ETV Bharat / city

Champawat by election: धामी के लिए शुभ संकेत, देखिए अब तक के CM के उपचुनाव के रिजल्ट

उत्तराखंड के चंपावत में 31 मई को विधानसभा उपचुनाव (By election in Champawat assembly seat) होगा. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी विधानसभा सदस्य बनने के लिए ये उप चुनाव लड़ रहे हैं. उनके मुकाबले में कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी मैदान में हैं. हकीकत ये है कि उत्तराखंड में आज तक जो भी मुख्यमंत्री उपचुनाव लड़ा है, जीत उसी की हुई है. आइए आपको बताते हैं दिलचस्प आंकड़े.

Champawat by election
चंपावत उपचुनाव समाचार
author img

By

Published : May 7, 2022, 11:08 AM IST

Updated : May 7, 2022, 12:10 PM IST

देहरादून: 31 मई को उत्तराखंड की चंपावत विधानसभा सीट पर उपचुनाव (Assembly by election in Champawat on May 31) होने जा रहा है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बीजेपी प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में हैं. दरअसल धामी अपनी परंपरागत सीट खटीमा से विधानसभा का चुनाव हार गए थे. इसके बावजूद बीजेपी ने उन पर विश्वास जताते हुए फिर से मुख्यमंत्री बनाया. धामी के चुनाव लड़ने के लिए चंपावत से पार्टी के विधायक कैलाश गहतोड़ी ने अपनी सीट छोड़ दी थी. सीएम धामी को 6 महीने के अंदर विधानसभा की सदस्यता लेनी है. इसलिए चंपावत विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है. आइए अब आपको बताते हैं उत्तराखंड में कब-कब मुख्यमंत्रियों ने उप चुनाव लड़े और उनका क्या परिणाम रहा.

2002 में नारायण दत्त तिवारी जीते उपचुनाव: उत्तराखंड बनने के बाद 9 नवंबर 2000 में बीजेपी की अंतरिम सरकार बनी थी. 2002 में जब उत्तराखंड के पहले विधानसभा चुनाव हुए तो कांग्रेस ने बाजी मारी. कांग्रेस हाईकमान ने नारायण दत्त तिवारी को मुख्यमंत्री बना दिया. ऐसे में नारायण दत्त तिवारी को उप चुनाव लड़कर विधानसभा की सदस्यता लेनी पड़ी. एनडी तिवारी ने रामनगर सीट से उपचुनाव लड़ा था.

ये भी पढ़ें: 9 मई को नामांकन करेंगे CM पुष्कर सिंह धामी, चंपावत विधानसभा सीट से लड़ रहे हैं उपचुनाव

कांग्रेस विधायक योगंबर रावत ने खाली की थी सीट: कांग्रेस के दिग्गज नेता नारायण दत्त तिवारी के लिए पार्टी के रामनगर से विधायक योगंबर रावत ने सीट खाली कर दी थी. इस तरह एनडी तिवारी ने रामनगर सीट से उपचुनाव लड़कर विधानसभा की सदस्यता हासिल की थी. एनडी तिवारी उत्तराखंड के पहले मुख्यमंत्री थे जो उपचुनाव लड़े और धमाकेदार अंदाज में जीते.

सिर्फ नामांकन के दिन आए थे तिवारी: दिलचस्प बात ये है कि नारायण दत्त तिवारी रामनगर से उपचुनाव लड़ रहे थे, लेकिन वो रामनगर सिर्फ नामांकन के दिन आए थे. इसी दिन उन्होंने एमपी हिंदू इंटर कॉलेज के मैदान में जनसभा को संबोधित किया था. एनडी तिवारी ने मंच से जनता से पूछा था कि क्या वह चुनाव प्रचार करने यहां आएं. इस पर जनता ने हाथ उठाकर उन्हें बिना शर्त जिताने का विश्वास दिलाया था. तिवारी ने 75 प्रतिशत से अधिक मत हासिल कर रिकॉर्ड जीत दर्ज की थी. भाजपा प्रत्याशी महज ढाई हजार मत ही हासिल कर पाए थे.

2007 में बीसी खंडूड़ी जीते उपचुनाव: उत्तराखंड के इतिहास में भुवन चंद्र खंडूड़ी दूसरे मुख्यमंत्री थे जो विधानसभा का उपचुनाव लड़े और जीते. 2007 में कांग्रेस को हराकर बीजेपी ने उत्तराखंड की सत्ता हासिल की थी. बीजेपी हाईकमान ने भुवन चंद्र खंडूड़ी को उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बना दिया था. खंडूड़ी तब पौड़ी लोकसभा सीट से सांसद थे. बीसी खंडूड़ी को 6 महीने के अंदर विधानसभा की सदस्यता लेनी जरूरी थी. खंडूड़ी पौड़ी गढ़वाल जिले की यमकेश्वर सीट से उपचुनाव लड़े थे.

