देहरादून: कोरोना वायरस के कारण देशभर में लॉकडाउन लागू है. इसी बीच देश भर में नये शिक्षा सत्र की भी शुरुआत होनी है. ऐसे में प्रदेश में आगामी शिक्षा सत्र को लेकर सरकार किस तरह की व्यवस्थाएं मुकम्मल कर रही है इस संबंध में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने ETV Bharat ने खास बातचीत की. पांडे ने बताया कि प्रदेश के सभी निजी स्कूलों को फीस को न बढ़ाने से लेकर किताबों के बारे में दिशा निर्देश जारी कर दिये गये हैं.
ETV Bharat से खास बातचीत में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने बताया कि प्रदेश के सभी निजी स्कूलों को आगामी शिक्षा सत्र में फीस न बढ़ाने के निर्देश जारी कर दिये गये हैं. इसके अलावा शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के कारण कई परिवारों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है, जिसके कारण वे फीस जमा नहीं कर पा रहें हैं. ऐसे में संपन्न अभिभावक उनकी मदद करें. उन्होंने कहा फीस के लिए बिना वजह असहाय छात्रों पर दबाव बनाने वाले स्कूलों के खिलाफ ही कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें- यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता के निधन पर सीएम त्रिवेंद्र समेत कई नेताओं ने जताया दु:ख
उन्होंने कहा तमाम अभिभावकों की ओर से लगातार शिकायत मिल रही थी कि निजी स्कूल उन पर बाहर से पुस्तकें खरीदने का दबाव डाल रहे हैं. इसे देखते हुए सभी निजी स्कूलों को नये शिक्षा सत्र में एनसीईआरटी की ही किताबें चलाने को कहा गया है. लॉकडाउन के दौर में दूरदर्शन पर रामायण, महाभारत के प्रसारण पर बोलते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा ये तमाम धारावाहिक अपने जमाने में हिट थे. इन कार्यक्रमों को देखकर बच्चे चरित्रवान बनेंगे, जिससे उन्हें भविष्य में मदद मिलेगी.