ETV Bharat / city

राजधानी में स्मार्ट रोड निर्माण के चलते तैयार हुआ नया ट्रैफिक प्लान, रविवार को ट्रायल

राजधानी में इन दिनों जोरों-शोरों से स्मार्ट रोड निर्माण का कार्य चल रहा है. लोगों को इससे किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए दून पुलिस ने नया ट्रैफिक प्लान तैयार किया है.

doon-police-prepared-new-traffic-plan-for-smart-road-construction
पुलिस ने तैयार किया नया ट्रैफिक प्लान
author img

By

Published : Jan 17, 2020, 5:25 PM IST

Updated : Jan 17, 2020, 7:35 PM IST

देहरादून: स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत राजधानी देहरादून में तेजी से स्मार्ट रोड निर्माण का काम किया जा रहा है. ऐसे में घंटाघर से दिलाराम चौक के बीच शुरू होने जा रही स्मार्ट रोड के कार्य को देखते हुए पुलिस ने नया ट्रैफिक प्लान जारी किया है. रविवार को पुलिस द्वारा जारी किये गये नए ट्रैफिक प्लान का ट्रायल किया जाएगा.

पुलिस ने तैयार किया नया ट्रैफिक प्लान
दून पुलिस की ओर से जारी किए गए नए ट्रैफिक प्लान के तहत अगले कुछ दिनों में घंटाघर से ओरियंट चौक तक वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू की जाएगी. इसके तहत राजपुर रोड से आने वाले वाहन सीधे घंटाघर नहीं जा पाएंगे. वाहनों को घंटाघर जाने के लिए ओरिएंट चौक से परेड ग्राउंड की तरफ मुड़ना होगा.

बता दें कि बीते 24 दिसम्बर से राजधानी में स्मार्ट रोड निर्माण का काम ईसी रोड के बहल चौक से शुरू किया जा चुका है. अगले 2 सालों में देहरादून शहर के चिन्हित सभी पांच मुख्य सड़कों को लगभग 250 करोड़ की लागत से स्मार्ट बनाया जाना है.

पढ़ें-जानें, कौन था करीम लाला, जिसने दाऊद की कर दी थी पिटाई

दून कि यह 5 सड़कें बनेंगी स्मार्ट

  • ईसी रोड:- आराघर से बहल चौक तक (2.9 किमी)
  • हरिद्वार रोड:- प्रिंस चौक से आराघर तक (1.5 किमी)
  • राजपुर रोड:- घंटाघर से दिलाराम चौक तक (1.8 किमी)
  • चकराता रोड:- घंटाघर से किशन नगर चौक तक (1.9 किमी)
  • गांधी रोड :- घंटाघर से सहारनपुर चौक तक ( 2 किमी )

दून स्मार्ट रोड निर्माण परियोजना के प्रबंधक हरीश चंद्र जोशी ने बताया कि स्मार्ट रोड निर्माण के तहत शुरुआत में सभी चिन्हित सड़कों में सीवर लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है. इसमें पाइप बस्टिंग तकनीक से सीवर लाइन बिछाई जा रही है. इसके साथ ही आगे स्मार्ट रोड के तहत मल्टी यूटिलिटी डक्ट, वर्षा जल निकासी की व्यवस्था और सड़क सुधार के अन्य कार्य भी किए जाएंगे.

देहरादून: स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत राजधानी देहरादून में तेजी से स्मार्ट रोड निर्माण का काम किया जा रहा है. ऐसे में घंटाघर से दिलाराम चौक के बीच शुरू होने जा रही स्मार्ट रोड के कार्य को देखते हुए पुलिस ने नया ट्रैफिक प्लान जारी किया है. रविवार को पुलिस द्वारा जारी किये गये नए ट्रैफिक प्लान का ट्रायल किया जाएगा.

पुलिस ने तैयार किया नया ट्रैफिक प्लान
दून पुलिस की ओर से जारी किए गए नए ट्रैफिक प्लान के तहत अगले कुछ दिनों में घंटाघर से ओरियंट चौक तक वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू की जाएगी. इसके तहत राजपुर रोड से आने वाले वाहन सीधे घंटाघर नहीं जा पाएंगे. वाहनों को घंटाघर जाने के लिए ओरिएंट चौक से परेड ग्राउंड की तरफ मुड़ना होगा.

