ETV Bharat / city

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM - उत्तराखंड से सुबह 9 बजे की 10 बड़ी खबरें

केदारनाथ में तबाही का वह भयावह मंजर आज भी लोगों के जब जहन में आता है तो लोग सिहर उठते हैं, लोगों को आज भी याद है जून 2013 में आई केदारनाथ की आपदा का वो दिन, जब कई हजार लोगों की जान चली गई थी. पढ़िए सुबह 9 बजे की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand news
उत्तराखंड से सुबह 9 बजे की 10 बड़ी खबरें.
author img

By

Published : Jun 16, 2020, 9:06 AM IST

Updated : Jun 16, 2020, 9:31 AM IST

1- केदारनाथ त्रासदी के सात साल, अभी भी हरे हैं आपदा के जख्म

केदारनाथ आपदा के सात साल बीत चुके हैं. लेकिन आपदा के जख्म आज भी हरे हैं. तबाही का वो मंजर आज भी लोगों की स्मृति में मौजूद है. केदारधाम में आई इस जलप्रलय के बाद अब पीएम मोदी की पहल से धाम का स्वरूप कुछ हद तक जरूर बदल गया है. हालांकि कोविड-19 संक्रमण के चलते इस बार चारधाम यात्रा शुरू नहीं हो पाई है.

2- वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री मोदी आज मुख्यमंत्रियों से करेंगे बातचीत

देश में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 और 17 जून को राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से दोपहर तीन बजे बैठक करेंगे. इस वार्ता में प्रसाशक, उप राज्यपाल और राज्यपाल भी मौजूद रहेंगे. लॉकडाउन के दौरान यह प्रधानमंत्री मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ छठी बार बात होगी. पीएम आज बैठक के दौरान कोरोना के चलते लॉकडाउन पर ले सकते हैं अहम निर्णय.

3- प्रवासियों को रोजगार के लिए सीएम त्रिवेंद्र ने दिए 110 करोड़ रुपये

कोरोना वायरस के चलते प्रदेश में करीब ढाई लाख प्रवासियों के वापस आने की बात कही जा रही है. राज्य में पहले से ही लाखों बेरोजगारों की सूची में अब प्रवासी भी शामिल हो गए हैं. प्रदेश सरकार ने कोरोनाकाल में बढ़ रही बेरोजगारी की समस्या को देखते हुए अब राज्य के सभी जिलों में जिलाधिकारियों को विशेष बजट स्वीकृत किया है. इसी कड़ी में उत्तराखंड सरकार ने भी 110 करोड़ रुपए का बजट जिलाधिकारियों के लिए स्वीकृत किया है. बजट को विशेष रूप से उत्तराखंड आए प्रवासियों के लिए रखा गया है.

4- गंगोत्री नेशनल पार्क में दिखा स्नो लेपर्ड, देखिए Exclusive तस्वीरें

गंगोत्री नेशनल पार्क के नेलांग घाटी में पार्क कर्मचारियों ने स्नो लेपर्ड को टहलते देखा. गश्त कर रहे कर्मचारियों ने दुर्लभ स्नो लेपर्ड को मोबाइल में कैद किया. स्नो लेपर्ड के दिखने से पार्क प्रशासन की कुछ चिंताएं कम हुईं हैं.

5- रातों-रात एक घर से गायब हुए 10 लोग, अजीब चर्चाओं के बीच ऐसा हुआ कि पुलिस के भी उड़े होश

उधम सिंह नगर पुलिस महकमे में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक ही घर के 10 लोग अचानक गायब हो गए. मामले की पड़ताल कर रही पुलिस के सामने जब परत दर परत मामला खुला तो उनके भी होश उड़ गए. मामला तांत्रिक विद्या से जुड़ा हुआ है. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घर में बने गड्ढे को खोदा गया. पुलिस टीम को गड्ढे में से एक बकरा दबा हुआ मिला. पुलिस जांच और पूछताछ कर ही रही थी कि पूरा परिवार घर वापस लौट आया.

