ETV Bharat / city

शादी के कार्ड में मेहमानों को दी ये सलाह, बना चर्चा का विषय

author img

By

Published : Nov 7, 2019, 8:23 PM IST

Updated : Nov 8, 2019, 7:19 PM IST

देहरादून के मोहकमपुर में शादी का एक अनोखा कार्ड देखने को मिला. जिसमें शादी में आने वाले मेहमानों को पर्यावरण बचाने और भोजन बर्बाद न करने का संदेश दिया है.

marriage card

देहरादून: अक्सर लोग शादी के कार्ड पर लिखवाते हैं मंत्र या शायरी या फिर कोई शुभ संदेश. लेकिन शादी का ये कार्ड जरा हटके है. इस कार्ड के जरिए वर ने शादी में आने वाले मेहमानों को पर्यावरण को बचाने और भोजन की बर्बादी न करने का संदेश दिया है.

बता दें कि ये अनोखा कार्ड देहरादून के मोहकमपुर निवासी आशीष नौटियाल की शादी का है. जिसमें पहला संदेश प्रकृति को लेकर है. कार्ड में 'हिमालय बचाओ, पॉलीथिन हटाओ' लिखकर अपील की है कि शादी में आने वाले सभी अतिथि प्रतिज्ञा लें कि वे दैनिक जीवन में प्लास्टिक का उपयोग नहीं करेंगे. इसके अलावा कार्ड में दूसरा संदेश भोजन को व्यर्थ न करने का है.

पढ़ें: बीसीसीआई उपाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार दून पहुंचे माहिम वर्मा, खिलाड़ियों को दी सौगात

आशीष नौटियाल ने कहा कि लोग शादियों व अन्य मौकों पर प्लास्टिक व पॉलीथिन का अत्याधिक उपयोग करते हैं. जोकि पर्यावरण के लिए खतरनाक है. आशीष ने कहा कि शादियों में लोग खाना भी बर्बाद करते हैं. ऐसे में उन्हें खाना न बर्बाद करने के लिए भी कार्ड में संदेश दिया गया है.

आशीष नौटियाल ने बताया कि उन्होंने शादी के लिए पांच सौ कार्ड छपवाएं हैं. एक परिवार में 5 से 10 लोग रहते हैं. ऐसे में उनकी एक छोटी सी कोशिश से 5 से 5000 लोगों तक यह संदेश जा सकता है.

देहरादून: अक्सर लोग शादी के कार्ड पर लिखवाते हैं मंत्र या शायरी या फिर कोई शुभ संदेश. लेकिन शादी का ये कार्ड जरा हटके है. इस कार्ड के जरिए वर ने शादी में आने वाले मेहमानों को पर्यावरण को बचाने और भोजन की बर्बादी न करने का संदेश दिया है.

बता दें कि ये अनोखा कार्ड देहरादून के मोहकमपुर निवासी आशीष नौटियाल की शादी का है. जिसमें पहला संदेश प्रकृति को लेकर है. कार्ड में 'हिमालय बचाओ, पॉलीथिन हटाओ' लिखकर अपील की है कि शादी में आने वाले सभी अतिथि प्रतिज्ञा लें कि वे दैनिक जीवन में प्लास्टिक का उपयोग नहीं करेंगे. इसके अलावा कार्ड में दूसरा संदेश भोजन को व्यर्थ न करने का है.

पढ़ें: बीसीसीआई उपाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार दून पहुंचे माहिम वर्मा, खिलाड़ियों को दी सौगात

आशीष नौटियाल ने कहा कि लोग शादियों व अन्य मौकों पर प्लास्टिक व पॉलीथिन का अत्याधिक उपयोग करते हैं. जोकि पर्यावरण के लिए खतरनाक है. आशीष ने कहा कि शादियों में लोग खाना भी बर्बाद करते हैं. ऐसे में उन्हें खाना न बर्बाद करने के लिए भी कार्ड में संदेश दिया गया है.

आशीष नौटियाल ने बताया कि उन्होंने शादी के लिए पांच सौ कार्ड छपवाएं हैं. एक परिवार में 5 से 10 लोग रहते हैं. ऐसे में उनकी एक छोटी सी कोशिश से 5 से 5000 लोगों तक यह संदेश जा सकता है.

Intro:अक्सर लोग शादी कार्ड पर मंत्र लिखवाते हैं या शायरी और शुभ संदेश भी लिखवाते हैं। लेकिन शादी का यह कार्ड जरा अलग हटके है। इस कार्ड में पर्यावरण को बचाने और भोजन की बर्बादी रोकने का संदेश छपा है।देहरादून के मोहकमपुर निवासी आशीष नौटियाल की शादी के इस कार्ड में अतिथियों को दो संदेश दिये गये हैं। पहला संदेश प्रकृति को लेकर है। इसमें अतिथियों को संदेश दिया गया है कि हिमालय बचाओ, पाॅलीथीन हटाओ। इसमें अपील की गई है कि शादी में आने वाले सभी अतिथि प्रतिज्ञा लें कि हम दैनिक जीवन में प्लास्टिक का उपयोग नहीं करेंगे। इसके अलावा कार्ड में दूसरा संदेश भोजन को लेकर है कि इसे व्यर्थ नहीं जाने देंगे।Body:आशीष नौटियाल का कहना है कि उन्हें महसूस हुआ कि लोग शादियों व अन्य मौकों पर प्लास्टिक व पाॅलीथीन का अत्याधिक उपयोग करते हैं। प्लास्टिक व पाॅलीथीन हमारे लिए खतरनाक हैं। इससे हिमालय ही नहीं जीवन भी खतरे में हैं। यदि हमको पर्यावरण का संरक्षण करना है और हिमालय को बचाना है तो प्लास्टिक व पाॅलीथीन का उपयोग बंद करना होगा। शादी के कार्ड में वह यही संदेश देना चाहते है  इसलिए उन्होंने कार्ड में यह प्रतिज्ञा प्रकाषित करवाई है। भले ही यह छोटी सी बात हो लेकिन इसका संदेश दूर तक जा रहा है कि प्लास्टिक का उपयोग रोकने के लिए हम सबकी जिम्मेदारी है।Conclusion:शादी के कार्ड में दूसरा संदेश भोजन को लेकर है कि हम सबको अपने-अपने स्तर से प्रयास करने होंगे कि हम इसे व्यर्थ नहीं जाने देंगे। भोजन को व्यर्थ करना भी कहीं न कहीं उन लोगों के जीवन का उपहास करना है जिन्हें एक वक्त का भोजन भी नसीब नहीं होता है। आशीष नौटियाल ने बताया कि उन्होंने शादी में पांच सौ कार्ड छपवाएं हैं। उनके मुताबिक एक परिवार में 5 से 10 लोग रहते हैं इस तरह उन्होंने कहा कि इस छोटी सी कोशिश से 5 से 5000 लोगों तक यह संदेश जा सकता है। वर आशीष नौटियाल की शादी के कार्ड पर छपे इन संदेशों को लोगों की खूब सराहना मिल रही है!
Last Updated : Nov 8, 2019, 7:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.