ETV Bharat / business

मंदी की मार झेलता ऑटोमोबाइल सेक्टर, सरकारी राजस्व को हो रहा भारी नुकसान

औद्योगिक नगरी के नाम से मशहूर उधम सिंह नगर जिले में स्थापित तीन बड़ी कंपनियों में ऑटो सेक्टर की इस मंदी का बड़ा असर दिखाई दे रहा है. सूत्रों के अनुसार पंतनगर के टाटा मोटर्स प्लांट ने 12 दिनों से प्रोडक्शन बंद कर दिया है.

author img

By

Published : Aug 21, 2019, 5:28 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 7:20 PM IST

मंदी की मार झेलता ऑटोमोबाइल सेक्टर, सरकारी राजस्व को हो रहा भारी नुकसान

उधम सिंह नगर: एक लंबे समय से मंदी से जूझते ऑटो सेक्टर के अच्छे दिन दूर दूर तक नजर नहीं आ रहे हैं. आलम यह है कि उधम सिंह नगर के पंतनगर स्थित टाटा मोटर्स और अशोक लेलैंड की फैक्ट्रियों में पिछले कई दिनों से प्रोडक्शन ठप पड़ा है. ऑटो सेक्टर की इस मंदी का असर अब सरकार को मिलने वाले राजस्व पर भी पड़ रहा है.

मंदी की मार झेलता ऑटोमोबाइल सेक्टर, सरकारी राजस्व को हो रहा भारी नुकसान

औद्योगिक नगरी के नाम से मशहूर उधम सिंह नगर जिले में स्थापित तीन बड़ी कंपनियों में ऑटो सेक्टर की इस मंदी का बड़ा असर दिखाई दे रहा है. सूत्रों के अनुसार पंतनगर के टाटा मोटर्स प्लांट ने 12 दिनों से प्रोडक्शन बंद कर दिया है. शुरुआत में टाटा मोटर्स प्लांट द्वारा एक हजार वाहन बनाया जाता था, जिसके बाद यह घटकर सात-आठ सौ पहुंच गया और अब मंदी के दौर में यह चार सौ पहुंच गया है.

पिछले कुछ दिनों से प्लांट को अपग्रेड करने के नाम पर पूरी तरह से प्रोडक्शन बंद कर दिया गया है. यही हाल आशोक लेलैंड के प्लांट का भी है. पिछले कई दिन से अशोक लेलैंड के प्लांट में भी प्रोडक्शन बंद है. सूत्रों के अनुसार दोनों फैक्ट्रियों में कर्मचारियों की छटनी का कार्य भी शुरू हो चुका है.

इन कंपनियों के गिरते प्रोडक्शन से सरकार को मिलने वाले राजस्व में गिरावट देखने को मिला है. सेल टेक्स के आंकड़ो पर नजर दौड़ाई जाए तो उधम सिंह नगर जिले के सिडकुल क्षेत्र में स्थित ऑटो सेक्टर टाटा मोटर्स, अशोका लीलैंड और बजाज मोटर्स से मिलने वाले राजस्व में गिरावट आई है.

ये भी पढ़ें: ट्रंप ने माना, चीन व्यापार नीति से अमेरिकी अर्थव्यवस्था को हो सकती है दिक्कत

सिडकुल वैलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज त्यागी ने बताया कि ऑटो सेक्टर में चल रहे क्राइसिस का असर उधम सिंह नगर के ऑटो सेक्टर में भी पड़ा है. जिससे तमाम ऑटो सेक्टर कंपनियों द्वारा कुछ दिन प्लांट को शट डाउन किया गया था.

सहायक लेबर कमिश्नर विपिन कुमार ने बताया कि ऑटो सेक्टर में विभाग लगातार नजर बनाये हुए है. हालांकि विभाग के पास किसी भी तरह की ना ही कम्प्लेन आयी है और ना ही कोई सूचना है. अगर किसी भी कर्मचारी को बाहर का रास्ता दिखाया जाता है तो फैक्ट्री के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

रूद्रपुर संभागीय परिवहन में ऑटो सेक्टर के वाहनों के पंजीकरण
2017 2018 2019
एग्रीकल्चर ट्रैक्टर 736 691 418
मोटरसाइकिल 28,153 30,649 16,186
मोटरकार 5,223 5,224 3,103
ऑटो कंपनियों से सरकार को मिलने वाला राजस्व आंकड़ा (करोड़ रुपये में)
2017-18 2018-19 2019- 20
टाटा मोटर्स 315 409 72
अशोक लेलैंड 753 872 204
बजाज ऑटो 176 183 51

उधम सिंह नगर: एक लंबे समय से मंदी से जूझते ऑटो सेक्टर के अच्छे दिन दूर दूर तक नजर नहीं आ रहे हैं. आलम यह है कि उधम सिंह नगर के पंतनगर स्थित टाटा मोटर्स और अशोक लेलैंड की फैक्ट्रियों में पिछले कई दिनों से प्रोडक्शन ठप पड़ा है. ऑटो सेक्टर की इस मंदी का असर अब सरकार को मिलने वाले राजस्व पर भी पड़ रहा है.

मंदी की मार झेलता ऑटोमोबाइल सेक्टर, सरकारी राजस्व को हो रहा भारी नुकसान

औद्योगिक नगरी के नाम से मशहूर उधम सिंह नगर जिले में स्थापित तीन बड़ी कंपनियों में ऑटो सेक्टर की इस मंदी का बड़ा असर दिखाई दे रहा है. सूत्रों के अनुसार पंतनगर के टाटा मोटर्स प्लांट ने 12 दिनों से प्रोडक्शन बंद कर दिया है. शुरुआत में टाटा मोटर्स प्लांट द्वारा एक हजार वाहन बनाया जाता था, जिसके बाद यह घटकर सात-आठ सौ पहुंच गया और अब मंदी के दौर में यह चार सौ पहुंच गया है.

