विकासनगर: हरीश रावत के फेसबुक पोस्ट से प्रदेश के सियासी गलियारों में सत्ता परिवर्तन की अटकलें तेज हो गई हैं. नेतृत्व परिवर्तन को लेकर सोशल मीडिया पर मचा घमासान भी सरकार और पार्टी को परेशान कर रहा है. वहीं इसे लेकर पार्टी और विपक्ष की ओर से अलग-अलग बयान सामने आ रहे हैं. विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने सोशल मीडिया पर चल रही बातों को अफवाह करार देते हुए कहा कि प्रदेश की त्रिवेंद्र सरकार चट्टान की तरह अटल है.
प्रदेश में अचानक गरमाई सियासत पर भाजपा विधायक विकासनगर के आवास पर काफी संख्या में जनप्रतिनिधियों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं की हलचल देखने को मिली. नेतृत्व परिवर्तन और सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं के बीच विधायक भी अलर्ट मोड पर दिखाई दिए. सोशल मीडिया पर नेतृत्व परिवर्तन को लेकर चर्चाओं का बाजार भी गरम दिखाई दे रहा है.
पढ़ें- मनेरी झील में बोटिंग का आगाज, जानिए कैसे मिलेगा युवतियों को रोजगार
विकासनगर से भाजपा विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने इन सभी अटकलों को बेबुनियाद बताया है. उन्होंने नेतृत्व परिवर्तन और सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं को सिरे से नकारा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की त्रिवेंद्र सरकार चट्टान की तरह स्थिर है. मुख्यमंत्री की डिनर डिप्लोमेसी को उन्होंने सामान्य प्रक्रिया बताया.