ETV Bharat / briefs

विकासनगर के लोगों को जल्द कूड़े की समस्या से मिलेगी निजात, स्वच्छता समिति का गठन

author img

By

Published : May 26, 2021, 7:13 PM IST

साहिया बाजार में लगे कूड़े के ढेर के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिसके बाद ग्राम प्रधान नीलम सवई ने स्वच्छता समिति गठित कर जल्द समस्या से निजात दिलाने की बात कही है.

vikasnagar
vikasnagar

विकासनगर: ग्राम पंचायत नेवी के साहिया बाजार में जगह-जगह कूड़े का ढेर लगा हुआ है. जिस वजह से स्ठानीय लोग और आवाजाही करने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, समस्या को देखते हुए ग्राम प्रधान नीलम सवई ने समिति का गठन कर जल्द समस्या से निजात दिलाने की बात कही है.

बता दें कि साहिया बाजार के दुकानदार अपना कूड़ा अमलावा नदी में फेंक रहे हैं. जिससे बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है. वहीं, इसको लेकर कई बार प्रशासन स्थानीय दुकानदारों को नदी में कूड़ा ना फेंकने की हिदायत भी दे चुका है.

बावजूद इसके मामला जस का तस बना हुआ है. साहिया बाजार में लगभग 300 परिवार रहते हैं. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बैंक, डाकघर, स्कूल कॉलेज, मंडी समिति के साथ-साथ लगभग डेढ़ सौ के करीब छोटे बड़े दुकानदार हैं. क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों से अपनी रोजमर्रा की वस्तुओं की खरीदारी करने को साहिया बाजार आते हैं.

पढ़ें-देवभूमि की हसीन वादियों के मुरीद हुए संजय मिश्रा, कहा- प्रकृति की गोद में मिलता है सुकून

वहीं, स्वच्छता समिति के सदस्य सुभाष भाटी ने बताया कि बाजार से कूड़ा एकत्रित कर डंपिंग जोन में डाला जाएगा. साहिया बाजार की स्वच्छता को लेकर सभी लोग गंभीर बने हुए हैं. सभी के सहयोग से एक हफ्ते के अंदर साहिया बाजार को एक सुंदर और स्वच्छ बाजार बनाने का प्रयास किया जाएगा.

विकासनगर: ग्राम पंचायत नेवी के साहिया बाजार में जगह-जगह कूड़े का ढेर लगा हुआ है. जिस वजह से स्ठानीय लोग और आवाजाही करने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, समस्या को देखते हुए ग्राम प्रधान नीलम सवई ने समिति का गठन कर जल्द समस्या से निजात दिलाने की बात कही है.

बता दें कि साहिया बाजार के दुकानदार अपना कूड़ा अमलावा नदी में फेंक रहे हैं. जिससे बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है. वहीं, इसको लेकर कई बार प्रशासन स्थानीय दुकानदारों को नदी में कूड़ा ना फेंकने की हिदायत भी दे चुका है.

बावजूद इसके मामला जस का तस बना हुआ है. साहिया बाजार में लगभग 300 परिवार रहते हैं. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बैंक, डाकघर, स्कूल कॉलेज, मंडी समिति के साथ-साथ लगभग डेढ़ सौ के करीब छोटे बड़े दुकानदार हैं. क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों से अपनी रोजमर्रा की वस्तुओं की खरीदारी करने को साहिया बाजार आते हैं.

पढ़ें-देवभूमि की हसीन वादियों के मुरीद हुए संजय मिश्रा, कहा- प्रकृति की गोद में मिलता है सुकून

वहीं, स्वच्छता समिति के सदस्य सुभाष भाटी ने बताया कि बाजार से कूड़ा एकत्रित कर डंपिंग जोन में डाला जाएगा. साहिया बाजार की स्वच्छता को लेकर सभी लोग गंभीर बने हुए हैं. सभी के सहयोग से एक हफ्ते के अंदर साहिया बाजार को एक सुंदर और स्वच्छ बाजार बनाने का प्रयास किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.