ये भी पढ़ें: चंपावत उपचुनाव: CM धामी के खिलाफ कांग्रेस ने निर्मला गहतोड़ी को उतारा, पहली बार महिला प्रत्याशी पर भरोसा

कांग्रेस के विधायक ने खंडूड़ी के लिए खाली की थी सीट: 2007 के विधानसभा सीट उपचुनाव में बड़ा दिलचस्प नजारा हुआ था. बीसी खंडूड़ी के लिए बीजेपी विधायक ने नहीं बल्कि कांग्रेस के विधायक ने सीट खाली की थी. धूमाकोट से कांग्रेस के तत्कालीन विधायक टीपीएस रावत ने भुवन चंद्र खंडूड़ी के लिए अपनी सीट खाली कर दी थी. इससे उत्तराखंड से लेकर दिल्ली तक के कांग्रेसी नेता हैरान रह गए थे.

फौजी ने फौजी के लिए खाली की थी सीट: दरअसल भुवन चंद्र खंडूड़ी और टीपीएस रावत दोनों ही फौजी अफसर रहे थे. खंडूड़ी मेजर जनरल पद से रिटायर हुए थे. टीपीएस रावत लेफ्टिनेंट जनरल के पद से रिटायर हुए थे. इस तरह बीसी खंडूड़ी फौज में टीपीएस रावत के सीनियर अफसर थे. टीपीएस रावत ने इसी का सम्मान करते हुए अपने सीनियर अफसर रिटायर्ड मेजर जनरल भुवन चंद्र खंडूड़ी के लिए अपनी धूमाकोट विधानसभा सीट खाली कर दी थी.

खंडूड़ी ने कांग्रेस के सुरेंद्र नेगी को हराया था: कांग्रेस ने भुवन चंद्र खंडूड़ी के खिलाफ धूमाकोट सीट पर सुरेंद्र सिंह नेगी को उपचुनाव लड़ाया था. सुरेंद्र सिंह नेगी अपने बीजेपी के प्रतिद्वंदी और राज्य के मुख्यमंत्री के सामने टिक नहीं पाए थे. इस तरह 29 अगस्त 2007 को बीसी खंडूड़ी धूमाकोट से उपचुनाव जीतकर विधानसभा सदस्य बन गए थे. खंडूड़ी ने ये उप चुनाव 14 हजार वोटों के अंतर से जीता था.

2012 का उप चुनाव विजय बहुगुणा ने जीता: उत्तराखंड में तीसरी बार मुख्यमंत्री के रूप में विजय बहुगुणा ने 2012 में चुनाव जीता था. 2012 में बीजेपी को हराकर जब कांग्रेस सरकार में आई तो कांग्रेस हाईकमान ने चौंकाने वाला निर्णय लेते हुए हरीश रावत की जगह पैराशूट की तरह विजय बहुगुणा को उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बना दिया था. विजय बहुगुणा को 6 महीने के अंदर विधानसभा की सदस्यता हासिल करनी थी. इसलिए 2012 में उपचुनाव कराया गया.

ये भी पढ़ें: चंपावत उपचुनाव: CM योगी का उत्तराखंड दौरा साबित होगा संजीवनी! जानें क्या कहते हैं जानकार

बीजेपी विधायक ने विजय बहुगुणा के लिए खाली की थी सीट: विजय बहुगुणा तब टिहरी सांसद थे. मुख्यमंत्री बनने पर विजय बहुगुणा को 6 महीने के अंदर विधानसभा की सदस्यता हासिल करनी थी. ऐसे में उनके लिए सीट की खोज हुई. भुवन चंद्र खंडूड़ी के लिए कांग्रेस के टीपीएस रावत ने धूमाकोट सीट खाली की थी तो 2012 में विजय बहुगुणा के लिए सितारगंज से बीजेपी विधायक किरण मंडल ने अपनी सीट खाली कर दी थी.

विजय बहुगुणा ने बीजेपी के दिग्गज प्रकाश पंत को हराया था: BJP के विधायक ने कांग्रेस के मुख्यमंत्री के लिए सितारगंज सीट छोड़ दी तो पार्टी ने इसे नाक का सवाल बना लिया था. बीजेपी ने विजय बहुगुणा के खिलाफ अपने दिग्गज नेता प्रकाश पंत को चुनाव लड़वा दिया. हालांकि प्रकाश पंत उपचुनाव में मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा को नहीं हरा सके. तत्कालीन मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने सितारगंज का उप चुनाव करीब 40 हजार वोटों से जीत लिया था.

2014 में धारचूला से जीते थे हरीश रावत: 2013 की केदारनाथ आपदा के बाद मिस मैनेजमेंट के आरोप में जब विजय बहुगुणा की मुख्यमंत्री की कुर्सी गई तो कांग्रेस ने हरीश रावत को नया मुख्यमंत्री बनाया. हरीश रावत तब विधायक नहीं थे. हरदा को विधानसभा का उपचुनाव लड़ना पड़ा था. धारचूला के कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने हरीश रावत के लिए अपनी सीट खाली कर दी थी. हरीश रावत ने करीब 19 हजार वोटों से बीजेपी के बीडी जोशी को पराजित किया था.

ये भी पढ़ें: चंपावत उपचुनाव की तैयरियों में जुटा प्रशासन, 31 मई को होगा मतदान

2022 में चंपावत विधानसभा सीट से सीएम धामी मैदान में: 2022 में भी उत्तराखंड की राजनीति में ये नया मोड़ है. खटीमा से चुनाव हारने के बावजूद बीजेपी ने पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री बना दिया. अब धामी को 6 महीने के अंदर विधानसभा का सदस्य बनना है. ऐसे में बीजेपी के चंपावत से विधायक कैलाश गहतोड़ी ने मुख्यमंत्री के लिए अपनी सीट खाली कर दी. चंपावत सीट पर सीएम धामी और निर्मला गहतोड़ी का मुकाबला है.

अब तक चार मुख्यमंत्री उत्तराखंड विधानसभा सदस्य बनने के लिए उपचुनाव लड़े हैं. चारों मुख्यमंत्रियों ने आसानी से उपचुनाव जीते हैं. पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के पांचवें मुख्यमंत्री हैं जो विधानसभा सीट का उपचुनाव लड़ने जा रहे हैं. खटीमा में हार का स्वाद चख चुके धामी की राजनीतिक किस्मत का ताला 31 मई को चंपावत में ईवीएम में बंद होगा. 3 जून को चंपावत उपचुनाव का परिणाम जब आएगा तो पता चल जाएगा कि पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री के रूप में उपचुनाव जीतने के एनडी तिवारी, बीसी खंडूड़ी, विजय बहुगुणा और हरीश रावत का रिकॉर्ड कायम रख पाते हैं या फिर ये रिकॉर्ड टूटता है.

देहरादून: 31 मई को उत्तराखंड की चंपावत विधानसभा सीट पर उपचुनाव (Assembly by election in Champawat on May 31) होने जा रहा है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बीजेपी प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में हैं. दरअसल धामी अपनी परंपरागत सीट खटीमा से विधानसभा का चुनाव हार गए थे. इसके बावजूद बीजेपी ने उन पर विश्वास जताते हुए फिर से मुख्यमंत्री बनाया. धामी के चुनाव लड़ने के लिए चंपावत से पार्टी के विधायक कैलाश गहतोड़ी ने अपनी सीट छोड़ दी थी. सीएम धामी को 6 महीने के अंदर विधानसभा की सदस्यता लेनी है. इसलिए चंपावत विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है. आइए अब आपको बताते हैं उत्तराखंड में कब-कब मुख्यमंत्रियों ने उप चुनाव लड़े और उनका क्या परिणाम रहा.

2002 में नारायण दत्त तिवारी जीते उपचुनाव: उत्तराखंड बनने के बाद 9 नवंबर 2000 में बीजेपी की अंतरिम सरकार बनी थी. 2002 में जब उत्तराखंड के पहले विधानसभा चुनाव हुए तो कांग्रेस ने बाजी मारी. कांग्रेस हाईकमान ने नारायण दत्त तिवारी को मुख्यमंत्री बना दिया. ऐसे में नारायण दत्त तिवारी को उप चुनाव लड़कर विधानसभा की सदस्यता लेनी पड़ी. एनडी तिवारी ने रामनगर सीट से उपचुनाव लड़ा था.

