देहरादून: कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर की रोकथाम के लिए राज्य सरकार लगातार प्रयासरत है. वहीं, जिलाधिकारी ने आज जनपद की सभी दस विधानसभा सीटों में संक्रमण की दूसरी लहर के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर नोडल अधिकारियों को नियुक्त किया है. उन्होंने कहा कि सभी नोडल अधिकारी अपनी-अपनी विधानसभा सीटों के विधायकों के साथ स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत और कोविड-19 रोकथाम संबंधी कार्यों के लिए समन्वय स्थापित करेंगे.
पढ़ें- भारी बारिश: मंदाकिनी नदी ने धारण किया विकराल रूप, नदी में समाया वाहन
कौन सी विधानसभा सीट से कौन है नोडल अधिकारी जानिए?
- विधानसभा सीट चकराता से उपजिलाधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया.
- विधानसभा सीट विकासनगर से उपजिलाधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया.
- विधानसभा सीट सहसपुर से खंड विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया.
- विधानसभा सीट मसूरी से अपर जिलाधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया.
- विधानसभा सीट रायपुर से खंड विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया.
- विधानसभा सीट राजपुर से उप जिलाधिकारी सदर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया.
- विधानसभा सीट कैंट से प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया.
- विधानसभा सीट धर्मपुर से सिटी मजिस्ट्रेट को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया.
- विधानसभा सीट डोईवाला से उपजिलाधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया.
- विधानसभा सीट ऋषिकेश से उप जिलाधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया.
वहीं, जिला अधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए आज सभी दस विधानसभा सीटों में दस नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं. जो विधानसभा के विधायकों के साथ मिलकर विधानसभा में स्वास्थ्य सेवाएं और कोविड-19 की रोकथाम के लिए काम करेंगे.