ETV Bharat / city

गैलेक्सी कंपनी का मालिक रोहित कुमार गिरफ्तार, पाकिस्तान बॉर्डर से साइबर ठगी में पकड़ा गया - अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फाइनेंशियल धोखाधड़ी

गैलेक्सी कंपनी का मालिक रोहित कुमार गिरफ्तार कर लिया गया है. उत्तराखंड एसटीएफ ने गैलेक्सी कंपनी के मालिक रोहित कुमार को पंजाब में पाकिस्तान बॉर्डर के पास से गिरफ्तार किया है. रोहित कुमार पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फाइनेंशियल धोखाधड़ी करने वाला गिरोह चलाने का आरोप है. साइबर ठगी गिरोह के तार हांगकांग और कंबोडिया तक जुड़े बताए जा रहे हैं.

Rohit Kumar arrested
रोहित कुमार गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 17, 2022, 10:24 AM IST

Updated : Jan 17, 2022, 3:27 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड एसटीएफ ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फाइनेंशियल धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. गिरोह के मास्टरमाइंड को पाकिस्तान बॉर्डर के पास से गिरफ्तार किया है. जहां से गिरफ्तारी हुई है वो जगह पंजाब के फरीदकोट के पास पाकिस्तान बॉर्डर से सिर्फ 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.

पंजाब के फरीदकोट के पास हुई गिरफ्तारी: रविवार देर रात STF ने गैलेक्सी कंपनी के मालिक रोहित कुमार को गिरफ्तार किया है. रोहित कुमार के पास से बड़ी संख्या में डेबिट कार्ड, मोबाइल फोन और दस्तावेज बरामद हुए हैं. गैलेक्सी कंपनी के मालिक रोहित कुमार पर फर्जी वेबसाइट के जरिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फाइनेंशियल साइबर फ्रॉड करने का आरोप है.

साइबर ठग गिरफ्तार

विदेशों से जुड़े हैं रोहित कुमार के तार: उत्तराखंड एसटीएफ गैलेक्सी कंपनी के मालिक रोहित कुमार को गिरफ्तार करने के बाद फरीदकोट से देहरादून लाकर पूछताछ कर रही है. एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक एक बार फिर उत्तराखंड एसटीएफ और साइबर पुलिस ने विदेशी नागरिक द्वारा भारत में नए तरीके से चलाए जा रहे साइबर फ्रॉड का खुलासा किया है. फिलहाल गैलेक्सी कंपनी के मालिक रोहित कुमार के विदेशों से जुड़े नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटाकर आगे की कार्रवाई जारी है.
फर्जी वेबसाइट से साइबर फ्रॉड के तार हांगकांग और कंबोडिया से जुड़े: STF की प्रारंभिक जांच पड़ताल के अनुसार पाकिस्तान के बॉर्डर एरिया फरीदकोट से गिरफ्तार किए गए अंतरराष्ट्रीय फाइनेंशियल फ्रॉड साइबर सरगना रोहित कुमार के तार हांगकांग और कंबोडिया में सक्रिय साइबर अपराधियों से जुड़े हैं.

ये भी पढ़ें: पावर बैंक एप फ्रॉड: देशभर से गिरफ्तार 7 अपराधियों को B वारंट में उत्तराखंड लाएगी एसटीएफ

गैलेक्सी कंपनी के मालिक रोहित कुमार द्वारा पिछले दिनों देहरादून निवासी युक्ति से फर्जी वेबसाइट के जरिए सोना, मसाला, शराब आदि खरीद बिक्री में भारी मुनाफा दिलाने के लालच में 15 लाख रुपए की ठगी को अंजाम दिया गया था. उत्तराखंड में इन दिनों साइबर क्राइम के मामले बढ़ते जा रहे हैं. हालांकि एसटीएफ उसी रफ्तार से मामलों का खुलासा भी कर रही है.

ऐसे करता था ठगी: इस गिरोह के कई बैंक खाते पाए गए हैं. दो बैंकों में जिनमें 45 लाख और एक में पौने दो करोड़ की ट्रांजैक्शन सामने आई है. STF के शिकंजे में आया साइबर ठग क्रिप्टोकरेंसी के माध्यम से करीब दो करोड़ रुपये से अधिक की रकम हांगकांग और कंबोडिया भेज चुके हैं.

मोटे मुनाफे का लालच: किस्तान बॉर्डर फरीदपुर से गिरफ्तार साइबर अभियुक्त राहुल कुमार हांगकांग और कंबोडिया निवासी सहअभियुक्त के साथ मिलकर ऑनलाइन ट्रैडिग कंपनी GLC प्राईवेट लिमिटेड कंपनी की फर्जी साइट https://www.cjcmarkets.site/invite/esxt बनाकर बनाकर देशभर में मोटा मुनाफा का लालच देकर लोगों को ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर ठगने थे. साइबर अपराधी अपनी फर्जी ऑनलाइन वेबसाइट GLC कंपनी में शेयर मार्केट की तर्ज पर सोना, पान मसाला, शराब जैसी वस्तुओं में इन्वेस्टमेंट कर चंद दिनों में मुनाफा दोगना होने का लालच देते थे. धोखाधड़ी से प्राप्त लाखों की धनराशि में से कुछ रकम एटीएम मशीनों के माध्यम और कुछ रुपया Binance Wallet के माध्यम से USDT Currency में जमा कराते थे.

