देहरादून: नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र में एक संस्था में कम पैसे लगाकर ज्यादा फायदा पहुंचाने का लालच देकर कई लोगों से लाखों की ठगी का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में मां-बेटे सहित तीन अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. जिसके बाद पुलिस अब आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
विजय कॉलोनी में रहने वाली संजू बलूनी ने नेहरू कॉलोनी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके साथ 17 अन्य महिलाओं ने धन्वंतरि संस्था में काम करने वाली रेखा के जरिए संस्था में रुपय इन्वेस्ट किये थे. जहां उन्हें संस्था में लोगों को जोड़ने के साथ मुनाफा पाने का झांसा दिया जाता था. इन महिलाओं ने अलग-अलग तारीख पर रेखा भट्ट को 61 लाख रुपए दिए थे, लेकिन जब महिलाओं ने अपने रुपए वापस मांगे तो रेखा भट्ट ने उन्हें फ्लैट दिलाने का आश्वासन दिया.
इसके साथ ही आरोप है कि 22 जून को रेखा भट्ट ने संजू सहित अन्य महिलाओं को धर्मपुर चौक स्थित एक रेस्टोरेंट में बुलाया लेकिन वह खुद वहां नहीं पहुंची. इसके बाद रेस्टोरेंट में मौजूद युवक ने संजू के साथ अभद्रता की. जांच में पता चला कि अभद्रता करने वाला युवक रेखा का बेटा प्रशांत भट्ट है.
थाना नेहरू कॉलोनी प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि तहरीर के आधार पर रेखा, प्रशांत और सुमनलाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि जांच में पता चला है कि रेखा ने फ्लैट के फर्जी दस्तावेज तैयार कर कुछ महिलाओं को दिए थे. इस मामले में भी कार्रवाई चल रही है.