ETV Bharat / city

छात्रवृत्ति घोटाला: अल्मोड़ा के इस कॉलेज के खिलाफ मुकदमा दर्ज, SIT टीम को मिले कई सबूत

छात्रवृत्ति घोटाले में अल्मोड़ा के आर्य कन्या इंटर कॉलेज के खिलाफ एसआईटी जांच टीम को कई साक्ष्य मिले हैं. एसआईटी टीम कॉलेज सहित अन्य घोटालेबाज लोगों की जल्द गिरफ्तारी करेगी.

case-filed-against-arya-kanya-inter-college-in-scholarship-scam
छात्रवृत्ति घोटाला
author img

By

Published : Dec 27, 2019, 10:39 PM IST

Updated : Dec 27, 2019, 10:58 PM IST

देहरादून: राज्य में हुए 500 करोड़ से अधिक के छात्रवृत्ति घोटाला मामले में एसआईटी टीम ने अब अल्मोड़ा के आर्य कन्या इंटर कॉलेज के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करवा दिया है. मुकदमा दर्ज होने के बाद संस्थान के खिलाफ कानूनी कार्रवाई तेज कर दी गई है. एसआईटी टीम को घोटाले की जांच में कॉलेज और समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत के साक्ष्य मिले हैं. जांच में पाया गया कि आर्य कन्या इंटर कॉलेज ने वित्तीय वर्ष 2011-12 में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अपने संस्थान में दाखिला दिलाकर सरकारी धन का गबन किया.

घोटालेबाजों की जल्द होगी गिरफ्तारी
अल्मोड़ा के इस कॉलेज के खिलाफ एसआईटी जांच टीम ने कई तरह के घोटाले से जुड़े साक्ष्य बरामद किये हैं. जिसके बाद एसआईटी टीम ने आर्य कन्या इंटर कॉलेज के तत्कालीन प्रधान लिपिक गिरीश चंद बिनवाल और संस्थान की महिला प्रधानाचार्य पंकज लता शाह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है. एसआईटी टीम आने वाले दिनों में आरोपियों के खिलाफ अहम सबूत जमा कर गिरफ्तारी करेगी.

पढ़ें-CAA पर उत्तराखंड पुलिस अलर्ट, कांग्रेस और बीजेपी की रैली के मद्देनजर बढ़ाई चौकसी

छात्रवृत्ति घोटाले में दर्ज हुए मुकदमे के संबंध में इंस्पेक्टर अरुण कुमार ने बताया कि एसआईटी को कॉलेज के खिलाफ कई सबूत बरामद हुए हैं. उन्होंने बताया कि बरामद दस्तावेजों की जांच पड़ताल की जा रही है. ऐसे में आने वाले दिनों में और सबूत जमा करने के बाद इस घोटाले के अन्य आरोपियों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी

देहरादून: राज्य में हुए 500 करोड़ से अधिक के छात्रवृत्ति घोटाला मामले में एसआईटी टीम ने अब अल्मोड़ा के आर्य कन्या इंटर कॉलेज के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करवा दिया है. मुकदमा दर्ज होने के बाद संस्थान के खिलाफ कानूनी कार्रवाई तेज कर दी गई है. एसआईटी टीम को घोटाले की जांच में कॉलेज और समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत के साक्ष्य मिले हैं. जांच में पाया गया कि आर्य कन्या इंटर कॉलेज ने वित्तीय वर्ष 2011-12 में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अपने संस्थान में दाखिला दिलाकर सरकारी धन का गबन किया.

घोटालेबाजों की जल्द होगी गिरफ्तारी
अल्मोड़ा के इस कॉलेज के खिलाफ एसआईटी जांच टीम ने कई तरह के घोटाले से जुड़े साक्ष्य बरामद किये हैं. जिसके बाद एसआईटी टीम ने आर्य कन्या इंटर कॉलेज के तत्कालीन प्रधान लिपिक गिरीश चंद बिनवाल और संस्थान की महिला प्रधानाचार्य पंकज लता शाह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है. एसआईटी टीम आने वाले दिनों में आरोपियों के खिलाफ अहम सबूत जमा कर गिरफ्तारी करेगी.

