ETV Bharat / city

चारधाम यात्रा के दौरान अगर लगा जाम, तो पुलिसकर्मी होंगे सस्पेंड - CCTV Cameras

हरिद्वार के सिंह द्वार से लेकर तपोवन तक लगने वाले ट्रैफिक जाम से हजारों तीर्थयात्रियों को दिक्कतों को सामना करना पड़ता है. चारधाम यात्रा के दौरान लगने वाले जाम से लोगों को निजात दिलाने के लिए  इस बार पुलिस मुख्यालय की तरफ से अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं.

हरिद्वार के सिंह द्वार से लेकर तपोवन तक लगने वाला ट्रैफिक जाम.
author img

By

Published : May 9, 2019, 9:29 AM IST

देहरादून: हर साल चारधाम यात्रा के समय हरिद्वार के सिंह द्वार से लेकर तपोवन तक लगने वाले ट्रैफिक जाम से हजारों तीर्थयात्रियों को दिक्कतों को सामना करना पड़ता है. चारधाम यात्रा के दौरान लगने वाले जाम से लोगों को निजात दिलाने के लिए इस बार पुलिस मुख्यालय की तरफ से अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं.

आपको बता दें कि ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए थाना-चौकी पुलिस के साथ ही मार्गों को सेक्टर जोन में बांटकर बाई नेम पुलिस कर्मियों की विशेष ड्यूटी लगाई गई है. साथ ही हाईवे पर सड़क सुरक्षा के तहत देहरादून एसपी ट्रैफिक व एसपी देहात को हरिद्वार एसपी के साथ सामंजस्य बनाने की जिम्मेदारी दी गई है. साथ ही रायवाला व ऋषिकेश मार्ग पर लंबे समय तक ट्रैफिक जाम रहने पर जिम्मेदार पुलिसकर्मियों को संस्पेंड करने के भी आदेश दिए गए हैं.

जानकारी देते महानिदेशक अशोक कुमार.

वहीं चारधाम यात्रा के दौरान 252 दुर्घटनाग्रस्त क्षेत्रों को चिह्नित कर डेंजर जोन में रखा गया है. साथ ही इन संभावित दुर्घटना प्रभावित क्षेत्रों में एहतियातन विशेष पुलिस टीम को सुरक्षा के दृष्टिगत तैनात किया जा रहा है. साथ ही बोर्ड और होर्डिंग्स के जरिए डेंजर जोन के प्रति लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है. वहीं धर्म नगरी हरिद्वार और ऋषिकेश सहित कई संवेदनशील स्थानों में होने वाली गतिविधियों पर नजर रखने के लिए 80 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.

वहीं महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि नेशनल हाईवे चौड़ीकरण के चलते सड़क सुरक्षा व यातायात प्रभावित होना सबसे बड़ी चुनौती है. हाईवे पर चल रहे निर्माण कार्यों के चलते कई जगह रास्ते सकरे व बदहाल स्थिति में हैं. जिसके चलते यात्रा को सुचारू रूप से बहाल रखना एक बड़ी समस्या है. हालांकि इसके लिए भी पुलिस बल को संवेदनशील स्थानों में तैनात कर सुरक्षित यात्रा व्यवस्था बनाने के दिशानिर्देश दिए गए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि अपनी जिम्मेदारी ना निभाने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

देहरादून: हर साल चारधाम यात्रा के समय हरिद्वार के सिंह द्वार से लेकर तपोवन तक लगने वाले ट्रैफिक जाम से हजारों तीर्थयात्रियों को दिक्कतों को सामना करना पड़ता है. चारधाम यात्रा के दौरान लगने वाले जाम से लोगों को निजात दिलाने के लिए इस बार पुलिस मुख्यालय की तरफ से अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं.

आपको बता दें कि ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए थाना-चौकी पुलिस के साथ ही मार्गों को सेक्टर जोन में बांटकर बाई नेम पुलिस कर्मियों की विशेष ड्यूटी लगाई गई है. साथ ही हाईवे पर सड़क सुरक्षा के तहत देहरादून एसपी ट्रैफिक व एसपी देहात को हरिद्वार एसपी के साथ सामंजस्य बनाने की जिम्मेदारी दी गई है. साथ ही रायवाला व ऋषिकेश मार्ग पर लंबे समय तक ट्रैफिक जाम रहने पर जिम्मेदार पुलिसकर्मियों को संस्पेंड करने के भी आदेश दिए गए हैं.

जानकारी देते महानिदेशक अशोक कुमार.

वहीं चारधाम यात्रा के दौरान 252 दुर्घटनाग्रस्त क्षेत्रों को चिह्नित कर डेंजर जोन में रखा गया है. साथ ही इन संभावित दुर्घटना प्रभावित क्षेत्रों में एहतियातन विशेष पुलिस टीम को सुरक्षा के दृष्टिगत तैनात किया जा रहा है. साथ ही बोर्ड और होर्डिंग्स के जरिए डेंजर जोन के प्रति लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है. वहीं धर्म नगरी हरिद्वार और ऋषिकेश सहित कई संवेदनशील स्थानों में होने वाली गतिविधियों पर नजर रखने के लिए 80 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.

