उत्तरकाशी: जिला प्रधान संगठन सहित विभिन्न ब्लॉक के प्रधानों ने कॉमन सर्विस सेंटर के विरोध में अपनी ग्राम पंचायतों में एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया. प्रधानों का कहना है कि सीएससी के लिए ग्राम पंचायत से बजट खर्च किया जा रहा है. जिसका प्रधान लगातार विरोध कर रहे हैं.
मामले को लेकर प्रधान संगठन के प्रदेश महामंत्री प्रताप रावत और नौगांव ब्लॉक के प्रधान संगठन अध्यक्ष बलवंत सिंह रावत ने बताया कि गांव में सीएससी के लिए शासन की और से निर्देश दिए गए हैं, कि सेंटर के लिए 2500 की धनराशि का बजट ग्राम पंचायत स्तर से खर्च किया जाएगा. जिसका जिला प्रधान संगठन के प्रधानों ने विरोध करते हुए कहा कि जनवरी माह से अब तक कॉमन सर्विस सेंटर में किसी प्रकार का कार्य ग्रामीणों का नहीं हुआ है. इसलिए अगर ग्राम पंचायत स्तर से खर्च किया जाएगा, तो यह सरकारी बजट का दुरुपयोग होगा.
पढ़ें:ऑक्सीमीटर खरीद में नहीं हुआ घोटाला: गणेश जोशी
उन्होंने कहा कि अगर मांगों पूरी नहीं हुई, तो सोमवार को जिला पंचायत राज अधिकारी का घेराव किया जाएगा. साथ ही कोविड संबंधित कार्यों का बहिष्कार किया जाएगा.