खटीमा: थाना नानकमत्ता स्थित सडियां गांव से तीन दिन से घर से महिला के लापता होने का मामला सामने आया था. जिसके बाद आज महिला का शव गांव मेंं बह रही नहर से बरामद हुआ है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है.
नानकमत्ता थाना क्षेत्र के सड़ा सड़ियां गांव में बहने वाली नहर में आज एक शव तैरता देख गांव में हड़कंप मच गया. जिसके बाद मामले की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को नहर के बाहर निकाला. जिसके बाद शव की पहचान गांव से तीन दिन पहले लापता महिला भागीरथी देवी (60) के रूप में हुई है.
पढ़ें:जंगल में नशा कर रहे युवाओं की बाइकों को थाने ले आई पुलिस
वहीं, नानकमत्ता थानाध्यक्ष योगेश कुमार ने बताया कि तीन दिन पहले 21 मई को परिजनों ने महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट कराई थी. परिजनों ने बताया था कि भागीरथी देवी सुबह-सुबह घर से टहलने के लिए निकली थी. लेकिन वह वापस नहीं आई. जिसके बाद पुलिस ने गांव और आस-पास के क्षेत्रों में महिला कि तलाश की. लेकिन महिला का कोई सुराग नहीं मिल पाया. वहीं पुलिस ने आज गांव के पास बहने वाली एक नहर से महिला का शव बरामद किया है.