देहरादून: उत्तराखंड हथकरघा एवं हस्तशिल्प विकास परिषद की ओर से दून के परेड मैदान में इस साल भी नेशनल हैंडलूम एक्सपो का आयोजन होने जा रहा है. इसमें देश के कई राज्यों के हथकरघा उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी. वहीं, शुक्रवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत इस नेशनल हैंडलूम एक्सपो का उद्घाटन करेंगे.
गौरतलब है कि इस नेशनल हैंडलूम एक्सपो में देश के अलग-अलग राज्यों के हथकरघा से जुड़े लगभग 160 स्टॉल्स लगाए जाएंगे. जिसमें साड़ियां, शॉल और सजावटी सामानों के स्टॉल्स शामिल होंगे. वहीं, इसमें प्रदेश के भी लगभग 50 हथकरघा उत्पादों के स्टॉल्स लगाए जा रहे हैं. जिनमें हाथों से तैयार किए गए ऊनी कपड़े और कालीन आदि के स्टाल्स शामिल रहेंगे.
पढ़ें-मिनी इंडिया का करना है दीदार तो पहुंचें मसूरी विंटर लाइन कार्निवल, हुआ शानदार आगाज
उद्योग निदेशक सुधीर नौटियाल ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि बीते 15 सालों से प्रदेश सरकार और विभाग की ओर से नेशनल हैंडलूम एक्सपो लगाया जा रहा है. इसके माध्यम से देश के हथकरघा और हस्तशिल्प कला से विभिन्न तरह के उत्पाद तैयार करने वाले कलाकारों को बाजार उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार से शुरू होने वाला ये नेशनल हैंडलूम एक्सपो 12 जनवरी तक चलेगा.