ETV Bharat / city

किट्टी में दंपति ने लोगों को लगाया करोड़ों का चूना, पीड़ितों ने एसएसपी से लगाई गुहार - kitty party fraud case in dehradun

देहरादून में किट्टी संचालक द्वारा लोगों को ठगे जाने का एक और मामला सामने आया है. जहां एक किट्टी संचालक दंपति सैकड़ों लोगों का करोड़ों रुपए लेकर फरार हो गए हैं. वहीं, पीड़ित लोगों ने अब एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है.

किट्टी संचालक को पकड़ने का मांग.
author img

By

Published : Oct 3, 2019, 9:02 PM IST

देहरादून: किट्टी संचालक द्वारा लोगों को ठगने का मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला बसंत नगर थाना क्षेत्र का है. जहां एक दंपति सैकड़ों लोगों से करोड़ों रुपए लेकर फरार हो गए हैं. जिसको लेकर कुछ पीड़ित लोग गुरुवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचे. इस दौरान एसएसपी को ज्ञापन सौंपकर आरोपी दंपति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

बता दें कि थाना बसंत नगर क्षेत्र में दीपक सहगल और पत्नी सिमरन ने तीन साल पहले किट्टी का संचालन शुरू किया था. जिसमें दीपक का जीजा विशाल और बहन ज्योति भी किट्टी संचालन में साथ दे रहे थे. किट्टी संचालकों ने लोगों को 1000 रुपए के हिसाब से 16 महीने बाद 1750 रुपए देने का आश्वासन दिया था. इसी बीच इस किट्टी से करीब 700 से 800 लोग जुड़ गए. लेकिन जब लोगों का समय पूरा हो गया तो लोगो ने किट्टी संचालक से अपने मुनाफे के रुपए वापिस मांगे. लेकिन किट्टी संचालक बहाने बनाने लगे और एक महीने पहले फरार हो गए.

पढ़ें: 15 अक्टूबर तक दूर की जाएंगी वोटर आईडी की त्रुटियां, अब तक 6.46 लाख ने किया आवेदन

वहीं, समाजसेवी टिंकल अरोड़ा ने कहा कि सिमरन व दीपक सहगल पति पत्नी हैं. देहरादून के जीएमएस रोड से लगभग हजारों लोगों के करोड़ों रुपए इकट्ठा कर गायब हो गए हैं. दीपक की बहन ज्योति और उसका पति विशाल भी किट्टी संचालन में शामिल था. जोकि एक महीने से गायब हैं. जिस कारण एसएसपी से मुलाकात कर इन लोगों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है.

देहरादून: किट्टी संचालक द्वारा लोगों को ठगने का मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला बसंत नगर थाना क्षेत्र का है. जहां एक दंपति सैकड़ों लोगों से करोड़ों रुपए लेकर फरार हो गए हैं. जिसको लेकर कुछ पीड़ित लोग गुरुवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचे. इस दौरान एसएसपी को ज्ञापन सौंपकर आरोपी दंपति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

बता दें कि थाना बसंत नगर क्षेत्र में दीपक सहगल और पत्नी सिमरन ने तीन साल पहले किट्टी का संचालन शुरू किया था. जिसमें दीपक का जीजा विशाल और बहन ज्योति भी किट्टी संचालन में साथ दे रहे थे. किट्टी संचालकों ने लोगों को 1000 रुपए के हिसाब से 16 महीने बाद 1750 रुपए देने का आश्वासन दिया था. इसी बीच इस किट्टी से करीब 700 से 800 लोग जुड़ गए. लेकिन जब लोगों का समय पूरा हो गया तो लोगो ने किट्टी संचालक से अपने मुनाफे के रुपए वापिस मांगे. लेकिन किट्टी संचालक बहाने बनाने लगे और एक महीने पहले फरार हो गए.

पढ़ें: 15 अक्टूबर तक दूर की जाएंगी वोटर आईडी की त्रुटियां, अब तक 6.46 लाख ने किया आवेदन

वहीं, समाजसेवी टिंकल अरोड़ा ने कहा कि सिमरन व दीपक सहगल पति पत्नी हैं. देहरादून के जीएमएस रोड से लगभग हजारों लोगों के करोड़ों रुपए इकट्ठा कर गायब हो गए हैं. दीपक की बहन ज्योति और उसका पति विशाल भी किट्टी संचालन में शामिल था. जोकि एक महीने से गायब हैं. जिस कारण एसएसपी से मुलाकात कर इन लोगों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है.

Intro:देहरादून में लगातार किट्टी संचालक द्वारा ठगने का मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है पर लोगों को चूना लगाकर किट्टी संचालक फरार हो रहे हैं!हाल ही में एक दंपत्ति ने सैकड़ों लोगों से करोड़ों रुपए इकट्ठा कर उनको चपत लगाने का काम किया है जिसको लेकर कुछ पीड़ित लोग आज एसएसपी कार्यालय पहुंचा और एसएसपी से मुलाकात कर दंपति पर कार्रवाई करने की मांग की है!
Body:थाना बसंत नगर क्षेत्र के अंतर्गत जीएमएस पर दीपक सहगल और पत्नी सिमरन शगल ने 3 साल पहले किट्टी का संचालन शुरू किया था जिसमे दीपक का जीजा विशाल और बहन ज्योति भी किट्टी संचालन में साथ दे रहे थे!किट्टी संचालक लोगो को 1000 रुपए के हिसाब से 16 महीने बाद 1750 रुपए देने का अस्वाशन दिया था इसी बीच दम्पत्ति संचालक करीब 700 से 800 लोग किट्टी से जुड़ गए थे लेकिन जब लोगो का किट्टी का समय पूरा हो गया तो लोगो ने किट्टी संचालक से अपने मुनाफे के रुपए वापिस मांगे लेकिन इस बीच तालमोटोल करने लगे,और एक महीने पहले किट्टी संचालक सभी फरार हो गए!जिसके चलते पीड़ितों ने थाना बंसत विहार थाने में तहरीर देकर किट्टी संचालको के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया!Conclusion:समाजसेवी टिंकल अरोड़ा ने बताया कि सिमरन वह दीपक सहगल पति पत्नी है देहरादून के जीएमएस रोड से लगभग हजारों लोगों के करोड़ रुपए इकट्ठा कर गायब हो गए थे जिन की बहन ज्योति और विशाल किट्टी का संचालन करते थे जो 1 महीने से गायब थे हम लोगों ने एसएसपी से मुलाकात कर इन लोगों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कार्रवाई करने की मांग की है!

बाइट-टिंकल अरोड़ा समाजसेवी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.