कोटद्वार: यूपी और उत्तराखंड सीमा स्थित चेक पोस्ट पर कौड़िया चौकी का निर्माण हंस फाउंडेशन की मदद से पूरा किया गया. जिसके बाद एसएसपी पौड़ी ने चौकी का उद्घाटन किया. इस दौरान एसएससी ने दिल्ली फार्म चेक पोस्ट, फायर स्टेशन सहित चिल्लरखाल चेक पोस्ट का भी निरीक्षण किया. साथ ही अधिकारियों को चेकपोस्ट पर बिना आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट के किसी भी यात्री को प्रवेश ना देने के निर्देश दिये है.
बता दें कि कौड़िया चेक पोस्ट पर स्थित चौकी की हालत दयनीय बनी हुई थी, चेक पोस्ट के समीप धूल से भरी झोपड़ियां और सीज करी गाड़ियों का अंबार लगा हुआ था, लेकिन अब पौड़ी एसएसपी और हंस फाउंडेशन की मदद से चेक पोस्ट पर चौकी का जीर्णोद्धार किया गया है.
पढ़ें:उत्तराखंड के आंगनबाड़ी केंद्रों में मात्र 1 रुपए में मिलेगा सैनिटरी पैड
वहीं, एसएसपी पौड़ी ने बताया कौड़िया चेक पोस्ट पर चौकी का निर्माण किया गया था. जिसका आज उद्घाटन किया गया है. साथ ही इस जगह पर एक पर्यटन पुलिस बूथ भी बनाया गया है. इस बूथ से अन्य राज्यों से आने वाले पर्यटकों को लैंसडौन, केदारनाथ बद्रीनाथ चारधाम यात्रा कि पूरी जानकारी दी जाएगी.