देहरादून: राज्य में हुए 500 करोड़ से अधिक के छात्रवृत्ति घोटाला मामले में एसआईटी टीम ने अब अल्मोड़ा के आर्य कन्या इंटर कॉलेज के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करवा दिया है. मुकदमा दर्ज होने के बाद संस्थान के खिलाफ कानूनी कार्रवाई तेज कर दी गई है. एसआईटी टीम को घोटाले की जांच में कॉलेज और समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत के साक्ष्य मिले हैं. जांच में पाया गया कि आर्य कन्या इंटर कॉलेज ने वित्तीय वर्ष 2011-12 में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अपने संस्थान में दाखिला दिलाकर सरकारी धन का गबन किया.
घोटालेबाजों की जल्द होगी गिरफ्तारी
अल्मोड़ा के इस कॉलेज के खिलाफ एसआईटी जांच टीम ने कई तरह के घोटाले से जुड़े साक्ष्य बरामद किये हैं. जिसके बाद एसआईटी टीम ने आर्य कन्या इंटर कॉलेज के तत्कालीन प्रधान लिपिक गिरीश चंद बिनवाल और संस्थान की महिला प्रधानाचार्य पंकज लता शाह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है. एसआईटी टीम आने वाले दिनों में आरोपियों के खिलाफ अहम सबूत जमा कर गिरफ्तारी करेगी.
पढ़ें-CAA पर उत्तराखंड पुलिस अलर्ट, कांग्रेस और बीजेपी की रैली के मद्देनजर बढ़ाई चौकसी
छात्रवृत्ति घोटाले में दर्ज हुए मुकदमे के संबंध में इंस्पेक्टर अरुण कुमार ने बताया कि एसआईटी को कॉलेज के खिलाफ कई सबूत बरामद हुए हैं. उन्होंने बताया कि बरामद दस्तावेजों की जांच पड़ताल की जा रही है. ऐसे में आने वाले दिनों में और सबूत जमा करने के बाद इस घोटाले के अन्य आरोपियों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी