देहरादून: उत्तराखंड में सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा ट्रेंड करने वाले अधिकारियों में आईएएस दीपक रावत का नाम शुमार है. सड़कों पर उनका दबंग अंदाज हमेशा चर्चाओं में भी रहा है. लेकिन आजकल सुर्खियों में एक आईपीएस अधिकारी हैं. इन्होंने देहरादून की सड़क पर उतरकर अपने अलग अंदाज के साथ आईएएस दीपक रावत की याद दिला दी है. ये अधिकारी दीपक रावत के भी खास माने जाते हैं.
आमतौर पर आईएएस और आईपीएस अधिकारियों को सोशल मीडिया या आम लोगों से दूरियां बनाते हुए ही देखा जाता है. ऐसे उदाहरण कम ही हैं जब आईएएस या आईपीएस अधिकारी सड़कों पर आम लोगों से संवाद करते हुए दिखाई देते हैं. लेकिन इन स्थितियों से हटकर देहरादून के एसएसपी आईपीएस अधिकारी जन्मेजय खंडूरी अपने नए रंग में दिखाई दे रहे हैं.
पढे़ं-देर रात दून की सड़कों पर घोड़े पर सवार होकर निकले एसएसपी, बोले- मुझसे नहीं, खाकी से डरो!
दरअसल, एसएसपी साहब का आजकल घोड़े पर बैठकर रात्रि गश्त करना खूब वायरल हो रहा है. इस दौरान जन्मेजय खंडूरी न केवल युवाओं को मर्यादा का पाठ पढ़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं, बल्कि पुलिस कर्मियों को संदेश देने की भी कोशिश कर रहे हैं. बहरहाल उनके इस वीडियो को देखकर आईएएस अधिकारी दीपक रावत की यादें ताजा हो जाती हैं. अक्सर सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड करने वाले आईएएस दीपक रावत भी हरिद्वार की गलियों में बतौर जिलाधिकारी घूमते हुए भी दिखाई देते थे. वे खुद ही जगह-जगह छापेमारी करते हुए भी नजर आते थे.
पढे़ं- दम तोड़ते हेल्थ सिस्टम ने ली एक और जान, रेफर के खेल में गर्भवती और बच्चे की मौत
दीपक रावत का मंच से गाना गाना और बाजार में घूम कर व्यवस्थाओं को देखना चर्चाओं में बना रहता था. हरिद्वार से उनका तबादला होने के बाद अब उसी रूप में देहरादून के एसएसपी जन्मेजय खंडूरी भी दिख रहे हैं. वैसे यह पहला मौका नहीं है जब जन्मेजय खंडूरी इस तरह दिखाई दिए हों. इससे पहले होली पर उनका मंच पर उतरना. सड़क पर ट्रैफिक व्यवस्था देखना और उन लोगों से बातें करना यह सब उनकी पुरानी आदतों में शुमार है. अब जब जन्मेजय खंडूरी देहरादून के एसएसपी बन चुके हैं तो यह तय है कि देहरादून वासियों को उनके समय-समय पर कई रंग देखने को मिलेंगे.
पढे़ं- पंचायतों को ऑनलाइन करने की 'झूठी योजना' पर मंत्री ने साधी चुप्पी, सवालों से बचते नजर आए
सोशल मीडिया पर छाए रहने वाले ऐसे अधिकारियों को लेकर लोगों के अपने अपने मत हैं. कुछ लोग इसे बेहतर मानते हैं और आम लोगों से संवाद के लिए अधिकारियों के इस तरह के कामों की सराहना भी करते हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अधिकारियों के सोशल मीडिया प्रेम को गलत बताते हैं.