ETV Bharat / city

'इतवारी लाल' कहने का खामियाजा भुगत रहे हैं हरीश रावत, बलूनी ले रहे बदला !

अगर राजनीति बॉक्सिंग का गेम होती तो पहला राउंड खत्म होने पर अभी हरीश रावत बीजेपी के अनिल बलूनी से 2 अंकों से पीछे चल रहे होते. दरअसल पिछले दिनों राज्यसभा सांसद और बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी की कांग्रेस महासचिव हरीश रावत से सोशल साइट्स पर गर्मा-गर्मी हुई थी. कुछ दिन बाद मामला शांत मान लिया गया था. दरअसल मामला शांत नहीं हुआ था. अब बलूनी हरीश रावत को उस गर्मा-गर्मी का ट्रेलर दिखा रहे हैं. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बलूनी का ट्रेलर हरीश रावत को बहुत भारी पड़ता जा रहा है.

Anil Baluni
अनिल बलूनी हरीश रावत
author img

By

Published : Sep 14, 2021, 4:46 PM IST

Updated : Sep 14, 2021, 5:05 PM IST

देहरादून: कांग्रेस महासचिव हरीश रावत और बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी के बीच पिछले दिनों सोशल मीडिया पर तकरार हुई थी. बलूनी ने हरीश रावत को 'हरिद्वारी लाल' कहा था. इसके बाद हरीश रावत ने अनिल बलूनी को 'इतवारी लाल' कह दिया था.

बलूनी ने कहा था हरिद्वारी लाल: दरअसल हरीश रावत जब मुख्यमंत्री थे तो वो अक्सर ही हरिद्वार जाते थे. सन् 2016 के अगस्त से दिसंबर महीने तक हरीश रावत ने हरिद्वार के कुल 43 दौरे किए थे. इनमें से 39 बार वो हेलीकॉप्टर से हरिद्वार गए थे. सिर्फ 4 बार ही कार से उन्होंने हरिद्वार का दौरा किया था. यानी सिर्फ पांच महीने में ही हरिद्वार के 43 दौरे. इसी को लेकर अनिल बलूनी ने हरीश रावत को को 'हरिद्वारी लाल' कह दिया था.

हरीश रावत ने कहा था इतवारीलाल: हाजिर जवाब हरीश रावत कहां चुप रहने वाले थे. हरदा ने अनिल बलूनी को 'इतवारीलाल' कह दिया. हरीश रावत का यह तंज अनिल बलूनी के राजनीति करने के तौर-तरीके पर था. हरीश रावत का कहना है कि वह ग्राउंड पर उतरकर लोगों के बीच जाते हैं न कि अनिल बलूनी की तरह साप्ताहिक रूप से राजनीति दिल्ली में बैठकर करते हैं. हरीश रावत ने कहा कि वह अनिल बलूनी की तरह इतवार को राजनीति नहीं करते हैं और अनिल बलूनी इतवारीलाल हैं.

ये भी पढ़ें: बलूनी पर हरदा का पलटवार, कहा- मैं हरिद्वारी लाल, लेकिन नहीं हूं आपकी तरह इतवारी लाल

सोशल मीडिया पर हुई थी बलूनी और हरीश रावत की भिड़ंत: सोशल मीडिया पर थोड़ी-बहुत और नोकझोंक के बाद ये एपिसोड बंद हो गया मान लिया गया. लेकिन इसका असली ट्रेलर अब अनिल बलूनी की ओर से देखने को मिल रहा है. अनिल बलूनी हरीश रावत और उत्तराखंड कांग्रेस को एक के बाद एक झटके दे रहे हैं. हफ्ते भर में ही बलूनी उत्तराखंड कांग्रेस को दो बड़े झटके दे चुके हैं.

