देहरादून: उत्तराखंड हथकरघा एवं हस्तशिल्प विकास परिषद की ओर से परेड ग्राउंड में नेशनल हैंडलूम एक्सपो का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया. नेशनल हैंडलूम एक्सपो में देश के कई राज्यों के हथकरघा उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई है.
आगामी 12 जनवरी तक चलने वाले नेशनल हैंडलूम एक्सपो में देश के अलग-अलग राज्यों के हथकरघा से जुड़े लगभग 160 स्टॉल्स लगाए गए हैं. जिसमें साड़ियो, शॉल और सजावटी सामानों के स्टाल्स भी शामिल होंगे. वहीं, इसमें प्रदेश के लगभग 50 हथकरघा उत्पादों के स्टॉल्स भी लगाए गए हैं. जिसमें हाथों से तैयार किए गए ऊनी कपड़े, कालीन इत्यादि के स्टाल्स शामिल हैं.
पढ़ें-घरवालों की डांट से नाराज होकर भागी युवती, मेरठ से हुई बरामद
नेशनल हैंडलूम एक्सपो में भाग लेते हुए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्टॉल्स का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने अपने लिए हाथ से बनाई गई टोपी भी खरीदी. मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नेशनल हैंडलूम एक्सपो की जमकर सराहना की.
पढ़ें-CM ने सुनी जनता की गुहार, सुसुआ नदी पर पुल निर्माण की घोषणा
इस दौरान सीएम ने कहा कि यह एक ऐसा स्थान है जहां पहुंचकर देश के अलग-अलग राज्यों के हथकरघा और हस्तशिल्प उत्पादों की खरीदारी की जा सकती है. सीएम ने कहा दून वासियों के साथ ही देश के अलग अलग राज्यों के व्यापारियों को हर साल इस एक्सपो का बेसब्री से इंतजार रहता है.
पढ़ें-मिनी इंडिया का करना है दीदार तो पहुंचें मसूरी विंटर लाइन कार्निवल, हुआ शानदार आगाज
कार्यक्रम के दौरान राजपुर विधायक खजान दास, यूएचडीसी के उपाध्यक्ष रोशन लाल सेमवाल और उत्तराखंड उद्योग निदेशक सुधीर नौटियाल भी कार्यक्रम में मौजूद रहे.