देहरादूनः उत्तराखंड विधानसभा में बजट सत्र की 8वें दिन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया. वहीं बजट सत्र में रुड़की शराबकांड का मामला जमकर उछला. विपक्ष ने इस दौरान सरकार पर जमकर हमला बोला. इस मामले में प्रदेश की भाजपा सरकार ने कार्रवाई की था लेकिन विपक्ष ने इसे नाकाफी बताया.
वहीं नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा कि सरकार ने इस मामले में विपक्ष को विश्वास में नहीं लिया. उन्होंने कहा कि सदन के भीतर मर्यादा और परंपरा का ध्यान नहीं रखा जा रहा है.
दूसरी ओर हरिद्वार में जहरीली शराब के बाद हुई मौतों को लेकर विधानसभा अध्यक्ष द्वारा गठित समिति ने सदन में अपनी रिपोर्ट रखी है. समिति के अध्य्क्ष खजान दास ने रिपोर्ट पेश की. बता दें कि रुड़की जहरीली शराब मामले में मरने वालों की संख्या अब तक 40 पहुंच चुकी है. विपक्ष इस मामले पर लगातार सरकार पर हमलावर है.