ये भी पढ़ें: 9 मई को नामांकन करेंगे CM पुष्कर सिंह धामी, चंपावत विधानसभा सीट से लड़ रहे हैं उपचुनाव

कांग्रेस विधायक योगंबर रावत ने खाली की थी सीट: कांग्रेस के दिग्गज नेता नारायण दत्त तिवारी के लिए पार्टी के रामनगर से विधायक योगंबर रावत ने सीट खाली कर दी थी. इस तरह एनडी तिवारी ने रामनगर सीट से उपचुनाव लड़कर विधानसभा की सदस्यता हासिल की थी. एनडी तिवारी उत्तराखंड के पहले मुख्यमंत्री थे जो उपचुनाव लड़े और धमाकेदार अंदाज में जीते.

सिर्फ नामांकन के दिन आए थे तिवारी: दिलचस्प बात ये है कि नारायण दत्त तिवारी रामनगर से उपचुनाव लड़ रहे थे, लेकिन वो रामनगर सिर्फ नामांकन के दिन आए थे. इसी दिन उन्होंने एमपी हिंदू इंटर कॉलेज के मैदान में जनसभा को संबोधित किया था. एनडी तिवारी ने मंच से जनता से पूछा था कि क्या वह चुनाव प्रचार करने यहां आएं. इस पर जनता ने हाथ उठाकर उन्हें बिना शर्त जिताने का विश्वास दिलाया था. तिवारी ने 75 प्रतिशत से अधिक मत हासिल कर रिकॉर्ड जीत दर्ज की थी. भाजपा प्रत्याशी महज ढाई हजार मत ही हासिल कर पाए थे.

2007 में बीसी खंडूड़ी जीते उपचुनाव: उत्तराखंड के इतिहास में भुवन चंद्र खंडूड़ी दूसरे मुख्यमंत्री थे जो विधानसभा का उपचुनाव लड़े और जीते. 2007 में कांग्रेस को हराकर बीजेपी ने उत्तराखंड की सत्ता हासिल की थी. बीजेपी हाईकमान ने भुवन चंद्र खंडूड़ी को उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बना दिया था. खंडूड़ी तब पौड़ी लोकसभा सीट से सांसद थे. बीसी खंडूड़ी को 6 महीने के अंदर विधानसभा की सदस्यता लेनी जरूरी थी. खंडूड़ी पौड़ी गढ़वाल जिले की यमकेश्वर सीट से उपचुनाव लड़े थे.

ये भी पढ़ें: चंपावत उपचुनाव: CM धामी के खिलाफ कांग्रेस ने निर्मला गहतोड़ी को उतारा, पहली बार महिला प्रत्याशी पर भरोसा

कांग्रेस के विधायक ने खंडूड़ी के लिए खाली की थी सीट: 2007 के विधानसभा सीट उपचुनाव में बड़ा दिलचस्प नजारा हुआ था. बीसी खंडूड़ी के लिए बीजेपी विधायक ने नहीं बल्कि कांग्रेस के विधायक ने सीट खाली की थी. धूमाकोट से कांग्रेस के तत्कालीन विधायक टीपीएस रावत ने भुवन चंद्र खंडूड़ी के लिए अपनी सीट खाली कर दी थी. इससे उत्तराखंड से लेकर दिल्ली तक के कांग्रेसी नेता हैरान रह गए थे.

फौजी ने फौजी के लिए खाली की थी सीट: दरअसल भुवन चंद्र खंडूड़ी और टीपीएस रावत दोनों ही फौजी अफसर रहे थे. खंडूड़ी मेजर जनरल पद से रिटायर हुए थे. टीपीएस रावत लेफ्टिनेंट जनरल के पद से रिटायर हुए थे. इस तरह बीसी खंडूड़ी फौज में टीपीएस रावत के सीनियर अफसर थे. टीपीएस रावत ने इसी का सम्मान करते हुए अपने सीनियर अफसर रिटायर्ड मेजर जनरल भुवन चंद्र खंडूड़ी के लिए अपनी धूमाकोट विधानसभा सीट खाली कर दी थी.

खंडूड़ी ने कांग्रेस के सुरेंद्र नेगी को हराया था: कांग्रेस ने भुवन चंद्र खंडूड़ी के खिलाफ धूमाकोट सीट पर सुरेंद्र सिंह नेगी को उपचुनाव लड़ाया था. सुरेंद्र सिंह नेगी अपने बीजेपी के प्रतिद्वंदी और राज्य के मुख्यमंत्री के सामने टिक नहीं पाए थे. इस तरह 29 अगस्त 2007 को बीसी खंडूड़ी धूमाकोट से उपचुनाव जीतकर विधानसभा सदस्य बन गए थे. खंडूड़ी ने ये उप चुनाव 14 हजार वोटों के अंतर से जीता था.

