ETV Bharat / city

कांग्रेस हाईकमान से मिले हरीश रावत, बोले- चुनाव कैंपेन को लीड करूंगा, सब मिलकर करेंगे काम - उत्तराखंड कांग्रेस की कैंपेन कमेटी

दो दिन पहले ही हरीश रावत का ट्वीट आया था. ट्वीट से मचे बवाल के बाद आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत दिल्ली में पार्टी हाईकमान से मिले. हरीश रावत का कहना है कि वो उत्तराखंड कांग्रेस का चुनाव कैंपेन लीड करेंगे. मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला बाद में हाईकमान करेगा. सभी लोग मिलजुलकर पार्टी के लिए काम करेंगे.

Congress High Command
हरीश रावत समाचार
author img

By

Published : Dec 24, 2021, 3:25 PM IST

Updated : Dec 24, 2021, 6:17 PM IST

दिल्ली/देहरादून: हरीश रावत ने दो दिन पहले ट्वीट करके बवाल मचा दिया था. उत्तराखंड से लेकर दिल्ली तक उनके ट्वीट से हिल गई थी. इसके बाद हाईकमान ने उन्हें और उत्तराखंड की कांग्रेस लीडरशिप को दिल्ली तलब किया था. आज हरीश रावत और राज्य कांग्रेस लीडरशिप की हाईकमान से मुलाकात हुई.

उत्साहित नजर आए हरीश रावत: हरीश रावत मुलाकात के बाद उत्साहित नजर आए. साफ लग रहा था कि वो हाईकमान से अपने लिए पावर लेकर आए हैं. उन्होंने कहा कि मैं चुनाव का फेस मैं रहूंगा. हरीश रावत विधानसभा चुनाव 2022 में उत्तराखंड कांग्रेस की कैंपेन कमेटी के चेयरमैन हैं. हरीश रावत ने कहा कि वो चुनाव कैंपेन को लीड करेंगे.

कांग्रेस हाईकमान से मिले हरीश रावत

ये भी पढ़ें: Harish Rawat time to rest tweet : पूर्व सीएम के खिलाफ देवेंद्र यादव की साजिश या बगावत की तैयारी

बीजेपी की गलतफहमी को दूर कर देंगे: हरीश रावत से जब ये पूछा गया कि बीजेपी उनको फायदा होने की बात कह रही है. इस पर हरीश रावत ने अपने चिर परिचित अंदाज में कहा कि बीजेपी की गलतफहमी को दूर कर दिया जाएगा. उन्होंने ये भी कहा कि हरीश रावत के हर कदम से बीजेपी को ही नुकसान होता है.

uttarakhand congress
कांग्रेस आलाकमान से मुलाकात के बाद कांग्रेसी खेमा.

कांग्रेस अध्यक्ष के पास रहता है विशेषाधिकार: हालांकि हरीश रावत को उनकी मांग के बाद भी अभी तक मुख्यमंत्री का फेस घोषित नहीं किया गया है. हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस में अध्यक्ष के पाक एक विशेषाधिकार रहता है. चुनाव के बाद विधानमंडल दल की बैठक होती है. उस बैठक में दल का नेता कौन होगा, विधायक चुनते हैं. हम कांग्रेस की इस प्रक्रिया को प्यार और पसंद करते हैं.

uttarakhand congress
उत्तराखंड कांग्रेस के दिग्गजों ने की आलाकमान से बातचीत.

हरीश रावत ने कहा कि चुनाव प्रचार समिति के मुखिया के रूप में मैं कैंपेन को लीड करूंगा. सब लोग उस काम में सहयोग देंगे. हरीश रावत से जब पूछा गया कि क्या उनकी नाराजगी दूर हो गई है. इसके जवाब में उन्होंने फिर से वो गाना गुनगुनाया कि...कदम-कदम बढ़ाए जा...

ये भी पढ़ें: हरीश रावत समर्थकों ने प्रदेश महामंत्री राजेंद्र शाह को पीटा, उत्तराखंड मुख्यालय में हुई घटना

जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि अब आप संन्यास तो नहीं लेंगे. इस पर हरीश रावत ने फिर से वही गाना गुनगुनाया. हरीश रावत ने कहा कि मैं संन्यास नहीं ले रहा हूं.

दिल्ली/देहरादून: हरीश रावत ने दो दिन पहले ट्वीट करके बवाल मचा दिया था. उत्तराखंड से लेकर दिल्ली तक उनके ट्वीट से हिल गई थी. इसके बाद हाईकमान ने उन्हें और उत्तराखंड की कांग्रेस लीडरशिप को दिल्ली तलब किया था. आज हरीश रावत और राज्य कांग्रेस लीडरशिप की हाईकमान से मुलाकात हुई.

उत्साहित नजर आए हरीश रावत: हरीश रावत मुलाकात के बाद उत्साहित नजर आए. साफ लग रहा था कि वो हाईकमान से अपने लिए पावर लेकर आए हैं. उन्होंने कहा कि मैं चुनाव का फेस मैं रहूंगा. हरीश रावत विधानसभा चुनाव 2022 में उत्तराखंड कांग्रेस की कैंपेन कमेटी के चेयरमैन हैं. हरीश रावत ने कहा कि वो चुनाव कैंपेन को लीड करेंगे.

कांग्रेस हाईकमान से मिले हरीश रावत

ये भी पढ़ें: Harish Rawat time to rest tweet : पूर्व सीएम के खिलाफ देवेंद्र यादव की साजिश या बगावत की तैयारी

बीजेपी की गलतफहमी को दूर कर देंगे: हरीश रावत से जब ये पूछा गया कि बीजेपी उनको फायदा होने की बात कह रही है. इस पर हरीश रावत ने अपने चिर परिचित अंदाज में कहा कि बीजेपी की गलतफहमी को दूर कर दिया जाएगा. उन्होंने ये भी कहा कि हरीश रावत के हर कदम से बीजेपी को ही नुकसान होता है.

uttarakhand congress
कांग्रेस आलाकमान से मुलाकात के बाद कांग्रेसी खेमा.

कांग्रेस अध्यक्ष के पास रहता है विशेषाधिकार: हालांकि हरीश रावत को उनकी मांग के बाद भी अभी तक मुख्यमंत्री का फेस घोषित नहीं किया गया है. हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस में अध्यक्ष के पाक एक विशेषाधिकार रहता है. चुनाव के बाद विधानमंडल दल की बैठक होती है. उस बैठक में दल का नेता कौन होगा, विधायक चुनते हैं. हम कांग्रेस की इस प्रक्रिया को प्यार और पसंद करते हैं.

uttarakhand congress
उत्तराखंड कांग्रेस के दिग्गजों ने की आलाकमान से बातचीत.

हरीश रावत ने कहा कि चुनाव प्रचार समिति के मुखिया के रूप में मैं कैंपेन को लीड करूंगा. सब लोग उस काम में सहयोग देंगे. हरीश रावत से जब पूछा गया कि क्या उनकी नाराजगी दूर हो गई है. इसके जवाब में उन्होंने फिर से वो गाना गुनगुनाया कि...कदम-कदम बढ़ाए जा...

ये भी पढ़ें: हरीश रावत समर्थकों ने प्रदेश महामंत्री राजेंद्र शाह को पीटा, उत्तराखंड मुख्यालय में हुई घटना

जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि अब आप संन्यास तो नहीं लेंगे. इस पर हरीश रावत ने फिर से वही गाना गुनगुनाया. हरीश रावत ने कहा कि मैं संन्यास नहीं ले रहा हूं.

Last Updated : Dec 24, 2021, 6:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.