अनिल बलूनी ने ऐसे मारा पहला पंच: सबसे पहले अनिल बलूनी ने टिहरी जिले के निर्दलीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार को बीजेपी में शामिल करवाया. देखने में लोगों को ये भले ही हलका मामला लगे, लेकिन इतना हलका है नहीं. दरअसल प्रीतम सिंह पंवार पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में निर्दलीय विधायकों के गठबंधन पीडीएफ की अहम कड़ी थे. इसी गठबंधन का हिस्सा रहे प्रीतम सिंह पंवार को तत्कालीन हरीश रावत सरकार ने पीडीएफ कोटे से मंत्री पद दिया था.

जब 2017 के विधानसभा चुनाव हुए तो कांग्रेस ने निर्दलीयों के खिलाफ भी उम्मीदवार उतारे थे. तब उत्तराखंड में पीएम मोदी की वजह से प्रचंड बीजेपी लहर थी. बीजेपी ने कांग्रेस को सत्ता से उखाड़ फेंकते हुए 70 में से 57 सीटें जीत ली थीं. ऐसी भीषण लहर जिसमें खुद तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत दोनों सीटों से चुनाव हार गए थे, प्रीतम सिंह पंवार धनौल्टी सीट से निर्दलीय जीत गए. इन्हीं प्रीतम सिंह पंवार ने विधानसभा चुनाव 2022 के ठीक पहले कांग्रेस को ठेंगा दिखाकर बीजेपी ज्वाइन कर ली. दिल्ली में अनिल बलूनी ने उन्हें बीजेपी में शामिल कर हरीश रावत को पहली जोरदार पटखनी दी.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड : धनौल्टी विधायक प्रीतम सिंह पंवार भाजपा में शामिल

बलूनी ने फिर मारा दूसरा पंच: हरीश रावत अभी ठीक से खड़े भी नहीं हो पाए थे कि अनिल बलूनी ने उन्हें फिर से एक जोरदार पंच मारा. इस बार उन्होंने कांग्रेस के विधायक को ही बीजेपी में शामिल करा दिया. रविवार को पुरोला विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक राजकुमार बीजेपी में शामिल हो गए. इन्हें भी अनिल बलूनी ने दिल्ली में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करवाई. इस तरह पहले राउंड में अनिल बलूनी ने हरीश रावत से 2-0 से लीड बना ली है.

बलूनी के दूसरे पंच से कांग्रेस हाईकमान भी हिला: धनौल्टी से निर्दलीय विधायक प्रीतम पंवार के बीजेपी में शामिल होने से कांग्रेस हाईकमान सकते में आया था. अब कांग्रेस विधायक राजकुमार के बीजेपी ज्वाइन करने से कांग्रेस में खलबली ही मच गई है. कांग्रेस हाईकमान अपने विधायक के बीजेपी में जाने को पचा ही नहीं पा रहा है. पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आनन-फानन में उत्तराखंड कांग्रेस की टॉप लीडरशिप को दिल्ली तलब कर दिया है. आज कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत, उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाकात कर रहे हैं.

दरअसल अनिल बलूनी सौम्य राजनेता माने जाते हैं. उनका एक ही फंडा है- 'बातें कम, काम ज्यादा'. उधर हरीश रावत भी सौम्य हैं लेकिन वो विपक्षी नेताओं को चिंकोटी काटते रहते हैं. वो काम जितना भी करें, ढिंढोरा बहुत ज्यादा पीटते हैं. ऐसे में हरीश रावत को सोशल मीडिया पर अनिल बलूनी से टक्कर लेना फिलहाल तो भारी पड़ता नजर आ रहा है. अनिल बलूनी ने हरीश रावत और उनकी कांग्रेस को दो बहुत बड़े पंच मारे हैं. इन पंचों में इतना दम था कि उत्तराखंड कांग्रेस तो छोड़िए दिल्ली तक कांग्रेस हाईकमान हिल गया है.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड कांग्रेस विधायक राजकुमार भाजपा में शामिल, कहा- पीएम मोदी से प्रभावित

अब है हरीश रावत के पंच का इंतजार: अब सबको हरीश रावत के पंच का इंतजार है. हरीश रावत उन नेताओं में से नहीं हैं जो अपमान का घूंट यूं ही पी जाएं. बस सही वक्त और सही पंच का इंतजार है. क्योंकि हरीश रावत इन दो बड़े झटकों को ऐसे ही भूलने वाले तो नहीं हैं. ऐसे में उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 से पहले राजनीति के कई बड़े खेल देखने को मिलें तो आश्चर्य नहीं होगा.

