देहरादून: कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सचिव एसएस संधू से मुलाकात की है. इस दौरान कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह की अध्यक्षता में पार्टी के कुछ नेताओं ने सचिवालय पहुंच कर दो मुद्दों को लेकर मुख्य सचिव के सामने अपनी बात रखी.
उत्तराखंड में कांग्रेस विभिन्न मुद्दों को लेकर मुखर दिख रही है. पार्टी के नेता इन दिनों जहां एक तरफ महंगाई को लेकर सड़क पर प्रदर्शन करते हुए दिखाई दिए, तो वहीं कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य सचिव एसएस संधू से मुलाकात की. इस दौरान दो महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात की. मुख्य सचिव एसएस संधू से सचिवालय में कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह के नेतृत्व में पार्टी के नेताओं ने हल्द्वानी में अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन पर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाया.
कांग्रेस पार्टी ने इस पर अपनी नाराजगी जाहिर की है. इसके अलावा हल्द्वानी के क्षेत्रीय कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश को नजरबंद करने पर भी अपना विरोध दर्ज कराया. प्रीतम सिंह ने इस मामले की जांच कर दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की भी मांग की. गौरतलब है कि हल्द्वानी मछली बाजार से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान प्रशासन ने सुमित हृदयेश को बवाल की आशंका देखते हुए घर में नजरबंद कर दिया था.
ये भी पढ़ें: लखवाड़-व्यासी बांध परियोजना: डूब जाएगी पूरी सभ्यता! 48 घंटे में लोहारी गांव खाली करने के निर्देश
मुख्य सचिव से मुलाकात के दौरान कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने जल विद्युत परियोजना में विस्थापित हुए लोहारी गांव को लेकर भी अपनी बात रखी. विधायक ने कहा कि यह गांव डूब क्षेत्र में आ चुका है. लेकिन अभी लोहारी गांव के लोगों को यहां से जाने के लिए कुछ समय दिया जाना चाहिए. प्रीतम ने आरोप लगाया कि लोगों की इस मांग से हटकर यूजेवीएनएल के अधिकारी पुलिस प्रशासन की मदद लेकर लोगों को प्रताड़ित करने का काम कर रहे हैं. इस प्रताड़ना पर रोक लगाई जानी चाहिए.