6- कोरोना को लेकर सीएम त्रिवेंद्र का बयान, कहा- हर परिस्थिति से निपटने को तैयार है उत्तराखंड

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कोरोनाकाल में प्रदेशवासियों से कहा है कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. उत्तराखंड सरकार हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है. यह बात उन्होंने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की वर्चुअल रैली में स्पष्ट की है. उन्होंने कहा कि राज्य के कोविड केयर सेंटर में 17 हजार बेड उपलब्ध हैं. इन चार महीनों में 5 से 6 गुना तक वेंटिलेटर्स की संख्या बढ़ाई गई है. यही नहीं, हर जिले में आईसीयू का गठन किया गया है. इस दौरान 400 डॉक्टरों की भर्ती की गई है और भर्ती प्रक्रिया जारी है. सीएम ने प्रदेशवासियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि उत्तराखंड के लोगों को जो मेडिकल सुविधाएं चाहिए, उसके लिए राज्य सरकार तैयार है.

7- गणेश जोशी लेंगे व्यवस्थाओं का जायजा

भाजपा विधायक गणेश जोशी आज मसूरी की व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे. इसके लिए वे यहां के अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे.

8- देहरादून डीएम लगाएंगे जनता दरबार

आज राजधानी देहरादून में डीएम आशीष श्रीवास्तव जनता दरबार लगाएंगे. जिसमें वे लोगों की परेशानियों को सुनने के साथ ही उनका निस्तारण भी करेंगे. इस दौरान सभी विभागों के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहेंगे.

9- आज नैनीताल हाईकोर्ट में होगी अहम मुद्दों पर सुनवाई

आज नैनीताल हाईकोर्ट में कई महत्वूर्ण मामलों को लेकर सुनवाई होनी है. जिनमें देहरादून के एमकेपी कॉलेज में हुए लाखों के घोटाले के मामला भी शामिल है. नैनीताल हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ में इसकी सुनवाई होगी. बता दें इस मामले में याचिकाकर्ता ने घोटाले में शामिल लोगों पर कार्रवाई की मांग की है.

10- 6 माह की गर्भवती महिला ने कोरोना से जीती जंग, दोबारा जांच में रिपोर्ट आई नेगेटिव

उत्तरकाशी में एक गर्भवती महिला ने कोरोना से जंग जीत ली है. महिला कुछ दिन पहले अपने पति के साथ महाराष्ट्र से लौटी थी. जिसके बाद उसे आइसोलेट किया गया था. वहीं, अब रिपोर्ट लेगेटिव आने के बाद उसे घर भेज दिया गया.

1- केदारनाथ त्रासदी के सात साल, अभी भी हरे हैं आपदा के जख्म

केदारनाथ आपदा के सात साल बीत चुके हैं. लेकिन आपदा के जख्म आज भी हरे हैं. तबाही का वो मंजर आज भी लोगों की स्मृति में मौजूद है. केदारधाम में आई इस जलप्रलय के बाद अब पीएम मोदी की पहल से धाम का स्वरूप कुछ हद तक जरूर बदल गया है. हालांकि कोविड-19 संक्रमण के चलते इस बार चारधाम यात्रा शुरू नहीं हो पाई है.

2- वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री मोदी आज मुख्यमंत्रियों से करेंगे बातचीत

देश में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 और 17 जून को राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से दोपहर तीन बजे बैठक करेंगे. इस वार्ता में प्रसाशक, उप राज्यपाल और राज्यपाल भी मौजूद रहेंगे. लॉकडाउन के दौरान यह प्रधानमंत्री मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ छठी बार बात होगी. पीएम आज बैठक के दौरान कोरोना के चलते लॉकडाउन पर ले सकते हैं अहम निर्णय.

3- प्रवासियों को रोजगार के लिए सीएम त्रिवेंद्र ने दिए 110 करोड़ रुपये

कोरोना वायरस के चलते प्रदेश में करीब ढाई लाख प्रवासियों के वापस आने की बात कही जा रही है. राज्य में पहले से ही लाखों बेरोजगारों की सूची में अब प्रवासी भी शामिल हो गए हैं. प्रदेश सरकार ने कोरोनाकाल में बढ़ रही बेरोजगारी की समस्या को देखते हुए अब राज्य के सभी जिलों में जिलाधिकारियों को विशेष बजट स्वीकृत किया है. इसी कड़ी में उत्तराखंड सरकार ने भी 110 करोड़ रुपए का बजट जिलाधिकारियों के लिए स्वीकृत किया है. बजट को विशेष रूप से उत्तराखंड आए प्रवासियों के लिए रखा गया है.