देहरादून: कांग्रेस महासचिव हरीश रावत और बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी के बीच पिछले दिनों सोशल मीडिया पर तकरार हुई थी. बलूनी ने हरीश रावत को 'हरिद्वारी लाल' कहा था. इसके बाद हरीश रावत ने अनिल बलूनी को 'इतवारी लाल' कह दिया था.

बलूनी ने कहा था हरिद्वारी लाल: दरअसल हरीश रावत जब मुख्यमंत्री थे तो वो अक्सर ही हरिद्वार जाते थे. सन् 2016 के अगस्त से दिसंबर महीने तक हरीश रावत ने हरिद्वार के कुल 43 दौरे किए थे. इनमें से 39 बार वो हेलीकॉप्टर से हरिद्वार गए थे. सिर्फ 4 बार ही कार से उन्होंने हरिद्वार का दौरा किया था. यानी सिर्फ पांच महीने में ही हरिद्वार के 43 दौरे. इसी को लेकर अनिल बलूनी ने हरीश रावत को को 'हरिद्वारी लाल' कह दिया था.

हरीश रावत ने कहा था इतवारीलाल: हाजिर जवाब हरीश रावत कहां चुप रहने वाले थे. हरदा ने अनिल बलूनी को 'इतवारीलाल' कह दिया. हरीश रावत का यह तंज अनिल बलूनी के राजनीति करने के तौर-तरीके पर था. हरीश रावत का कहना है कि वह ग्राउंड पर उतरकर लोगों के बीच जाते हैं न कि अनिल बलूनी की तरह साप्ताहिक रूप से राजनीति दिल्ली में बैठकर करते हैं. हरीश रावत ने कहा कि वह अनिल बलूनी की तरह इतवार को राजनीति नहीं करते हैं और अनिल बलूनी इतवारीलाल हैं.

ये भी पढ़ें: बलूनी पर हरदा का पलटवार, कहा- मैं हरिद्वारी लाल, लेकिन नहीं हूं आपकी तरह इतवारी लाल

सोशल मीडिया पर हुई थी बलूनी और हरीश रावत की भिड़ंत: सोशल मीडिया पर थोड़ी-बहुत और नोकझोंक के बाद ये एपिसोड बंद हो गया मान लिया गया. लेकिन इसका असली ट्रेलर अब अनिल बलूनी की ओर से देखने को मिल रहा है. अनिल बलूनी हरीश रावत और उत्तराखंड कांग्रेस को एक के बाद एक झटके दे रहे हैं. हफ्ते भर में ही बलूनी उत्तराखंड कांग्रेस को दो बड़े झटके दे चुके हैं.

अनिल बलूनी ने ऐसे मारा पहला पंच: सबसे पहले अनिल बलूनी ने टिहरी जिले के निर्दलीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार को बीजेपी में शामिल करवाया. देखने में लोगों को ये भले ही हलका मामला लगे, लेकिन इतना हलका है नहीं. दरअसल प्रीतम सिंह पंवार पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में निर्दलीय विधायकों के गठबंधन पीडीएफ की अहम कड़ी थे. इसी गठबंधन का हिस्सा रहे प्रीतम सिंह पंवार को तत्कालीन हरीश रावत सरकार ने पीडीएफ कोटे से मंत्री पद दिया था.

