देहरादून: उत्तराखंड भाजपा में संगठन चुनाव आपसी तालमेल की कमी के चलते फिलहाल ठंडे बस्ते में है. भाजपा संगठन चुनाव के तहत मंडल स्तर पर मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति की जा चुकी है, लेकिन अब जिलाध्यक्ष पद पर फैसला नहीं हो पा रहा है.
पढ़ें- राज्यसभा में CAB पर मोदी सरकार का समीकरण, जानें सीटों का अंकगणित
बता दें कि तय कार्यक्रम के अनुसार 8 दिसम्बर तक जिलाअध्यक्षों की नियुक्ति की जानी थी, लेकिन खबर है कि पार्टी के बड़े नेताओं की आपसी रायशुमारी नहीं होने के कारण नामों पर अंतिम मुहर नहीं लगाई जा सकी है. बताया जा रहा है कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में जिलाध्यक्ष पद पर अपने करीबी को बिठाने को लेकर होड़ मची है और इसीलिए पार्टी के अंदर इसको लेकर एक राय नहीं बन पा रही है.
हालांकि पार्टी के नेता इसकी वजह संसद और विधानसभा सत्र को मान रहे हैं. आपको बता दें कि पार्टी अब जिलाध्यक्षों के चुनाव में कुछ समय लगने की बात कह रही है, जबकि इससे अध्यक्ष पद पर कुछ और देरी संभव है.