ETV Bharat / city

देहरादून में कोविड नियमों का करेंगे उल्लंघन तो दर्ज होगी FIR

उत्तराखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. देहरादून जिलाधिकारी ने उच्चाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों के लिए निर्धारित सप्ताहिक बंदी का कड़ाई से पालन करवाने के निर्देश दिए हैं.

dehradun corona updates
dehradun corona updates
author img

By

Published : Nov 23, 2020, 10:41 PM IST

देहरादून/खटीमा: बाजारों में साप्ताहिक बंदी नहीं करने के बाद कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम और प्रभावी नियंत्रण के लिए जिलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने सोमवार को एसएसपी, सभी अपर जिलाधिकारी, सीएमओ और उप जिलाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों के लिए निर्धारित साप्ताहिक बंदी का कड़ाई से पालन करवाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही नगर निगम देहरादून और ऋषिकेश सहित सभी नगर परिषद को उनके यहां निर्धारित साप्ताहिक बंदी दिवस में स्वच्छता अभियान के साथ ही सैनिटाइजेशन करने के निर्देश दिए हैं.

डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने पुलिस अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा-निर्देश.

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर विभिन्न माध्यमों जैसे पोस्टर, बैनर, स्टिकर और मोबाइल संदेश आदि के जरिए जन जागरूकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा जिलाधिकारी ने जनपद की सीमा चेकपोस्टों पर सैम्पलिंग कराने के निर्देश दिए, ताकि अन्य राज्य से आने वालों में यदि कोई व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव हो तो उसको तत्काल उपचार दिया जाए. जिससे जनपद और राज्य में कोविड-19 संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ हो एफआईआर- डीआईजी

इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने को लेकर पुलिस और प्रशासन लगातार लोगों से अपील कर रहा है, लेकिन नियमों का पालन करवाना पुलिस ने लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है. इसको लेकर डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने सख्त निर्देश जारी किए हैं. उनका कहना है कि पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है, जो लोग कोविड-19 नियमों का पालन नहीं करेंगे उन पर पुलिस एफआईआर भी दर्ज करेगी. खसतौर पर ऐसे दुकानदार, जिन्होंने दुकानों के बाहर गोले नहीं बनाये हैं. उनको जल्द से जल्द गोले बनाने के लिए निर्देशित किया गया है. साथ ही कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर कड़ी कार्रवाई करने के पुलिस को निर्देशित किया गया है.

पढ़ें- कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ऋषिकेश AIIMS में भर्ती

यूपी बॉर्डर पर स्थित 17 मील पुलिस चौकी पर हो रहा कोरोना टेस्ट

उधम सिंह नगर जनपद के सीमा क्षेत्र खटीमा में यूपी बॉर्डर पर स्थित 17 मील पुलिस चौकी पर स्वास्थ्य विभाग की टीम मुस्तैद है. स्वास्थ्य विभाग की टीम यूपी से उत्तराखंड आने वाले यात्रियों का कोरोना टेस्ट कर रही है. साथ ही सरकारी हॉस्पिटल में भी बाहर से आए लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है.

देहरादून/खटीमा: बाजारों में साप्ताहिक बंदी नहीं करने के बाद कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम और प्रभावी नियंत्रण के लिए जिलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने सोमवार को एसएसपी, सभी अपर जिलाधिकारी, सीएमओ और उप जिलाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों के लिए निर्धारित साप्ताहिक बंदी का कड़ाई से पालन करवाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही नगर निगम देहरादून और ऋषिकेश सहित सभी नगर परिषद को उनके यहां निर्धारित साप्ताहिक बंदी दिवस में स्वच्छता अभियान के साथ ही सैनिटाइजेशन करने के निर्देश दिए हैं.

डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने पुलिस अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा-निर्देश.

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर विभिन्न माध्यमों जैसे पोस्टर, बैनर, स्टिकर और मोबाइल संदेश आदि के जरिए जन जागरूकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा जिलाधिकारी ने जनपद की सीमा चेकपोस्टों पर सैम्पलिंग कराने के निर्देश दिए, ताकि अन्य राज्य से आने वालों में यदि कोई व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव हो तो उसको तत्काल उपचार दिया जाए. जिससे जनपद और राज्य में कोविड-19 संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ हो एफआईआर- डीआईजी

इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने को लेकर पुलिस और प्रशासन लगातार लोगों से अपील कर रहा है, लेकिन नियमों का पालन करवाना पुलिस ने लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है. इसको लेकर डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने सख्त निर्देश जारी किए हैं. उनका कहना है कि पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है, जो लोग कोविड-19 नियमों का पालन नहीं करेंगे उन पर पुलिस एफआईआर भी दर्ज करेगी. खसतौर पर ऐसे दुकानदार, जिन्होंने दुकानों के बाहर गोले नहीं बनाये हैं. उनको जल्द से जल्द गोले बनाने के लिए निर्देशित किया गया है. साथ ही कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर कड़ी कार्रवाई करने के पुलिस को निर्देशित किया गया है.

पढ़ें- कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ऋषिकेश AIIMS में भर्ती

यूपी बॉर्डर पर स्थित 17 मील पुलिस चौकी पर हो रहा कोरोना टेस्ट

उधम सिंह नगर जनपद के सीमा क्षेत्र खटीमा में यूपी बॉर्डर पर स्थित 17 मील पुलिस चौकी पर स्वास्थ्य विभाग की टीम मुस्तैद है. स्वास्थ्य विभाग की टीम यूपी से उत्तराखंड आने वाले यात्रियों का कोरोना टेस्ट कर रही है. साथ ही सरकारी हॉस्पिटल में भी बाहर से आए लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.