देहरादून: पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत ने पंजाब के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू का बचाव करते हुए प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है. वहीं, हरीश रावत ने PM मोदी के नवाज शरीफ से गले मिलने की फोटो को सोशल मीडिया में शेयर करते हुए सिद्धू का बचाव किया है.
दरअसल, सिद्धू की पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और पाक सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा से दोस्ती को लेकर भाजपा सवाल उठा रही है. ऐसे में हरीश रावत ने भाजपा के प्रांतीय और केंद्रीय नेतृत्व से सवाल उठाते हुए कहा कि आज नवजोत सिंह सिद्धू की इमरान खान से दोस्ती खल रही है क्योंकि नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस में हैं लेकिन जब सिद्धू भाजपा के सांसद हुआ करते थे, तब भाजपा उनको पंजाब में अपना खेवनहार मानती थी. उस समय तो सिद्धू की पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से और प्रगाढ़ मित्रता थी.
वहीं, हरदा ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी जी यदि नवाज शरीफ के गले में लगते हैं और उनके घर पर जाकर बिरयानी खाते हैं तो उसमें देश का काम है. यदि कोई व्यक्ति अपने धार्मिक तीर्थ स्थल करतारपुर साहिब के रास्ते खोलने के लिए धन्यवाद देते हुए एक-दूसरे के गले लगते हैं और वो पंजाब प्रांत जो पाकिस्तान आर्मी के जनरल है उनके गले मिलते हैं तो इसमें देशद्रोह? भाजपा का यह दोहरा मापदंड कैसा, भाजपा को इस को समझना चाहिए.
पढ़ें- मिशन 2022: सरकार पर विपक्ष का डबल वार, महंगाई और बेरोजगारी पर धामी सरकार की घेराबंदी
दरअसल, हरदा ने नवजोत सिंह सिद्धू का बचाव करते हुए सोशल मीडिया पर बीजेपी के प्रांतीय और केंद्रीय नेतृत्व से सवाल उठाए हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ नवाज शरीफ से गले लगने की फोटो भी शेयर की है और अपने तरीके से भाजपा के सवालों का जवाब दिया है.