देहरादून: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्य में हो रहे पुलों के निर्माण को लेकर अधिकारियों की बैठक की. जिसमें सभी अधिकारियों को तय समय सीमा में लक्ष्य को पूरा करने के निर्देश दिये गये. साथ ही त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रदेश में प्रस्तावित पुलों को 2022 तक पूरा कर लिया जाए.
उत्तराखंड में हो रहे पुलों के निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गंभीरता दिखाई है.जिसके लिए उन्होनें 2022 तक का समय तय किया है. मुख्यमंत्री की मानें तो प्रदेश में ऐसे 250 से ज्यादा पुल हैं जिनकी डिमांड की गई है. सीएम ने कहा कि सरकार इनके जल्द से जल्द निर्माण करने का प्रयास कर रही है. जिसे देखते हुए अधिकारियों को 2022 तक सभी पुलों के निर्माण को पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं. सीएम ने सभी पुलों के निर्माण के लिए अधिकारियों को 2022 तक की समय सीमा दी है.
पढ़ें-DG अशोक कुमार ने पीसीएस में चयनित होनहारों को किया सम्मानित, कहा- आम जनमानस को दिलवाएं न्याय
बता दें कि राज्य में न केवल पुलों के निर्माण कार्य की सुस्त गति पर सवाल खड़े किए जाते रहे हैं बल्कि उनकी गुणवत्ता पर भी अक्सर सवाल खड़े होते रहते हैं. राज्य में पुलों के निर्माण की गुणवत्ता पर उठते सवाल और सुस्त रफ्तार को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गंभीरता से लिया है. जिसके चलते उन्होंने तय समय सीमा से पुलों के गुणवत्ता युक्त निर्माण के आदेश भी दिए हैं. ऐसे में उम्मीद है कि अब राज्य भर में लटके पुलों के निर्माण को तेजी से पूरा किया जा सकेगा.