ETV Bharat / city

शपथ ग्रहण: मदन कौशिक भूले मर्यादा, प्रोटेम स्पीकर की पीठ पर मारा हाथ, अंसारी तो पढ़ ही नहीं पाए ! - सरबत करीम अंसारी नहीं पढ़ पाए शपथ

उत्तराखंड के नव निर्वाचित विधायकों के शपथ ग्रहण समारोह में हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ने ऐसी हरकत कर दी कि उन्हें डांट पड़ गई. उधर हरिद्वार जिले की ही मंगलौर विधानसभा सीट से जीते बसपा के हाजी सरबत करीम अंसारी तो दो-दो बार भी शपथ गलत पढ़ गए.

Madan Kaushik
शपथ ग्रहण समारोह
author img

By

Published : Mar 21, 2022, 1:17 PM IST

Updated : Mar 21, 2022, 4:56 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड के नव निर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण समारोह आज संपन्न हो गया है. प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत ने विधायकों को शपथ दिलाई. इस दौरान विधानसभा में अजीब नजारे भी दिखे. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और हरिद्वार से विधायक मदन कौशिक ने सदन की गरिमा का पालन नहीं किया. मदन कौशिक जब शपथ लेने जा रहे थे तो उन्होंने प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत की पीठ पर हाथ मारा.

ये देखकर बंशीधर भगत ने मदन कौशिक को तुरंत डांट लगाई. प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत ने मदन कौशिक से कहा- गरिमा का ध्यान रखो. प्रोटेम स्पीकर के ये कहने पर मदन कौशिक भी कुछ कहते सुने गए, लेकिन उन्होंने क्या कहा ये साफ सुनाई नहीं दिया.

मर्यादा भूले मदन

कौन हैं मदन कौशिक? : मदन कौशिक उत्तराखंड बीजेपी के अध्यक्ष हैं. वो लगातार पांचवीं बार हरिद्वार से विधायक बने हैं. इस बार उन्होंने कड़े मुकाबले में कांग्रेस के सतपाल ब्रह्मचारी को हराया है. हालांकि चुनाव परिणाम आने से पहले हरिद्वार जिले की कई सीटों से बीजेपी के प्रत्याशियों ने मदन कौशिक पर कई गंभीर आरोप भी लगाए थे.

ये भी पढ़िए: उत्तराखंड के नव निर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न, पढ़िए इस बार क्या रहा खास

वहीं सरबत करीम अंसारी ठीक से शपथ ही नहीं ले पाए. वो शपथ लेते समय कई बार लड़खड़ाए. निर्वहन को वो निर्वाचन बोल गए तो प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत ने उन्हें दोबारा शपथ दिलाई. हालांकि दूसरी बार भी वो शपथ ठीक से नहीं ले पाए. सरबत करीम अंसारी ये कहते हुए सुने गए कि कागज कटा हुआ है. इसके बाद प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत ने अंसारी को खुद बोलकर शपथ दिलाई. शपथ के आखिर में अंसारी ये कठिन है कहते हुए सुनाई दिए.

कौन हैं सरबत करीम अंसारी? : हाजी सरबत करीम अंसारी हरिद्वार जिले की मंगलौर सीट से विधायक बने हैं. अंसारी ने हॉट सीट रही मंगलौर विधानसभा सीट से कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव काजी निजामुद्दीन को चुनाव हराया.

देहरादून: उत्तराखंड के नव निर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण समारोह आज संपन्न हो गया है. प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत ने विधायकों को शपथ दिलाई. इस दौरान विधानसभा में अजीब नजारे भी दिखे. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और हरिद्वार से विधायक मदन कौशिक ने सदन की गरिमा का पालन नहीं किया. मदन कौशिक जब शपथ लेने जा रहे थे तो उन्होंने प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत की पीठ पर हाथ मारा.

ये देखकर बंशीधर भगत ने मदन कौशिक को तुरंत डांट लगाई. प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत ने मदन कौशिक से कहा- गरिमा का ध्यान रखो. प्रोटेम स्पीकर के ये कहने पर मदन कौशिक भी कुछ कहते सुने गए, लेकिन उन्होंने क्या कहा ये साफ सुनाई नहीं दिया.

मर्यादा भूले मदन

कौन हैं मदन कौशिक? : मदन कौशिक उत्तराखंड बीजेपी के अध्यक्ष हैं. वो लगातार पांचवीं बार हरिद्वार से विधायक बने हैं. इस बार उन्होंने कड़े मुकाबले में कांग्रेस के सतपाल ब्रह्मचारी को हराया है. हालांकि चुनाव परिणाम आने से पहले हरिद्वार जिले की कई सीटों से बीजेपी के प्रत्याशियों ने मदन कौशिक पर कई गंभीर आरोप भी लगाए थे.

ये भी पढ़िए: उत्तराखंड के नव निर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न, पढ़िए इस बार क्या रहा खास

वहीं सरबत करीम अंसारी ठीक से शपथ ही नहीं ले पाए. वो शपथ लेते समय कई बार लड़खड़ाए. निर्वहन को वो निर्वाचन बोल गए तो प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत ने उन्हें दोबारा शपथ दिलाई. हालांकि दूसरी बार भी वो शपथ ठीक से नहीं ले पाए. सरबत करीम अंसारी ये कहते हुए सुने गए कि कागज कटा हुआ है. इसके बाद प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत ने अंसारी को खुद बोलकर शपथ दिलाई. शपथ के आखिर में अंसारी ये कठिन है कहते हुए सुनाई दिए.

कौन हैं सरबत करीम अंसारी? : हाजी सरबत करीम अंसारी हरिद्वार जिले की मंगलौर सीट से विधायक बने हैं. अंसारी ने हॉट सीट रही मंगलौर विधानसभा सीट से कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव काजी निजामुद्दीन को चुनाव हराया.

Last Updated : Mar 21, 2022, 4:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.