2012 का उप चुनाव विजय बहुगुणा ने जीता: उत्तराखंड में तीसरी बार मुख्यमंत्री के रूप में विजय बहुगुणा ने 2012 में चुनाव जीता था. 2012 में बीजेपी को हराकर जब कांग्रेस सरकार में आई तो कांग्रेस हाईकमान ने चौंकाने वाला निर्णय लेते हुए हरीश रावत की जगह पैराशूट की तरह विजय बहुगुणा को उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बना दिया था. विजय बहुगुणा को 6 महीने के अंदर विधानसभा की सदस्यता हासिल करनी थी. इसलिए 2012 में उपचुनाव कराया गया.

ये भी पढ़ें: चंपावत उपचुनाव: CM योगी का उत्तराखंड दौरा साबित होगा संजीवनी! जानें क्या कहते हैं जानकार

बीजेपी विधायक ने विजय बहुगुणा के लिए खाली की थी सीट: विजय बहुगुणा तब टिहरी सांसद थे. मुख्यमंत्री बनने पर विजय बहुगुणा को 6 महीने के अंदर विधानसभा की सदस्यता हासिल करनी थी. ऐसे में उनके लिए सीट की खोज हुई. भुवन चंद्र खंडूड़ी के लिए कांग्रेस के टीपीएस रावत ने धूमाकोट सीट खाली की थी तो 2012 में विजय बहुगुणा के लिए सितारगंज से बीजेपी विधायक किरण मंडल ने अपनी सीट खाली कर दी थी.

विजय बहुगुणा ने बीजेपी के दिग्गज प्रकाश पंत को हराया था: BJP के विधायक ने कांग्रेस के मुख्यमंत्री के लिए सितारगंज सीट छोड़ दी तो पार्टी ने इसे नाक का सवाल बना लिया था. बीजेपी ने विजय बहुगुणा के खिलाफ अपने दिग्गज नेता प्रकाश पंत को चुनाव लड़वा दिया. हालांकि प्रकाश पंत उपचुनाव में मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा को नहीं हरा सके. तत्कालीन मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने सितारगंज का उप चुनाव करीब 40 हजार वोटों से जीत लिया था.

2014 में धारचूला से जीते थे हरीश रावत: 2013 की केदारनाथ आपदा के बाद मिस मैनेजमेंट के आरोप में जब विजय बहुगुणा की मुख्यमंत्री की कुर्सी गई तो कांग्रेस ने हरीश रावत को नया मुख्यमंत्री बनाया. हरीश रावत तब विधायक नहीं थे. हरदा को विधानसभा का उपचुनाव लड़ना पड़ा था. धारचूला के कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने हरीश रावत के लिए अपनी सीट खाली कर दी थी. हरीश रावत ने करीब 19 हजार वोटों से बीजेपी के बीडी जोशी को पराजित किया था.

ये भी पढ़ें: चंपावत उपचुनाव की तैयरियों में जुटा प्रशासन, 31 मई को होगा मतदान

2022 में चंपावत विधानसभा सीट से सीएम धामी मैदान में: 2022 में भी उत्तराखंड की राजनीति में ये नया मोड़ है. खटीमा से चुनाव हारने के बावजूद बीजेपी ने पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री बना दिया. अब धामी को 6 महीने के अंदर विधानसभा का सदस्य बनना है. ऐसे में बीजेपी के चंपावत से विधायक कैलाश गहतोड़ी ने मुख्यमंत्री के लिए अपनी सीट खाली कर दी. चंपावत सीट पर सीएम धामी और निर्मला गहतोड़ी का मुकाबला है.

अब तक चार मुख्यमंत्री उत्तराखंड विधानसभा सदस्य बनने के लिए उपचुनाव लड़े हैं. चारों मुख्यमंत्रियों ने आसानी से उपचुनाव जीते हैं. पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के पांचवें मुख्यमंत्री हैं जो विधानसभा सीट का उपचुनाव लड़ने जा रहे हैं. खटीमा में हार का स्वाद चख चुके धामी की राजनीतिक किस्मत का ताला 31 मई को चंपावत में ईवीएम में बंद होगा. 3 जून को चंपावत उपचुनाव का परिणाम जब आएगा तो पता चल जाएगा कि पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री के रूप में उपचुनाव जीतने के एनडी तिवारी, बीसी खंडूड़ी, विजय बहुगुणा और हरीश रावत का रिकॉर्ड कायम रख पाते हैं या फिर ये रिकॉर्ड टूटता है.

Last Updated : May 7, 2022, 12:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.