ETV Bharat / briefs

उत्तराखंड: एक आईएएस और 11 पीसीएस अधिकारियों के तबादले

डिप्टी कलेक्टर बागेश्वर का दायित्व देख रहे आईएएस नरेंद्र सिंह भंडारी का तबादला संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत के पद पर किया गया है.

उत्तराखंड में अधिकारियों के तबादले
author img

By

Published : Mar 2, 2019, 3:56 AM IST

देहरादून: शासन ने एक बार फिर एक आईएएस और 11 पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं. बीते सोमवार को शासन ने 43 पीसीएस अधिकारियों तबादला किए थे. लेकिन शुक्रवार को इन में 11 पीसीएस अधिकारियों के तबादले को निरस्त करते हुए उन्हें नई तैनाती दी गई है. हालांकि तबादलों पर सरकार क्यों निरस्त किए है, इस बारे में अभीतक कुछ स्पष्ट नहीं है.

पढ़ें-राज्य कर कर्मचारियों और व्यापारियों को बताई गई GST की बारीकियां, सरल शब्दों में समझाए नियम

डिप्टी कलेक्टर बागेश्वर का दायित्व देख रहे आईएएस नरेंद्र सिंह भंडारी का तबादला संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत के पद पर किया गया है. एक ही हफ्ते में ये दूसरा मौका है, जब शुक्रवार देर शाम 1 आईएएस के साथ 11 पीसीएस अधिकारियों की ट्रांसफर की लिस्ट उत्तराखंड शासन ने जारी की है.

ट्रांसफर लिस्ट

  1. पीसीएस अधिकारी उत्तम सिंह चौहान - विशेष भूमि अध्यापक अधिकारी उधम सिंह नगर से बदलकर अपर जिलाधिकारी उधम सिंह नगर का अतिरिक्त प्रभार दे दिया गया.
  2. पीसीस अधिकारी नरेश चंद्र दुर्गापाल - डिप्टी कलेक्टर अल्मोड़ा के पद पर किए गए ट्रांसफर को निरस्त कर विशेष भूमि अध्यापित अधिकारी उधम सिंह नगर कर दिया गया.
  3. पीसीएस अधिकारी किशन सिंह नेगी - डिप्टी कलेक्टर पिथौरागढ़ के पद पर ट्रांसफर निरस्त कर डिप्टी कलेक्टर चमोली कर दिया गया.
  4. पीसीएस अधिकारी योगेंद्र सिंह - डिप्टी कलेक्टर उत्तरकाशी के पद पर किया गया ट्रांसफर निरस्त कर डिप्टी कलेक्टर बागेश्वर दिया गया.
  5. पीसीएस अधिकारी सुश्री सीमा विश्वकर्मा - डिप्टी कलेक्टर चमोली के पद पर किया गया स्थानांतरण निरस्त कर डिप्टी कलेक्टर अल्मोड़ा किया गया.
  6. पीसीएस अधिकारी सौरव आसवाल - डिप्टी कलेक्टर चमोली के पद पर किया गया स्थानांतरण निरस्त कर डिप्टी कलेक्टर देहरादून कर दिया गया.
  7. पीसीएस अनिल चन्याल - डिप्टी कलेक्टर नैनीताल ट्रांसफर को निरस्त कर डिप्टी कलेक्टर चंपावत किया गया.
  8. पीसीएस पूरण सिंह राणा - डिप्टी कलेक्टर उत्तरकाशी से हटाकर डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार किया गया.
  9. पीसीएस रेखा कोहली - डिप्टी कलेक्टर चंपावत के पद पर किया गया ट्रांसफर निरस्त कर उपनिदेशक उत्तराखंड प्रशासन अकादमी नैनीताल किया गया.
  10. पीसीएस संतोष कुमार पांडे - डिप्टी कलेक्टर पोड़ी के पद पर किया गया ट्रांसफर निरस्त कर डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार कर किया गया.
  11. पीसीएस अवधेश कुमार सिंह - डिप्टी कलेक्टर चम्पावत के पद पर किया गया ट्रांसफर बदल कर डिप्टी कलेक्टर देहरादून किया गया.

undefined

देहरादून: शासन ने एक बार फिर एक आईएएस और 11 पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं. बीते सोमवार को शासन ने 43 पीसीएस अधिकारियों तबादला किए थे. लेकिन शुक्रवार को इन में 11 पीसीएस अधिकारियों के तबादले को निरस्त करते हुए उन्हें नई तैनाती दी गई है. हालांकि तबादलों पर सरकार क्यों निरस्त किए है, इस बारे में अभीतक कुछ स्पष्ट नहीं है.

पढ़ें-राज्य कर कर्मचारियों और व्यापारियों को बताई गई GST की बारीकियां, सरल शब्दों में समझाए नियम

डिप्टी कलेक्टर बागेश्वर का दायित्व देख रहे आईएएस नरेंद्र सिंह भंडारी का तबादला संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत के पद पर किया गया है. एक ही हफ्ते में ये दूसरा मौका है, जब शुक्रवार देर शाम 1 आईएएस के साथ 11 पीसीएस अधिकारियों की ट्रांसफर की लिस्ट उत्तराखंड शासन ने जारी की है.