पिछले कुछ दिनों से प्लांट को अपग्रेड करने के नाम पर पूरी तरह से प्रोडक्शन बंद कर दिया गया है. यही हाल आशोक लेलैंड के प्लांट का भी है. पिछले कई दिन से अशोक लेलैंड के प्लांट में भी प्रोडक्शन बंद है. सूत्रों के अनुसार दोनों फैक्ट्रियों में कर्मचारियों की छटनी का कार्य भी शुरू हो चुका है.

इन कंपनियों के गिरते प्रोडक्शन से सरकार को मिलने वाले राजस्व में गिरावट देखने को मिला है. सेल टेक्स के आंकड़ो पर नजर दौड़ाई जाए तो उधम सिंह नगर जिले के सिडकुल क्षेत्र में स्थित ऑटो सेक्टर टाटा मोटर्स, अशोका लीलैंड और बजाज मोटर्स से मिलने वाले राजस्व में गिरावट आई है.

ये भी पढ़ें: ट्रंप ने माना, चीन व्यापार नीति से अमेरिकी अर्थव्यवस्था को हो सकती है दिक्कत

सिडकुल वैलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज त्यागी ने बताया कि ऑटो सेक्टर में चल रहे क्राइसिस का असर उधम सिंह नगर के ऑटो सेक्टर में भी पड़ा है. जिससे तमाम ऑटो सेक्टर कंपनियों द्वारा कुछ दिन प्लांट को शट डाउन किया गया था.

सहायक लेबर कमिश्नर विपिन कुमार ने बताया कि ऑटो सेक्टर में विभाग लगातार नजर बनाये हुए है. हालांकि विभाग के पास किसी भी तरह की ना ही कम्प्लेन आयी है और ना ही कोई सूचना है. अगर किसी भी कर्मचारी को बाहर का रास्ता दिखाया जाता है तो फैक्ट्री के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

रूद्रपुर संभागीय परिवहन में ऑटो सेक्टर के वाहनों के पंजीकरण
2017 2018 2019
एग्रीकल्चर ट्रैक्टर 736 691 418
मोटरसाइकिल 28,153 30,649 16,186
मोटरकार 5,223 5,224 3,103
ऑटो कंपनियों से सरकार को मिलने वाला राजस्व आंकड़ा (करोड़ रुपये में)
2017-18 2018-19 2019- 20
टाटा मोटर्स 315 409 72
अशोक लेलैंड 753 872 204
बजाज ऑटो 176 183 51
Intro:Body:



उधम सिंह नगर: एक लंबे समय से मंदी से जूझते ऑटो सेक्टर के अच्छे दिन दूर दूर तक नजर नहीं आ रहे हैं. आलम यह है कि उधम सिंह नगर के पंतनगर स्थित टाटा मोटर्स और अशोक लेलैंड की फैक्ट्रियों में पिछले कई दिनों से प्रोडक्शन ठप. ऑटो सेक्टर की इस मंदी का असर अब सरकार को मिलने वाले राजस्व पर भी पड़ रहा है

औद्योगिक नगरी के नाम से मशहूर उधम सिंह नगर जिले में स्थापित तीन बड़ी कंपनियों में ऑटो सेक्टर की इस मंदी का बड़ा असर दिखाई दे रहा है. सूत्रों के अनुसार पंतनगर के टाटा मोटर्स प्लांट ने 12 दिनों से प्रोडक्शन बंद कर दिया है. शुरुआत में टाटा मोटर्स प्लांट द्वारा एक हजार वाहन बनाया जाता था, जिसके बाद यह घटकर सात-आठ सौ पहुंच गया और अब मंदी के दौर में यह चार सौ पहुंच गया है.

पिछले कुछ दिनों से प्लांट को अपग्रेड करने के नाम पर पूरी तरह से प्रोडक्शन बंद कर दिया गया है. यही हाल आशोक लेलैंड के प्लांट का भी है. पिछले कई दिन से अशोक लेलैंड के प्लांट में भी प्रोडक्शन बंद है. सूत्रों के अनुसार दोनों फैक्ट्रियों में कर्मचारियों की छटनी का कार्य भी शुरू हो चुका है.

इन कंपनियों के गिरते प्रोडक्शन से सरकार को मिलने वाले राजस्व में गिरावट देखने को मिला है. सैल टेक्स के आकड़ो पर नजर दौड़ाई जाए तो उधम सिंह नगर जिले के सिडकुल क्षेत्र में स्थित ऑटो सेक्टर टाटा मोटर्स, अशोका लीलैंड और बजाज मोटर्स से मिलने वाले राजस्व में गिरावट आई है.

सिडकुल वैलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज त्यागी ने बताया कि ऑटो सेक्टर में चल रहे क्राइसिस का असर उधम सिंह नगर के ऑटो सेक्टर में भी पड़ा है. जिससे तमाम ऑटो सेक्टर कंपनियों द्वारा कुछ दिन प्लांट को शट डाउन किया गया था.

सहायक लेबर कमिश्नर विपिन कुमार ने बताया कि ऑटो सेक्टर में विभाग लगातार नजर बनाये हुए है. हालांकि विभाग के पास किसी भी तरह की ना ही कम्प्लेन आयी है और ना ही कोई सूचना है. अगर किसी भी कर्मचारी को बाहर का रास्ता दिखाया जाता है तो फेक्ट्री के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.




Conclusion:
Last Updated : Sep 27, 2019, 7:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.