ETV Bharat / city

रोडवेज कार्यशाला की जमीन हस्तांतरण पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक, रोडवेज कर्मचारियों ने ली राहत की सांस - ban on transfer of roadways workshop land

नैनीताल हाईकोर्ट ने हरिद्वार रोड कार्यशाला की भूमि जो स्मार्ट सिटी परियोजना में राज्य सरकार द्वारा हस्तांतरित कर दी और उस पर रोक लगा दी है. साथ ही कोर्ट ने परिवहन कर्मचारी और राज्य सरकार के बीच चल रहे विवाद के कारण इस जमीन को यथास्थित रखने के आदेश भी दिए हैं.

high-court-ban-ban-on-transfer-of-roadways-workshop-land
मीन हस्तांतरण पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक
author img

By

Published : Jan 9, 2020, 11:51 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड परिवहन निगम के देहरादून-हरिद्वार रोड स्थित कार्यशाला भूमि को लेकर राज्य सरकार और परिवहन कर्मियों के बीच चल रही खींचतान मामले में गुरुवार नैनीताल हाईकोर्ट से रोडवेज कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर आई. हाईकोर्ट ने इस जमीन के हस्तांतरण पर रोक लगा दी है. बता दें लंबे समय से परिवहन विभाग के कर्मचारी इस भूमि को लेकर आंदोलित थे.

high-court-ban-ban-on-transfer-of-roadways-workshop-land
जमीन हस्तांतरण पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक.

उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया गया कि नैनीताल हाईकोर्ट ने हरिद्वार रोड कार्यशाला की भूमि जो स्मार्ट सिटी परियोजना में राज्य सरकार द्वारा हस्तांतरित कर दी गई थी उस पर रोक लगा दी है. साथ ही कोर्ट ने परिवहन कर्मचारी और राज्य सरकार के बीच चल रहे विवाद के कारण इस जमीन को यथास्थित रखने के आदेश भी दिए हैं.

आंदोलन की राह पर कर्मचारी.

पढ़ें-भारी बर्फबारी ने लगाई उत्तराखंड की रफ्तार पर ब्रेक, कई इलाकों में टूटा रिकॉर्ड

दरअसल, देहरादून-हरिद्वार रोड पर स्थित परिवहन निगम कार्यशाला की बेशकीमती जमीन को पिछले दिनों राज्य सरकार ने स्मार्ट सिटी लिमिटेड को ट्रांसफर कर दी थी. जिसके बाद परिवहन निगम के कर्मचारी लगातार धरना प्रदर्शन कर आंदोलित थे. ऐसे में हाईकोर्ट के आदेश के बाद कर्मचारियों ने राहत की सांस ली है.

पढ़ें-बर्फ की सफेद चादर से ढकी सरोवर नगरी, रास्ते बंद

उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन के मुताबिक, हाईकोर्ट ने उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की परिसंपत्ति बंटवारे मामले में केंद्र सरकार को आदेशित करते हुए उनकी निगरानी में दोनों राज्य के बंटवारे का शीघ्र निर्णय करवाने के भी आदेश दिए हैं. इसके अलावा उत्तराखंड सरकार पर परिवहन निगम के 66 करोड़ के बकाया भुगतान के लिए भी आदेशित किया है.

देहरादून: उत्तराखंड परिवहन निगम के देहरादून-हरिद्वार रोड स्थित कार्यशाला भूमि को लेकर राज्य सरकार और परिवहन कर्मियों के बीच चल रही खींचतान मामले में गुरुवार नैनीताल हाईकोर्ट से रोडवेज कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर आई. हाईकोर्ट ने इस जमीन के हस्तांतरण पर रोक लगा दी है. बता दें लंबे समय से परिवहन विभाग के कर्मचारी इस भूमि को लेकर आंदोलित थे.

high-court-ban-ban-on-transfer-of-roadways-workshop-land
जमीन हस्तांतरण पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक.

उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया गया कि नैनीताल हाईकोर्ट ने हरिद्वार रोड कार्यशाला की भूमि जो स्मार्ट सिटी परियोजना में राज्य सरकार द्वारा हस्तांतरित कर दी गई थी उस पर रोक लगा दी है. साथ ही कोर्ट ने परिवहन कर्मचारी और राज्य सरकार के बीच चल रहे विवाद के कारण इस जमीन को यथास्थित रखने के आदेश भी दिए हैं.

