देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने आज गढ़वाल दौरे से वापस लौटने के बाद अपने अनुभव साझा किए. करण माहरा ने बताया कि चारधाम यात्रा में सरकार ने व्यवस्थाएं पूरी नहीं की हैं. खास तौर पर बिजली और स्वास्थ्य को लेकर चारधाम में कोई भी व्यवस्था नहीं की गई है. उत्तराखंड कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा 28 अप्रैल से गढ़वाल दौरे पर थे.
गढ़वाल दौरे से लौटकर करण माहरा ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस: गढ़वाल दौरे से लौटने के बाद उत्तराखंड कांग्रेस के अध्यक्ष करण माहरा ने देहरादून में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा में सरकार के दावों को देखना चाहता था. आज हमारी गढ़वाल की यात्रा का समापन हुआ है. हमने अपनी यात्रा में पाया कि सरकार के दावे पूरी तरह खोखले हैं. लगातार लोगों की मौत हो रही है. करण माहरा ने कहा कि चारधाम यात्रा में अब तक 16 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है.
करण माहरा ने चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं पर उठाए सवाल: करण माहरा ने धामी सरकार पर बरसते हुए कहा कि चारधाम यात्रियों के लिए चिकित्सा की कोई व्यवस्था नहीं की गई है. जो पुराने शौचालय थे वही हैं. नया कोई नहीं बना है. महिलाओं के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है. बारिश से बचने के लिए भी कोई व्यवस्था नहीं है. गरीब लोगों के लिए रैन बसेरा की भी कोई व्यवस्था नहीं है. केदारनाथ में बिजली की व्यवस्था न के बराबर है.
बदरीनाथ से अतिक्रमण हटाने का विरोध: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कहा कि बदरीनाथ में मास्टर प्लान पर काम हो रहा है ये अच्छी बात है. लेकिन जो वहां स्थापित लोग थे, उनको बिना कोई सूचना दिए दुकानें तोड़ दी गईं. सरकार ने मास्टर प्लान तो लागू किया, लेकिन उन लोगों की कोई व्यवस्था नहीं की गई वो लोग अब उजड़कर कहां जाएंगे. माहरा ने आरोप लगाया कि बदरीनाथ धाम में भी सरकार की तैयारी जीरो है. यात्रा के बीच में कोई चिकित्सा कैम्प नहीं है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में पिटते पर्यटक और खामोश सिस्टम, क्या ऐसे होगी चारधाम यात्रा ?
परिसंपत्ति बंटवारे में ठगे जाने का आरोप: उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने केंद्र के दबाव में योगी आदित्यनाथ को उत्तराखंड कि धरती बेचने का काम किया है. कुंभ की जमीन को उत्तर प्रदेश को दे दिया गया है. अब जब भी कुंभ मेला आयोजित किया जाएगा, तो यूपी की अनुमति लेनी होगी. सरकार झूठमूठ में उत्तराखंड में परिसंपत्तियों के मामले में खुद का महिमामंडन कर रही है. हकीकत यह है कि केंद्र के दबाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने योगी आदित्यनाथ के सामने घुटने टेक दिए हैं.
ये भी पढ़ें: बाबा केदार के दर पर उमड़ा आस्था का सैलाब, दर्शन के लिए लगी 3 किलोमीटर लंबी लाइन
माहरा के आरोपों पर बीजेपी का पलटवार: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला ने कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा के गढ़वाल भ्रमण को एक दिखावा मात्र बताया है. माहरा के गढ़वाल दौरे पर सवाल खड़े करते हुए भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि, कांग्रेस के नेताओं को अब ढूंढने से भी कार्यकर्ता नहीं मिल रहे हैं. यहां तक कि गढ़वाल दौरे पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के साथ कार्यकर्ताओं के नाम पर दो-चार लोग ही दिखाई दे रहे हैं, जिससे पता चलता है कि कांग्रेस पर अब कितने लोगों का विश्वास बाकी रह गया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अपने हालातों पर मंथन करने की जरूरत है, जिससे बचे हुए कार्यकर्ता उनके साथ जुड़े रह सकें.