देहरादूनः शारदीय नवरात्र के साथ देश में शुरू हुए त्योहारी सीजन के चलते देहरादून रेलवे स्टेशन से चलने वाली सभी ट्रेनों में रिजर्वेशन फुल हो चुके हैं. स्थिति कुछ ऐसी है कि नवंबर महीने में देशभर में मनाए जाने वाले दीपावली और छठ पर्व के लिए अपने घर जाने वाले लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. जिसकी वजह से देहरादून रेलवे स्टेशन से चलने वाली सभी 17 ट्रेनों में अभी से रिजर्वेशन फुल हो चुका है.
देहरादून रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक सीताराम सोनकर ने बताया कि दून रेलवे स्टेशन से चलने वाली लगभग सभी ट्रेनों में अभी से 150 से 200 के बीच वेटिंग चल रही है. जबकि दीपावली और छठ पर्व अभी दूर है. ऐसे में जिस तरह से दिन प्रतिदिन वेटिंग बढ़ रही है. उसे देखकर लगता है कि दीपावली और छठ पर्व के आस-पास यह वेटिंग और भी अधिक बढ़ जाएगी.
ये भी पढ़ेंः यात्रीगण कृपया ध्यान दें! काठगोदाम-जैसलमेर एक्सप्रेस 3 महीने रहेगी रद्द
गौरतलब है कि देहरादून रेलवे स्टेशन से चलने वाली जिन ट्रेनों में सबसे ज्यादा वेटिंग फिलहाल चल रही है. उसमें देहरादून से गोरखपुर एवं मुजफ्फरपुर जाने वाली राप्ती गंगा एक्सप्रेस, देहरादून से दिल्ली जाने वाली जनशताब्दी और नंदा देवी एक्सप्रेस शामिल हैं.