देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना नमामि गंगे प्रोजेक्ट में करोड़ों रुपए का घोटाला होने का आरोप लगाया गया है. सुप्रीम कोर्ट के वकील अनुपम त्रिपाठी और उत्तरप्रदेश नव निर्माण सेना के अध्यक्ष अमित जानी का आरोप है कि पेयजल निगम के एमडी भजन सिंह ने नामामि गंगे और अन्य प्रोजेक्टों में 700 करोड़ रुपए का घोटाला किया है. साथ ही अपने बेटे को भी फायदा पहुंचने के लिए गैर कानूनी तरीके से टेंडर दिया है.
अनुपम त्रिपाठी और अमित जानी ने कहा कि भजन सिंह को पेयजल निगम के एमडी के पद पर तीन साल से ज्यादा रहने का अधिकार नहीं था. लेकिन 10 साल बाद भी भजन सिंह अपने पद पर जमे हुए हैं. इसके लिए हमने नैनीताल हाई कोर्ट में अर्जी दाखिल कर दी है.
पढ़ें: बीसीसीआई उपाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार दून पहुंचे माहिम वर्मा, खिलाड़ियों को दी सौगात
उत्तरप्रदेश नव निर्माण सेना के अध्यक्ष अमित जानी ने आरोप लगाते हुए कहा कि पेयजल निगम के एमडी भजन सिंह ने 700 करोड़ का नामामि गंगे प्रोजेक्ट में घोटाला किया गया है. साथ ही उन्होंने अपने चहेतों को गैर कानूनी तरीके से टेंडर दिए हैं. इसके अलावा नमामि गंगे में घपला कर उन रुपयों से अय्याशी और निजी यात्रा की है.
अमित ने कहा कि भजन सिंह ने 52 यात्रा दिल्ली की है और आरटीआई के अनुसार एक यात्रा पर एक लाख से ज्यादा खर्चा हुआ है. उन्होंने कहा कि इस मामले में वह भूख हड़ताल और अनशन करेंगे. साथ ही जरूरत पड़ने पर देश के सभी साधु संतों को हरिद्वार बुलाएंगे. अमित का कहना है कि जब तक वह भजन सिंह को जेल में नहीं पहुंचा देते तब तक वे चैन से नहीं बैठेंगे.