आंदोलन की राह पर कर्मचारी.

पढ़ें-भारी बर्फबारी ने लगाई उत्तराखंड की रफ्तार पर ब्रेक, कई इलाकों में टूटा रिकॉर्ड

दरअसल, देहरादून-हरिद्वार रोड पर स्थित परिवहन निगम कार्यशाला की बेशकीमती जमीन को पिछले दिनों राज्य सरकार ने स्मार्ट सिटी लिमिटेड को ट्रांसफर कर दी थी. जिसके बाद परिवहन निगम के कर्मचारी लगातार धरना प्रदर्शन कर आंदोलित थे. ऐसे में हाईकोर्ट के आदेश के बाद कर्मचारियों ने राहत की सांस ली है.

पढ़ें-बर्फ की सफेद चादर से ढकी सरोवर नगरी, रास्ते बंद

उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन के मुताबिक, हाईकोर्ट ने उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की परिसंपत्ति बंटवारे मामले में केंद्र सरकार को आदेशित करते हुए उनकी निगरानी में दोनों राज्य के बंटवारे का शीघ्र निर्णय करवाने के भी आदेश दिए हैं. इसके अलावा उत्तराखंड सरकार पर परिवहन निगम के 66 करोड़ के बकाया भुगतान के लिए भी आदेशित किया है.

Intro:summary-रोड़वेज कार्यशाला की भूमि- स्मार्ट सिटी को स्थानतरण मामलें में हाइकोर्ट ने लगाई रोक, लंबे समय से परिवहन कर्मचारी है कार्यशाला की भूमि को लेकर आंदोलित, राज्य सरकार ने स्मार्ट सिटी के तहत रोडवेज कार्यशाला की भूमि को स्मार्ट सिटी में किया था स्थान तरित।


उत्तराखंड परिवहन निगम के देहरादून -हरिद्वार रोड स्थित कार्यशाला भूमि को लेकर राज्य सरकार और परिवहन कर्मियों के बीच चल रही खींचतान मामले में गुरुवार नैनीताल हाईकोर्ट से रोडवेज कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर आई। उत्तराखंड सरकार द्वारा हरिद्वार रोड स्थित परिवहन निगम की कार्यशाला भूमि को पिछले दिनों स्मार्ट सिटी परियोजना में हस्तांतरित करने वाले फ़ैसले पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है।




Body:उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन द्वारा इस मामले में जानकारी देते हुए बताया गया कि नैनीताल हाईकोर्ट द्वारा हरिद्वार रोड कार्यशाला भूमि जो स्मार्ट सिटी परियोजना में राज्य सरकार द्वारा हस्तांतरित कर दी गई थी उसके स्थान तरण को हाई कोर्ट द्वारा तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है साथ ही कोर्ट द्वारा परिवहन कर्मचारी और राज्य सरकार के बीच चल रहे विवाद के चलते यह भूमि यथास्थिति रखने के आदेश भी दिए गए हैं। ऐसे में कोर्ट के इस आदेश से उत्तराखंड परिवहन निगम कर्मचारियों को बड़ी राहत मिली है। दरसल देहरादून हरिद्वार रोड में स्थित परिवहन निगम कार्यशाला की बेशकीमती जमीन को पिछले दिनों राज्य सरकार द्वारा स्मार्ट सिटी लिमिटेड को ट्रांसफर करने के बाद परिवहन निगम के कर्मचारी लगातार धरना प्रदर्शन देकर आंदोलित है। ऐसे में हाई कोर्ट द्वारा इस मामले में रोक लगाने के साथ ही यथास्थिति बनाने की आदेश कहीं ना कहीं परिवहन निगम कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर है।





Conclusion:वही उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन के मुताबिक देहरादून स्थित परिवहन निगम की कार्यशाला भूमि पर यथास्थिति बनाने के आदेश के साथ-साथ हाईकोर्ट ने उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की परिसंपत्ति बंटवारे मामले में केंद्र सरकार को आदेशित करते हुए उनकी निगरानी में दोनों राज्य के बंटवारे का शीघ्र निर्णय करवाने के भी आदेश दिए हैं। इसके अलावा उत्तराखंड सरकार पर परिवहन निगम के 66 करोड़ पर बकाया भुगतान के लिए भी 11 फरवरी 2020 को को पुनः निर्णय देने के लिए आदेशित किया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.