जब 2017 के विधानसभा चुनाव हुए तो कांग्रेस ने निर्दलीयों के खिलाफ भी उम्मीदवार उतारे थे. तब उत्तराखंड में पीएम मोदी की वजह से प्रचंड बीजेपी लहर थी. बीजेपी ने कांग्रेस को सत्ता से उखाड़ फेंकते हुए 70 में से 57 सीटें जीत ली थीं. ऐसी भीषण लहर जिसमें खुद तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत दोनों सीटों से चुनाव हार गए थे, प्रीतम सिंह पंवार धनौल्टी सीट से निर्दलीय जीत गए. इन्हीं प्रीतम सिंह पंवार ने विधानसभा चुनाव 2022 के ठीक पहले कांग्रेस को ठेंगा दिखाकर बीजेपी ज्वाइन कर ली. दिल्ली में अनिल बलूनी ने उन्हें बीजेपी में शामिल कर हरीश रावत को पहली जोरदार पटखनी दी.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड : धनौल्टी विधायक प्रीतम सिंह पंवार भाजपा में शामिल

बलूनी ने फिर मारा दूसरा पंच: हरीश रावत अभी ठीक से खड़े भी नहीं हो पाए थे कि अनिल बलूनी ने उन्हें फिर से एक जोरदार पंच मारा. इस बार उन्होंने कांग्रेस के विधायक को ही बीजेपी में शामिल करा दिया. रविवार को पुरोला विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक राजकुमार बीजेपी में शामिल हो गए. इन्हें भी अनिल बलूनी ने दिल्ली में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करवाई. इस तरह पहले राउंड में अनिल बलूनी ने हरीश रावत से 2-0 से लीड बना ली है.

बलूनी के दूसरे पंच से कांग्रेस हाईकमान भी हिला: धनौल्टी से निर्दलीय विधायक प्रीतम पंवार के बीजेपी में शामिल होने से कांग्रेस हाईकमान सकते में आया था. अब कांग्रेस विधायक राजकुमार के बीजेपी ज्वाइन करने से कांग्रेस में खलबली ही मच गई है. कांग्रेस हाईकमान अपने विधायक के बीजेपी में जाने को पचा ही नहीं पा रहा है. पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आनन-फानन में उत्तराखंड कांग्रेस की टॉप लीडरशिप को दिल्ली तलब कर दिया है. आज कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत, उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाकात कर रहे हैं.

दरअसल अनिल बलूनी सौम्य राजनेता माने जाते हैं. उनका एक ही फंडा है- 'बातें कम, काम ज्यादा'. उधर हरीश रावत भी सौम्य हैं लेकिन वो विपक्षी नेताओं को चिंकोटी काटते रहते हैं. वो काम जितना भी करें, ढिंढोरा बहुत ज्यादा पीटते हैं. ऐसे में हरीश रावत को सोशल मीडिया पर अनिल बलूनी से टक्कर लेना फिलहाल तो भारी पड़ता नजर आ रहा है. अनिल बलूनी ने हरीश रावत और उनकी कांग्रेस को दो बहुत बड़े पंच मारे हैं. इन पंचों में इतना दम था कि उत्तराखंड कांग्रेस तो छोड़िए दिल्ली तक कांग्रेस हाईकमान हिल गया है.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड कांग्रेस विधायक राजकुमार भाजपा में शामिल, कहा- पीएम मोदी से प्रभावित

अब है हरीश रावत के पंच का इंतजार: अब सबको हरीश रावत के पंच का इंतजार है. हरीश रावत उन नेताओं में से नहीं हैं जो अपमान का घूंट यूं ही पी जाएं. बस सही वक्त और सही पंच का इंतजार है. क्योंकि हरीश रावत इन दो बड़े झटकों को ऐसे ही भूलने वाले तो नहीं हैं. ऐसे में उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 से पहले राजनीति के कई बड़े खेल देखने को मिलें तो आश्चर्य नहीं होगा.

Last Updated : Sep 14, 2021, 5:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.