ETV Bharat / city

जिंदगी के लिए आखिरी सांस तक जद्दोजहद करता रहा गुलदार, दर्दनाक मौत

author img

By

Published : Jan 29, 2020, 9:20 PM IST

Updated : Jan 29, 2020, 10:02 PM IST

हरिद्वार-कोटद्वार मार्ग पर एक घायल गुलदार जिंदगी के लिए जद्दोजहद करता दिखा. इस दौरान गुलदार को देखने के लिए वहां लोगों की भीड़ भी जुट गई.

injured-galdar-died-on-haridwar-kotdwar-road
जिंदगी के लिए आखिरीदम तक जद्दोजहद करता रहा गुलदार

देहरादून: वन्य जीव और मानव संघर्ष की घटनाएं तो आपने कई बार देखी होगी, लेकिन आज जो तस्वीर सामने आई है वह काफी संवेदनशील है. गुलदार की मौत इतनी भयानक है कि वो वीडियो दिखाया नहीं जा सकता है. घटना यूपी बार्डर पर हरिद्वार-कोटद्वार मार्ग की है, जहां पर एक घायल गुलदार सड़क पर तड़पता रहा. घायल गुलदार अपनी जान बचाने के लिए यहां से वहां घूम भी रहा है. साथ ही भीड़ को खुद से दूर रखने की कोशिशों में दहाड़ भी मार रहा है. लेकिन मौके पर मौजूद लोग बचाने के बजाए मोबाइल से तस्वीरें लेने में लगे रहे.

जिंदगी के लिए आखिरीदम तक जद्दोजहद करता रहा गुलदार

पढ़ें-पार्षद अपहरण कांड: गाजियाबाद से दो आरोपी गिरफ्तार, एक अभी भी फरार

कोटद्वार-हरिद्वार मार्ग पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक घायल गुलदार सड़क पर आ गया. इस घायल गुलदार के पैर व मुंह से खून निकल रहा था. घायल हालत में गुलदार यहां से वहां सड़क पर भटकता रहा. देखते ही देखते घायल गुलदार को देखने के लिए मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. वहीं, कुछ पर बाद दर्द से तड़पते हुए गुलदार ने दम तोड़ दिया.

पढ़ें-पार्षद अपहरण कांड: गाजियाबाद से दो आरोपी गिरफ्तार, एक अभी भी फरार

प्रमुख वन संरक्षक जयराज ने बताया कि गुलदार किसी चीज से टकराकर घायल हो गया था. गुलदार को बहुत ज्यादा ही चोट लगी है. उसके मुंह और पैर से खून निकल रहा था. उन्होंने कहा इसमें किसी बड़ी गाड़ी से एक्सीडेंट होने से भी इंकार नहीं किया जा सकता है.

देहरादून: वन्य जीव और मानव संघर्ष की घटनाएं तो आपने कई बार देखी होगी, लेकिन आज जो तस्वीर सामने आई है वह काफी संवेदनशील है. गुलदार की मौत इतनी भयानक है कि वो वीडियो दिखाया नहीं जा सकता है. घटना यूपी बार्डर पर हरिद्वार-कोटद्वार मार्ग की है, जहां पर एक घायल गुलदार सड़क पर तड़पता रहा. घायल गुलदार अपनी जान बचाने के लिए यहां से वहां घूम भी रहा है. साथ ही भीड़ को खुद से दूर रखने की कोशिशों में दहाड़ भी मार रहा है. लेकिन मौके पर मौजूद लोग बचाने के बजाए मोबाइल से तस्वीरें लेने में लगे रहे.

जिंदगी के लिए आखिरीदम तक जद्दोजहद करता रहा गुलदार

पढ़ें-पार्षद अपहरण कांड: गाजियाबाद से दो आरोपी गिरफ्तार, एक अभी भी फरार

कोटद्वार-हरिद्वार मार्ग पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक घायल गुलदार सड़क पर आ गया. इस घायल गुलदार के पैर व मुंह से खून निकल रहा था. घायल हालत में गुलदार यहां से वहां सड़क पर भटकता रहा. देखते ही देखते घायल गुलदार को देखने के लिए मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. वहीं, कुछ पर बाद दर्द से तड़पते हुए गुलदार ने दम तोड़ दिया.

पढ़ें-पार्षद अपहरण कांड: गाजियाबाद से दो आरोपी गिरफ्तार, एक अभी भी फरार

प्रमुख वन संरक्षक जयराज ने बताया कि गुलदार किसी चीज से टकराकर घायल हो गया था. गुलदार को बहुत ज्यादा ही चोट लगी है. उसके मुंह और पैर से खून निकल रहा था. उन्होंने कहा इसमें किसी बड़ी गाड़ी से एक्सीडेंट होने से भी इंकार नहीं किया जा सकता है.

Intro:एक्सक्लुसिव स्टोरी....

नोट फीड ftp से भेजी गयी है..... 
uk_deh_04_guldar's_death_vis_7205803 


उत्तराखंड की सीमा पर तड़फ-तड़फ कर एक गुलदार की मौत का मामला सामने आया हैं। जी हां वन्य जीवों का मानव संघर्ष तो आपने अक्सर देखा होगा। लेकिन आज हम आपको दिखा रहे हैं घायल गुलदार की तड़फते हुए मौत होने का। दरअसल, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश बॉर्डर क्षेत्र के हरिद्वार कोटद्वार मार्ग पर उस वक्त लोगो मे अफ़रातफ़री मच गई। जब एक घायल गुलदार अपनी जान बचाने के लिए तेज दहाड़ लगा रहा था। लेकिन अंत में उस गुलदार की दहाड़ उसके मौत के साथ ही शांत हुई।  


Body:सड़क किनारे घायल हालात में तड़प रहा यह गुलदार लोगों के लिए उस वक्त तमाशा बन गया। जब तड़पते हुए गुलदार को किसी ने भी डरकर हॉस्पिटल पहुंचाने की कोशिस तक नही की। हालांकि कुछ समय बाद ही मौके पर उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश वन विभाग की टीम मौके पर पहुची। और गुलदार को इलाज के लिए ले जाने लगे। लेकिन कुछ ही देर बाद घायल गुलदार की दर्द से तड़पकर मौत हो गई। 


यह मामला आज सुबह 10 बजे का बताया जा रहा कि वही ज्यादा जानकारी देते हुए प्रमुख वन संरक्षक जयराज ने बताया कि गुलदार एक वहां से टकराकर घायल हो गया था। हालांकि पास में एक बाइक भी खड़ी है लेकिन कहना मुश्किल है कि गुलदार बाइक के ही टकराने की वजह से घायल हुआ है। क्योंकि बाइक से इतना घायल होने सम्भव नही लग रहा हैं। क्योकि गुलदार को बहुत ज्यादा ही चोट लगी है। यही नहीं उसके मुँह से खून भी आ रहा है लेकिन वो भागने की कोशिस कर रहा है लेकिन चल नहीं पा रहा है। और अंत में वही थक हार कर शांत हो जाता है। हलाकि इस घटना में किसी बड़ी गाड़ी से एक्सीडेंट होने को भी इंकार नही किया जा सकता हैं।

बाइट - जयराज, प्रमुख वन संरक्षक, उत्तराखंड




Conclusion:
Last Updated : Jan 29, 2020, 10:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.