देहरादून: उत्तराखंड एसटीएफ ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फाइनेंशियल धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. गिरोह के मास्टरमाइंड को पाकिस्तान बॉर्डर के पास से गिरफ्तार किया है. जहां से गिरफ्तारी हुई है वो जगह पंजाब के फरीदकोट के पास पाकिस्तान बॉर्डर से सिर्फ 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.

पंजाब के फरीदकोट के पास हुई गिरफ्तारी: रविवार देर रात STF ने गैलेक्सी कंपनी के मालिक रोहित कुमार को गिरफ्तार किया है. रोहित कुमार के पास से बड़ी संख्या में डेबिट कार्ड, मोबाइल फोन और दस्तावेज बरामद हुए हैं. गैलेक्सी कंपनी के मालिक रोहित कुमार पर फर्जी वेबसाइट के जरिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फाइनेंशियल साइबर फ्रॉड करने का आरोप है.

साइबर ठग गिरफ्तार

विदेशों से जुड़े हैं रोहित कुमार के तार: उत्तराखंड एसटीएफ गैलेक्सी कंपनी के मालिक रोहित कुमार को गिरफ्तार करने के बाद फरीदकोट से देहरादून लाकर पूछताछ कर रही है. एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक एक बार फिर उत्तराखंड एसटीएफ और साइबर पुलिस ने विदेशी नागरिक द्वारा भारत में नए तरीके से चलाए जा रहे साइबर फ्रॉड का खुलासा किया है. फिलहाल गैलेक्सी कंपनी के मालिक रोहित कुमार के विदेशों से जुड़े नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटाकर आगे की कार्रवाई जारी है.
फर्जी वेबसाइट से साइबर फ्रॉड के तार हांगकांग और कंबोडिया से जुड़े: STF की प्रारंभिक जांच पड़ताल के अनुसार पाकिस्तान के बॉर्डर एरिया फरीदकोट से गिरफ्तार किए गए अंतरराष्ट्रीय फाइनेंशियल फ्रॉड साइबर सरगना रोहित कुमार के तार हांगकांग और कंबोडिया में सक्रिय साइबर अपराधियों से जुड़े हैं.

ये भी पढ़ें: पावर बैंक एप फ्रॉड: देशभर से गिरफ्तार 7 अपराधियों को B वारंट में उत्तराखंड लाएगी एसटीएफ

गैलेक्सी कंपनी के मालिक रोहित कुमार द्वारा पिछले दिनों देहरादून निवासी युक्ति से फर्जी वेबसाइट के जरिए सोना, मसाला, शराब आदि खरीद बिक्री में भारी मुनाफा दिलाने के लालच में 15 लाख रुपए की ठगी को अंजाम दिया गया था. उत्तराखंड में इन दिनों साइबर क्राइम के मामले बढ़ते जा रहे हैं. हालांकि एसटीएफ उसी रफ्तार से मामलों का खुलासा भी कर रही है.

ऐसे करता था ठगी: इस गिरोह के कई बैंक खाते पाए गए हैं. दो बैंकों में जिनमें 45 लाख और एक में पौने दो करोड़ की ट्रांजैक्शन सामने आई है. STF के शिकंजे में आया साइबर ठग क्रिप्टोकरेंसी के माध्यम से करीब दो करोड़ रुपये से अधिक की रकम हांगकांग और कंबोडिया भेज चुके हैं.

मोटे मुनाफे का लालच: किस्तान बॉर्डर फरीदपुर से गिरफ्तार साइबर अभियुक्त राहुल कुमार हांगकांग और कंबोडिया निवासी सहअभियुक्त के साथ मिलकर ऑनलाइन ट्रैडिग कंपनी GLC प्राईवेट लिमिटेड कंपनी की फर्जी साइट https://www.cjcmarkets.site/invite/esxt बनाकर बनाकर देशभर में मोटा मुनाफा का लालच देकर लोगों को ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर ठगने थे. साइबर अपराधी अपनी फर्जी ऑनलाइन वेबसाइट GLC कंपनी में शेयर मार्केट की तर्ज पर सोना, पान मसाला, शराब जैसी वस्तुओं में इन्वेस्टमेंट कर चंद दिनों में मुनाफा दोगना होने का लालच देते थे. धोखाधड़ी से प्राप्त लाखों की धनराशि में से कुछ रकम एटीएम मशीनों के माध्यम और कुछ रुपया Binance Wallet के माध्यम से USDT Currency में जमा कराते थे.

Last Updated : Jan 17, 2022, 3:27 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.