वहीं महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि नेशनल हाईवे चौड़ीकरण के चलते सड़क सुरक्षा व यातायात प्रभावित होना सबसे बड़ी चुनौती है. हाईवे पर चल रहे निर्माण कार्यों के चलते कई जगह रास्ते सकरे व बदहाल स्थिति में हैं. जिसके चलते यात्रा को सुचारू रूप से बहाल रखना एक बड़ी समस्या है. हालांकि इसके लिए भी पुलिस बल को संवेदनशील स्थानों में तैनात कर सुरक्षित यात्रा व्यवस्था बनाने के दिशानिर्देश दिए गए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि अपनी जिम्मेदारी ना निभाने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

Intro:Pls नोट डेस्क- इस खबर से संबंधित हरिद्वार ट्रैफिक के विजुअल मेल द्वारा भेजे गए।

लंबे समय तक जाम लगने की सूरत में जिम्मेदार पुलिसकर्मी सस्पेंड किए जाएंगे: डीजी


देहरादून : चारधाम यात्रा के दौरान इस बार हरिद्वार -रायवाला व ऋषिकेश मार्ग पर अगर लंबे समय तक ट्रैफिक जाम रहा तो, इसके लिए जिम्मेदार पुलिसकर्मी संस्पेंस होंगे,यह कहना हैं पुलिस मुख्यालय का,जीहाँ हर वर्ष चारधाम यात्रा के समय हरिद्वार के सिंह द्वार से लेकर तपोवन तक लगने वाले ट्रैफिक जाम की वजह से होने वाली बदहाल अव्यवस्था के चलते हजारों तीर्थयात्री सड़कों पर अपना कड़वा अनुभव लेकर अपने गंतव्य लौटते हैं। ऐसे में इस बार इन स्थानों में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने की दिशा में संबंधित थाना चौकी पुलिस के अलावा अलग अलग मार्गो पर सेक्टर जोन बांटकर बाकायदा बाई नेम पुलिस कर्मियों की विशेष ड्यूटी लगाई गई है। यातायात व्यवस्था बहाल रखने सहित हाईवे पर सड़क सुरक्षा के तहत देहरादून एसपी ट्रैफिक व एसपी देहात को हरिद्वार एसपी के साथ सामंजस्य बनाकर इस मामलें में सभी तरह का निरक्षण कर व्यवस्था बनाने की जिम्मेदारी दी गईं हैं।


Body:252 डेंजर जोन सहित 80 अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे यात्रा मार्ग पर

चारधाम यात्रा के दौरान 252 दुर्घटनाग्रस्त क्षेत्रों को चिन्हित कर डेंजर जोन पर रखा गया है,ऐसे इन संभावित दुर्घटना प्रभावित क्षेत्रों में एहतियातन विशेष पुलिस टीम को सुरक्षा के दृष्टिगत तैनात किया जा रहा है साथ ही बोर्ड होल्डिंग के जरिए डेंजर जॉन के प्रति जागरूक करने का कार्य भी चारधाम यात्रियों के लिए पुलिस विभाग द्वारा किया जा रहा है। वहीं धर्म नगरी हरिद्वार व ऋषिकेश सहित कई संवेदनशील स्थानों में किसी भी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए अतिरिक्त 80 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। सड़कों के संवेदनशील स्थानों में लगने वाले सीसीटीवी की निगरानी ऋषिकेश में स्थापित कंट्रोल रूम द्वारा सुनिश्चित की गई है।







Conclusion:हरिद्वार देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग चौड़ीकरण निर्माण कार्य के चलते यात्रा में कई स्थानों में यातायात व सुरक्षा दृष्टिगत व्यवधान:डीजी

उधर केंद्र सरकार की योजना के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग हरिद्वार देहरादून के बीच चौड़ीकरण निर्माण कार्य के चलते यात्रा के दौरान यातायात प्रभावित होना लाज़मी हैं, ऐसे में इस नेशनल हाईवे पर सड़क सुरक्षा सहित ट्रैफिक को बहाल रखना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती है। इस मामले में महानिदेशक अशोक कुमार का मानना है कि चार धाम यात्रा के दौरान नेशनल हाईवे चौड़ीकरण के चलते सड़क सुरक्षा व यातायात प्रभावित होना सबसे बड़ी चुनौती है। हाईवे पर चल रहे निर्माण कार्यों के चलते कई जगह रास्ते सकरे व बदहाल स्थिति में होने के चलते यात्रा को सुचारू रूप से बहाल रखना एक बड़ी समस्या के रूप में हमारे सामने है। हालांकि इसके लिए भी पुलिस बल को संवेदनशील स्थानों में तैनात कर सुरक्षित यात्रा व्यवस्था बनाने जरूरी दिशानिर्देश दिए गए हैं। डीजी अशोक कुमार के मुताबिक हर वर्ष चार धाम यात्रा के दौरान हरिद्वार ऋषिकेश में जाम से निपटने के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं अपनी जिम्मेदारी को सही से ना निभाने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। यात्रा के दौरान संवेदनशील स्थानों में अतिरिक्त सीसीटीवी निगरानी मामले में अशोक कुमार का मानना है कि विभाग की ओर से सभी संवेदनशील स्थानों सीसीटीवी से लैस निगरानी करने की व्यवस्था बनाई जा रही है।


बाइट- अशोक कुमार, महानिदेशक, अपराध व कानून व्यवस्था
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.