देहरादून: वन्य जीव और मानव संघर्ष की घटनाएं तो आपने कई बार देखी होगी, लेकिन आज जो तस्वीर सामने आई है वह काफी संवेदनशील है. गुलदार की मौत इतनी भयानक है कि वो वीडियो दिखाया नहीं जा सकता है. घटना यूपी बार्डर पर हरिद्वार-कोटद्वार मार्ग की है, जहां पर एक घायल गुलदार सड़क पर तड़पता रहा. घायल गुलदार अपनी जान बचाने के लिए यहां से वहां घूम भी रहा है. साथ ही भीड़ को खुद से दूर रखने की कोशिशों में दहाड़ भी मार रहा है. लेकिन मौके पर मौजूद लोग बचाने के बजाए मोबाइल से तस्वीरें लेने में लगे रहे.
पढ़ें-पार्षद अपहरण कांड: गाजियाबाद से दो आरोपी गिरफ्तार, एक अभी भी फरार
कोटद्वार-हरिद्वार मार्ग पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक घायल गुलदार सड़क पर आ गया. इस घायल गुलदार के पैर व मुंह से खून निकल रहा था. घायल हालत में गुलदार यहां से वहां सड़क पर भटकता रहा. देखते ही देखते घायल गुलदार को देखने के लिए मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. वहीं, कुछ पर बाद दर्द से तड़पते हुए गुलदार ने दम तोड़ दिया.
पढ़ें-पार्षद अपहरण कांड: गाजियाबाद से दो आरोपी गिरफ्तार, एक अभी भी फरार
प्रमुख वन संरक्षक जयराज ने बताया कि गुलदार किसी चीज से टकराकर घायल हो गया था. गुलदार को बहुत ज्यादा ही चोट लगी है. उसके मुंह और पैर से खून निकल रहा था. उन्होंने कहा इसमें किसी बड़ी गाड़ी से एक्सीडेंट होने से भी इंकार नहीं किया जा सकता है.