देहरादून: प्रदेश सरकार ने कोरोना के मामलों में कमी को देखते हुए 11 जुलाई से चार धाम यात्रा शुरू करने का फैसला लिया है. यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को कोरोना निगेटिव रिपोर्ट लाना जरूरी होगा. सरकार के इस फैसले पर कांग्रेस प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि सरकार ने चारधाम यात्रा शुरू कर दी है. लेकिन यात्रा शुरू करने से पूर्व कोई रायशुमारी नहीं की है.
कांग्रेस प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी ने कहा कि सरकार यात्रा पर निर्भर रहने और उससे अपनी आजीविका चलाने वाले लोगों की राय लेनी चाहिए थी. प्रदेश में कोरोना की वजह से जो समस्याएं आई हैं, सबसे पहले उनका निवारण किए जाने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि विभिन प्रदेशों से आने वाले श्रद्धालुओं से प्रदेश में कोरोना फिर से ना फैले इसके लिए प्रदेश सरकार को बॉर्डर पर टेस्टिंग की पुख्ता व्यवस्था करनी होगी.
ये भी पढ़ें: छात्रवृत्ति घोटाले में IMT सेलाकुई के चेयरमैन और कोषाध्यक्ष गिरफ्तार, लंबे समय से थे फरार
उन्होंने कहा कि सरकार ने RT-PCR (Reverse Transcription Polymerase Chain Reaction) जांच रिपोर्ट की अनुमति के साथ यात्रा को मंजूरी तो दे दी है, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है जो फर्जी रिपोर्ट बनवाकर यात्रा पर आ सकते हैं. इसको देखते हुए सरकार को काफी सजग रहने की जरूरत है. इसके लिए सरकार को पहले से कोई ठोस नीति बनानी होगी, ताकि कोई व्यक्ति फर्जी निगेटिव रिपोर्ट के आधार पर प्रदेश में ना घुस सके.
ये भी पढ़ें: विधायक कर्णवाल के बिगड़े बोल, 'MLA का चालान काटने वाले दारोगा का होना चाहिए था निलंबन'
वहीं, नवीन जोशी ने कहा कि प्रदेश सरकार को चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के रहने और खाने का भी उचित प्रबंध करना होगा. क्योंकि प्रदेश में काफी दिनों से कोरोना कर्फ्यू लगा है. ऐसे में अन्य राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं की व्यवस्थाओं का विशेष ध्यान रखना होगा. साथ ही इसका भी ध्यान रखा होगा कि कोई भी फर्जी कोरोना की रिपोर्ट के आधार पर यात्रा पर ना पहुंचे.