4- गंगोत्री नेशनल पार्क में दिखा स्नो लेपर्ड, देखिए Exclusive तस्वीरें

गंगोत्री नेशनल पार्क के नेलांग घाटी में पार्क कर्मचारियों ने स्नो लेपर्ड को टहलते देखा. गश्त कर रहे कर्मचारियों ने दुर्लभ स्नो लेपर्ड को मोबाइल में कैद किया. स्नो लेपर्ड के दिखने से पार्क प्रशासन की कुछ चिंताएं कम हुईं हैं.

5- रातों-रात एक घर से गायब हुए 10 लोग, अजीब चर्चाओं के बीच ऐसा हुआ कि पुलिस के भी उड़े होश

उधम सिंह नगर पुलिस महकमे में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक ही घर के 10 लोग अचानक गायब हो गए. मामले की पड़ताल कर रही पुलिस के सामने जब परत दर परत मामला खुला तो उनके भी होश उड़ गए. मामला तांत्रिक विद्या से जुड़ा हुआ है. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घर में बने गड्ढे को खोदा गया. पुलिस टीम को गड्ढे में से एक बकरा दबा हुआ मिला. पुलिस जांच और पूछताछ कर ही रही थी कि पूरा परिवार घर वापस लौट आया.

6- कोरोना को लेकर सीएम त्रिवेंद्र का बयान, कहा- हर परिस्थिति से निपटने को तैयार है उत्तराखंड

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कोरोनाकाल में प्रदेशवासियों से कहा है कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. उत्तराखंड सरकार हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है. यह बात उन्होंने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की वर्चुअल रैली में स्पष्ट की है. उन्होंने कहा कि राज्य के कोविड केयर सेंटर में 17 हजार बेड उपलब्ध हैं. इन चार महीनों में 5 से 6 गुना तक वेंटिलेटर्स की संख्या बढ़ाई गई है. यही नहीं, हर जिले में आईसीयू का गठन किया गया है. इस दौरान 400 डॉक्टरों की भर्ती की गई है और भर्ती प्रक्रिया जारी है. सीएम ने प्रदेशवासियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि उत्तराखंड के लोगों को जो मेडिकल सुविधाएं चाहिए, उसके लिए राज्य सरकार तैयार है.

7- गणेश जोशी लेंगे व्यवस्थाओं का जायजा

भाजपा विधायक गणेश जोशी आज मसूरी की व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे. इसके लिए वे यहां के अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे.

8- देहरादून डीएम लगाएंगे जनता दरबार

आज राजधानी देहरादून में डीएम आशीष श्रीवास्तव जनता दरबार लगाएंगे. जिसमें वे लोगों की परेशानियों को सुनने के साथ ही उनका निस्तारण भी करेंगे. इस दौरान सभी विभागों के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहेंगे.

9- आज नैनीताल हाईकोर्ट में होगी अहम मुद्दों पर सुनवाई

आज नैनीताल हाईकोर्ट में कई महत्वूर्ण मामलों को लेकर सुनवाई होनी है. जिनमें देहरादून के एमकेपी कॉलेज में हुए लाखों के घोटाले के मामला भी शामिल है. नैनीताल हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ में इसकी सुनवाई होगी. बता दें इस मामले में याचिकाकर्ता ने घोटाले में शामिल लोगों पर कार्रवाई की मांग की है.

10- 6 माह की गर्भवती महिला ने कोरोना से जीती जंग, दोबारा जांच में रिपोर्ट आई नेगेटिव

उत्तरकाशी में एक गर्भवती महिला ने कोरोना से जंग जीत ली है. महिला कुछ दिन पहले अपने पति के साथ महाराष्ट्र से लौटी थी. जिसके बाद उसे आइसोलेट किया गया था. वहीं, अब रिपोर्ट लेगेटिव आने के बाद उसे घर भेज दिया गया.

Last Updated : Jun 16, 2020, 9:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.