थराली: ग्रामीण इलाकों में कोरोना तेजी से बढ़ता जा रहा है. जिस कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, पहाड़ परिवर्तन समिति गांव में जाकर ग्रामीणों को सेनीटाइजर और कोरोना से बचाव की आवश्यक सामग्रियों का वितरण करने में जुटी हुई हैं.
पहाड़ परिवर्तन समिति के सदस्य पिंडर घाटी के थराली, देवाल और नारायणबगड़ विकासखंडों में ग्रामीणों को इससे बचाव के लिए मास्क, सैनिटाइजर, ऑक्सीमीटर, मशीनों के साथ ही आवश्यक खाद्यान्न सामाग्रियों का वितरण कर रही है. समिति ने तीनों विकासखंडों के तीन दर्जन से अधिक गांवों का भ्रमण कर ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण से बचने की सामग्रियों का वितरण कर दिया हैं.
पढ़ें:राहत: गुरुवार को 8006 लोग हुए स्वस्थ, मिले 3658 नए संक्रमित, 80 मरीजों की मौत
वहीं, समिति के एक्टिविस्ट राम सिंह रावत, दीपक कंडारी,अंकित कुकरेती ने बताया कि हम लोग गांवों में जाकर कोरोना संक्रमण से बचाव की सामग्रियों के साथ ही इससे बचाव के उपायों के प्रति ग्रामीणों को जागरूक कर रहे है. साथ ही लोगों से कोरोना नियमों का पालन करने की अपील भी कर रहे है.