ऋषिकेशः विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा का आगाज यमुनोत्री और गंगोत्री के कपाट खुलने के साथ हो गया है. चारधाम यात्रा के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु उत्तराखंड पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में तीर्थनगरी में स्पर्श गंगा की टीम ने श्रद्धालुओं को गुलाब का फूल भेंट कर स्वच्छता बनाए रखने की अपील की. वहीं, श्रद्धालुओं ने भी इस कार्य की सराहना करते हुए स्वच्छता बनाए रखने का वादा किया.
मंगलवार को स्पर्श गंगा की टीम ने श्रद्धालुओं को गुलाब का फूल भेंट किया. स्पर्श गंगा टीम के सदस्य सरोज डिमरी ने बताया कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं से स्वच्छ भारत अभियान और स्पर्श गंगा अभियान के तहत विशेष तरह की अपील की जा रही है. इसके तहत श्रद्धालुओं से खुले में कूड़ा-कचरा ना डालने, गंगा में नहाते समय साबुन प्रयोग और पॉलिथीन का इस्तेमाल ना करने की अपील की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस तरह के अपील करने से काफी हद तक लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक होंगे. साथ ही अन्य लोगों को भी जागरूक करेंगे.
ये भी पढे़ंः अच्छी खबरः देहरादून से मुंबई के लिए कल से भरीये उड़ान
वहीं, हैदराबाद से आये श्रद्धालुओं का कहना था कि स्वच्छता को लेकर सभी को जागरूक होना पड़ेगा. उन्होंने वादा करते हुए कहा कि वो बिल्कुल भी कूड़ा-कचरा नहीं फैलाएंगे और स्वच्छता का पूरा ध्यान रखेंगे. स्वच्छता के प्रति भी लोगों को भी जागरूक करेंगे.