देहरादून: क्या आप जानते हैं कि आपके गंदे हाथ आपको कई तरह की बीमारियों का शिकार बना सकते हैं ? हाथों में कई तरह की अनदेखी गंदगी छुपी होती है, जो कि कई बीमारियों का कारण बनती है. यही कारण है कि लोगों को हाथों की धुलाई के प्रति जागरुक करने के मकसद से विश्वभर में हर 15 अक्टूबर को हाथ धुलाई दिवस (Global Hand Washing day) मनाया जाता है. जिससे लोगों को हाथ धोने और साफ-सफाई के प्रति जागरुक किया जाता है.
दरअसल यह स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता का ही एक हिस्सा है. क्योंकि हाथ की धुलाई से बीमारियों से बचा जा सकता है और बेहतर स्वास्थ्य की ओर एक कदम बढ़ाया जा सकता है. हर व्यक्ति को स्वास्थ्य के प्रति इन छोटी-छोटी बातों के प्रति सजग होना चाहिए, ताकि हम एक स्वास्थ समाज का निर्माण कर सकें. हाथों की गंदगी से फैलने वाली बीमारियों के विषय में ईटीवी भारत ने दून अस्पताल के चिकित्सक डॉ. पुनीत त्यागी से बात की. उन्होंने बताया कि मानव शरीर में हाथों से ही सबसे अधिक कीटाणु प्रवेश करते हैं.
पढ़ें-कॉर्बेट का नैसर्गिक सौन्दर्य खींच लाया था PM और बेयर ग्रिल्स को यहां, इस बार ये होगा खास
उन्होंने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति गंदे हाथों से खाना खाता है तो वह टाइफाइड, कोलेरा जैसे कई रोगों का शिकार हो सकता है. इसलिए हर व्यक्ति को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि किसी भी खाद्य पदार्थ का सेवन करने से पहले हाथों को साबुन या फिर डिटॉल से धो लिया जाए.
पढ़ें-तीर्थनगरी में एक बार फिर दिखी गजराज की धमक, एम्स गेट पर दिखा विशालकाय हाथी
वहीं इन दोनों बाजारों में उपलब्ध तरह-तरह के हैंड सेनिटाइजरों के संबंध में डॉ. पुनीत बताते हैं कि यदि कोई व्यक्ति किसी ऐसी जगह पर होता है जहां पानी और साबुन की उपलब्धता नहीं है तो वहां हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल किया जा सकता है. डॉ. पुनीत कहते हैं कि लोगों को जहां तक हो सके अपने हाथों को साफ करने के लिए किसी अच्छे मेडिकेटिड साबुन का ही इस्तेमाल करना चाहिए, क्योंकि कई बार हैंड सैनिटाइजर के ज्यादा इस्तेमाल से कई तरह की एलर्जी भी हो सकती है.
'Global hand washing day' को लेकर जब स्कूली बच्चों से बात की गई को वो भी हाथों की धुलाई को लेकर काफी जागरुक नजर आएं.
कहां से आती है हाथों में गंदगी
- जिस मोबाइल फोन को आप अपने हाथों में लिए घूमते हैं, उस मोबाइल फोन में कई कीटाणु मौजूद होते हैं. इसलिए मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने के बाद जब कभी आप खाना खाएं तो अपने हाथों को साबुन से जरूर धोएं.
- किसी से हाथ मिलाने के बाद अपने हाथ धोना बिल्कुल न भूलें, क्योंकि हाथ मिलाते समय उस व्यक्ति के हाथों में मौजूद कीटाणु आपके हाथ में आ सकते हैं.
- अगर आप किसी ऑफिस में काम करते हैं या स्कूल, कॉलेज में पढ़ते हैं तो अपने घर पहुंचकर कुछ भी खाने से पहले हाथ जरूर धोएं. इस बात की पूरी संभावना रहती है है कि जिस टेबल पर आप बैठते हों उस टेबल पर कई कीटाणु मौजूद हों.