बता दें कि बीते 24 दिसम्बर से राजधानी में स्मार्ट रोड निर्माण का काम ईसी रोड के बहल चौक से शुरू किया जा चुका है. अगले 2 सालों में देहरादून शहर के चिन्हित सभी पांच मुख्य सड़कों को लगभग 250 करोड़ की लागत से स्मार्ट बनाया जाना है.

पढ़ें-जानें, कौन था करीम लाला, जिसने दाऊद की कर दी थी पिटाई

दून कि यह 5 सड़कें बनेंगी स्मार्ट

  • ईसी रोड:- आराघर से बहल चौक तक (2.9 किमी)
  • हरिद्वार रोड:- प्रिंस चौक से आराघर तक (1.5 किमी)
  • राजपुर रोड:- घंटाघर से दिलाराम चौक तक (1.8 किमी)
  • चकराता रोड:- घंटाघर से किशन नगर चौक तक (1.9 किमी)
  • गांधी रोड :- घंटाघर से सहारनपुर चौक तक ( 2 किमी )

दून स्मार्ट रोड निर्माण परियोजना के प्रबंधक हरीश चंद्र जोशी ने बताया कि स्मार्ट रोड निर्माण के तहत शुरुआत में सभी चिन्हित सड़कों में सीवर लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है. इसमें पाइप बस्टिंग तकनीक से सीवर लाइन बिछाई जा रही है. इसके साथ ही आगे स्मार्ट रोड के तहत मल्टी यूटिलिटी डक्ट, वर्षा जल निकासी की व्यवस्था और सड़क सुधार के अन्य कार्य भी किए जाएंगे.

Intro:देहरादून- स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत राजधानी देहरादून में तेजी के साथ स्मार्ट रोड़ निर्माण का कार्य किया जा रहा है । ऐसे में घंटाघर से दिलाराम चौक के बीच शुरू होने जा रहे हैं स्मार्ट रोड के कार्य को देखते हुए पुलिस महकमे ने नया ट्रैफिक प्लान जारी किया है । जिसका रविवार को ट्रायल किया जाएगा।

पुलिस महकमे की ओर से जारी किए गए नए ट्रैफिक प्लान के तहत अगले कुछ दिनों में घंटाघर से ओरियंट चौक तक वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू की जाएगी । इसके तहत राजपुर रोड से आने वाले वाहन सीधे घंटाघर नहीं जा पाएंगे । वाहनों को घंटाघर जाने के लिए ओरिएंट चौक से परेड ग्राउंड की तरफ मुड़ना होगा ।




Body:आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीती 24 दिसम्बर से स्मार्ट रोड निर्माण का कार्य ईसी रोड के बहल चौक से शुरू किया जा चुका है । वहीं अगले 2 सालों में देहरादून शहर कि चिन्हित सभी पांच मुख्य सड़कों को लगभग 250 करोड़ की लागत से स्मार्ट बनाया जाना है ।

दून कि यह 5 सड़कें बनेंगी स्मार्ट -

. ईसी रोड:- आराघर से बहल चौक तक (2.9 किमी)

. हरिद्वार रोड:- प्रिंस चौक से आराघर तक (1.5 किमी)

. राजपुर रोड:- घंटाघर से दिलाराम चौक तक (1.8 किमी)

. चकराता रोड:- घंटाघर से किशन नगर चौक तक (1.9 किमी)

. गांधी रोड :- घंटाघर से सहारनपुर चौक तक (02 किमी )

वहीं दून स्मार्ट रोड निर्माण के परियोजना प्रबंधक हरीश चंद्र जोशी ने बताया की स्मार्ट रोड़ निर्माण के तहत शुरुआत में सभी चिन्हित सड़कों में सीवर लाईन बिछाने का कार्य किया जा रहा है । इसमें पाइप बस्टिंग तकनीक से सीवर लाइन बिछाई जा रही है । इसके साथ ही आगे स्मार्ट रोड़ के तहत मल्टी यूटिलिटी डक्ट, वर्षा जल निकासी की व्यवस्था और सड़क सुधार के अन्य कार्य भी किए जाएंगे ।




Conclusion:
Last Updated : Jan 17, 2020, 7:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.