ट्रांसफर लिस्ट

  1. पीसीएस अधिकारी उत्तम सिंह चौहान - विशेष भूमि अध्यापक अधिकारी उधम सिंह नगर से बदलकर अपर जिलाधिकारी उधम सिंह नगर का अतिरिक्त प्रभार दे दिया गया.
  2. पीसीस अधिकारी नरेश चंद्र दुर्गापाल - डिप्टी कलेक्टर अल्मोड़ा के पद पर किए गए ट्रांसफर को निरस्त कर विशेष भूमि अध्यापित अधिकारी उधम सिंह नगर कर दिया गया.
  3. पीसीएस अधिकारी किशन सिंह नेगी - डिप्टी कलेक्टर पिथौरागढ़ के पद पर ट्रांसफर निरस्त कर डिप्टी कलेक्टर चमोली कर दिया गया.
  4. पीसीएस अधिकारी योगेंद्र सिंह - डिप्टी कलेक्टर उत्तरकाशी के पद पर किया गया ट्रांसफर निरस्त कर डिप्टी कलेक्टर बागेश्वर दिया गया.
  5. पीसीएस अधिकारी सुश्री सीमा विश्वकर्मा - डिप्टी कलेक्टर चमोली के पद पर किया गया स्थानांतरण निरस्त कर डिप्टी कलेक्टर अल्मोड़ा किया गया.
  6. पीसीएस अधिकारी सौरव आसवाल - डिप्टी कलेक्टर चमोली के पद पर किया गया स्थानांतरण निरस्त कर डिप्टी कलेक्टर देहरादून कर दिया गया.
  7. पीसीएस अनिल चन्याल - डिप्टी कलेक्टर नैनीताल ट्रांसफर को निरस्त कर डिप्टी कलेक्टर चंपावत किया गया.
  8. पीसीएस पूरण सिंह राणा - डिप्टी कलेक्टर उत्तरकाशी से हटाकर डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार किया गया.
  9. पीसीएस रेखा कोहली - डिप्टी कलेक्टर चंपावत के पद पर किया गया ट्रांसफर निरस्त कर उपनिदेशक उत्तराखंड प्रशासन अकादमी नैनीताल किया गया.
  10. पीसीएस संतोष कुमार पांडे - डिप्टी कलेक्टर पोड़ी के पद पर किया गया ट्रांसफर निरस्त कर डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार कर किया गया.
  11. पीसीएस अवधेश कुमार सिंह - डिप्टी कलेक्टर चम्पावत के पद पर किया गया ट्रांसफर बदल कर डिप्टी कलेक्टर देहरादून किया गया.

undefined
Intro:Body:

देहरादून: शासन ने एक बार फिर एक आईएएस और 11 पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं. बीते सोमवार को शासन ने 43 पीसीएस अधिकारियों तबादला किए थे. लेकिन शुक्रवार को इन में 11 पीसीएस अधिकारियों के तबादले को निरस्त करते हुए उन्हें नई तैनाती दी गई है. हालांकि तबादलों पर सरकार क्यों निरस्त किए है, इस बारे में अभीतक कुछ स्पष्ट नहीं है. 



डिप्टी कलेक्टर बागेश्वर का दायित्व देख रहे आईएएस नरेंद्र सिंह भंडारी का तबादला संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत के पद पर किया गया है. एक ही हफ्ते में ये दूसरा मौका है, जब शुक्रवार देर शाम 1 आईएएस के साथ 11 पीसीएस अधिकारियों की ट्रांसफर की लिस्ट उत्तराखंड शासन ने जारी की है. 



ट्रांसफर लिस्ट 




             
  1. पीसीएस अधिकारी उत्तम सिंह चौहान - विशेष भूमि अध्यापक अधिकारी उधम सिंह नगर से बदलकर अपर जिलाधिकारी उधम सिंह नगर का अतिरिक्त प्रभार दे दिया गया.

  2.          
  3. पीसीस अधिकारी नरेश चंद्र दुर्गापाल - डिप्टी कलेक्टर अल्मोड़ा के पद पर किए गए ट्रांसफर को निरस्त कर विशेष भूमि अध्यापित अधिकारी उधम सिंह नगर कर दिया गया.

  4.          
  5. पीसीएस अधिकारी किशन सिंह नेगी - डिप्टी कलेक्टर पिथौरागढ़ के पद पर ट्रांसफर निरस्त कर डिप्टी कलेक्टर चमोली कर दिया गया.

  6.          
  7. पीसीएस अधिकारी योगेंद्र सिंह - डिप्टी कलेक्टर उत्तरकाशी के पद पर किया गया ट्रांसफर निरस्त कर डिप्टी कलेक्टर बागेश्वर दिया गया.

  8.          
  9. पीसीएस अधिकारी सुश्री सीमा विश्वकर्मा - डिप्टी कलेक्टर चमोली के पद पर किया गया स्थानांतरण निरस्त कर डिप्टी कलेक्टर अल्मोड़ा किया गया.

  10.          
  11. पीसीएस अधिकारी सौरव आसवाल - डिप्टी कलेक्टर चमोली के पद पर किया गया स्थानांतरण निरस्त कर डिप्टी कलेक्टर देहरादून कर दिया गया.

  12.          
  13.  पीसीएस अनिल चन्याल - डिप्टी कलेक्टर नैनीताल ट्रांसफर को निरस्त कर डिप्टी कलेक्टर चंपावत किया गया.

  14.          
  15. पीसीएस पूरण सिंह राणा - डिप्टी कलेक्टर उत्तरकाशी से हटाकर डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार किया गया.

  16.          
  17. पीसीएस रेखा कोहली - डिप्टी कलेक्टर चंपावत के पद पर किया गया ट्रांसफर निरस्त कर उपनिदेशक उत्तराखंड प्रशासन अकादमी नैनीताल किया गया.

  18.          
  19. पीसीएस संतोष कुमार पांडे - डिप्टी कलेक्टर पोड़ी के पद पर किया गया ट्रांसफर निरस्त कर डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार कर किया गया.

  20.          
  21. पीसीएस अवधेश कुमार सिंह - डिप्टी कलेक्टर चम्पावत के पद पर किया गया ट्रांसफर बदल कर डिप्टी कलेक्टर देहरादून किया गया.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.