देहरादून: वाहन के कारण बढ़ते प्रदूषण के चलते अब सरकार जल्द ही यूरो-VI गाड़ियों को सड़क पर उतारने जा रही है. एक अप्रैल से यूरो-VI गाड़ियां सड़कों पर दौड़ती नजर आएंगी. इसके लिए विभाग ने बाकायदा काम भी शुरू कर दिया है. इसके अलावा एक अप्रैल के बाद यूरो-VI के अलावा अन्य गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन नहीं किया जाएगा. इससे प्रदूषण में भी कमी आएगी.
साल 2015 में सरकार ने 1 अप्रैल, 2020 से यूरो-VI उत्सर्जन मानदंड लागू करने का फैसला लिया था. जिसके बाद बीएस-6 पेट्रोल और डीजल की बिक्री होगी. जबकि, अभी बाजार में यूरो-IV ग्रेड की बिक्री हो रही है. वहीं, भारत में यूरो-IV के बाद सरकार सीधा यूरो-VI की गाड़ियों को उतारने की तैयारी कर चुकी है. परिवहन विभाग अपील भी कर रहा है कि एक अप्रैल के बाद आरटीओ में यूरो-IV गाड़ियों का पंजीकरण नहीं किया जाएगा.
पढ़ें-बढ़ती महंगाई के खिलाफ फूटा कांग्रेस का गुस्सा, मोदी सरकार का फूंका पुतला
आरटीओ दिनेश पठोई ने जानकारी देते हुए बताया कि एक अप्रैल से भारत में एक नए युग की शुरुआत होने जा रही है. इसके लिए प्रदूषण के मानकों को और भी कड़ा किया जा रहा है. जिसके कारण अब सड़कों पर यूरो-VI गाड़ियां उतारी जा रही है. हालांकि, इसका आम जनता पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा. वहीं, यूरो-VI गाड़ियां एक अप्रैल से रजिस्टर्ड होनी शुरू हो जाएंगी.