देहरादूनः उत्तराखंड में तीन दिन की बारिश थमने के बाद अस्थायी रूप से रोकी गई चारधाम यात्रा फिर से सुचारू कर दी गई है. बदरीनाथ यात्रा छोड़कर गंगोत्री-यमुनोत्री व केदारनाथ यात्रा फिर से शुरू हो गई है. बदरीनाथ हाईवे पर हमुनाम चट्टी पर लैंडस्लाइड होने के कारण अभी मार्ग अवरुद्ध है. प्रशासन के मुताबिक मार्ग गुरुवार सुबह तक सुचारु कर दिया जाएगा. फिलहाल मौसम सामान्य होने के बाद यात्रा ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है.
बुधवार को केदारनाथ में मौसम सामान्य रहा तो 8 हजार तीर्थयात्री सोनप्रयाग, लिंचोली से बेस कैंप केदारनाथ के लिए रवाना हुए. जबकि 5 हजार यात्रियों ने केदारनाथ पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन किए. दूसरी तरफ यमुनोत्री धाम की यात्रा मंगलवार सुबह ही शुरू कर दी गई थी. मंगलवार सुबह से बुधवार शाम तक कुल ढाई हजार श्रद्धालु धाम में दर्शन करने के लिए पहुंचे.
वहीं, बदरीनाथ धाम हेतु राष्ट्रीय राजमार्ग अवरूद्ध होने के कारण बुधवार को यात्रा शुरू नहीं हो पाई. तीर्थ यात्रियों को जोशीमठ, पीपलकोटी आदि जगहों पर रोका गया है. बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग मंगलवार से टंगड़ी, बेनाकुली, लामबगड़, हनुमान चट्टी में मलबा आने से अवरूद्ध था. हालांकि तीन जगह मार्ग खोल दिया गया है. केवल हनुमान चट्टी में मार्ग खुलना बाकी है.
ये भी पढ़ेंः आसमानी आफत थमी तो गुलजार हुए चारधाम यात्रा मार्ग, बदरीनाथ में अभी भी बाधा
प्रशासन के मुताबिक गुरुवार सुबह तक मार्ग सुचारू होने की संभावना है. मार्ग खुलने पर तीर्थयात्रियों को बदरीनाथ धाम के लिए रवाना किया जाएगा. फिलहाल चमोली में बारिश थम गई है. डीएम हिमांशु खुराना एवं एसडीएम जोशीमठ कुमकुम जोशी ने सड़क मार्ग का निरीक्षण किया.
बुधवार से गंगोत्री धाम यात्रा शुरू हो गई है. मंगलवार शाम सुक्खी टॉप में जिला प्रशासन ने अथक प्रयास कर अरूद्ध सड़क मार्ग बहाल किया. इसके बाद तीर्थयात्रियों ने राहत की सांस ली है. देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि उत्तराखंड चारधामों के सभी मंदिरों/देवस्थानमों में निरंतर नित्य प्रतिदिन पूजा-अर्चना चल रही है. कपाट खुलने से अभी तक दो लाख के लगभग तीर्थयात्री चारधाम पहुंच चुके हैं.