पढ़ें-CAA पर उत्तराखंड पुलिस अलर्ट, कांग्रेस और बीजेपी की रैली के मद्देनजर बढ़ाई चौकसी

छात्रवृत्ति घोटाले में दर्ज हुए मुकदमे के संबंध में इंस्पेक्टर अरुण कुमार ने बताया कि एसआईटी को कॉलेज के खिलाफ कई सबूत बरामद हुए हैं. उन्होंने बताया कि बरामद दस्तावेजों की जांच पड़ताल की जा रही है. ऐसे में आने वाले दिनों में और सबूत जमा करने के बाद इस घोटाले के अन्य आरोपियों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी

Intro:summary-छात्रवृत्ति घोटाला : अल्मोड़ा के घोटालेबाज आर्य कन्या इंटर कॉलेज के खिलाफ मुकदमा दर्ज, कॉलेज के विरुद्ध एसआईटी ने कानूनी शिकंजा कसा...


उत्तराखंड समाज कल्याण विभाग अधिकारियों की मिलीभगत से राज्य में हुए 500 करोड़ से अधिक के छात्रवृत्ति घोटाले मामले में जांच एसआईटी टीम ने अब अल्मोड़ा स्थित आर्य कन्या इंटर कॉलेज के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर संस्थान के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई तेज कर दी है। इससे पहले हाईकोर्ट के आदेश अनुसार गठित की गई एसआईटी टीम ने घोटाले के आरोपी कॉलेज के खिलाफ जांच पड़ताल में पाया कि, अल्मोड़ा स्थित समाज कल्याण अधिकारियों की मिलीभगत से आर्य कन्या इंटर कॉलेज द्वारा वित्तीय वर्ष 2011 -12 में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अपने संस्थान में दाखिला दिला कर सरकारी धन का गबन किया गया है।




Body:कॉलेज सहित अन्य घोटालेबाज लोगों की गिरफ्तारी भी होगी जल्द

उत्तराखंड के चर्चित छात्रवृत्ति घोटाले में आरोपित अल्मोड़ा स्थित इस कॉलेज के खिलाफ एसआईटी जांच टीम ने प्रथम दृष्टया में कई तरह की घोटाले से जुड़े साक्ष्य सबूत बरामद किए हैं। ऐसे में एसआईटी टीम ने आर्य कन्या इंटर कॉलेज के तत्कालीन प्रधान लिपिक गिरीश चंद बिनवाल और संस्थान के महिला प्रधानाचार्य पंकज लता शाह के खिलाफ छात्रवृत्ति फर्जीवाड़े के नाम पर सरकारी हड़पने मामले में धारा 409 420 120 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं एसआईटी के मुताबिक आने वाले दिनों में आरोपित लोगों के खिलाफ अहम तथ्य सबूत के आधार पर गिरफ्तारी भी की जाएगी।


Conclusion:महत्वपूर्ण दस्तावेजों के आधार पर अन्य आरोपों के खिलाफ भी मुकदमा जल्द होगा दर्ज: SIT

अल्मोड़ा स्थित आर्य कन्या इंटर कॉलेज के खिलाफ छात्रवृत्ति घोटाले में दर्ज हुए मुकदमे के संबंध में इंस्पेक्टर अरुण कुमार ने बताया कि एसआईटी को कालेज के खिलाफ कई तरह के हेरा फेरी वाले दस्तावेज बरामद हुए हैं आरोपी के अनुसार अभी कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और अभिलेखों की जांच पड़ताल की जा रही है। ऐसे में आने वाले दिनों में अन्य सबूत एकत्र करने के बाद इस घोटाले के अन्य आरोपियों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
Last Updated : Dec 27, 2019, 10:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.