रुद्रपुर: उत्तराखंड में 11 अप्रैल को 17वीं लोकसभा के लिए मतदान होने हैं. पांच संसदीय सीटों वाले प्रदेश में सभी की नजर नैनीताल-उधम सिंह नगर संसदीय सीट पर टिकी हुई है. ऐसे में ज्योतिष भी मान रहे हैं कि नैनीताल-उधम सिंह नगर सीट पर हरीश रावत और अजय भट्ट के बीच कांटे की टक्कर होने वाली है. हालांकि, ज्योतिष अजय भट्ट का पलड़ा भारी बता रहे हैं. आइये आपको बताते हैं.
पढ़ें- बॉलीवुड गायक जुबिन ने बयां किया दर्द, कहा- नेताओं ने उत्तराखंड पर नहीं दिया ध्यान
पंडित डॉ. नवीन चंद्र जोशी की गणित के मुताबिक, हरीश रावत के सामने अजय भट्ट का पलड़ा भारी है. हालांकि, उनका ये भी कहना है कि चुनाव में जो जितनी मेहनत करेगा उसे उसका फल मिलेगा. ज्योतिष के अनुसार ग्रहों की स्थिति 6 अप्रैल यानी नए साल पर बदलने वाली है.
पंडित डॉ. नवीन चंद्र जोशी ने बताया कि सूर्य ग्रह मीन राशि में प्रवेश कर रहा है. मंगल वृष राशि में जबकि बृहस्पति और शनि धनु राशि में हैं. ऐसे में नैनीताल-उधम सिंह नगर सीट पर मुकाबला रोचक होने वाला है. बृहस्पति ग्रह अपनी राशि में होने के कारण सत्तारूढ़ पार्टी के प्रत्याशी को फायदा पहुंचने का योग है. ज्योतिष गणित के मुताबिक केंद्र में एक बार फिर से बीजेपी की सरकार बनने के योग बन रहे हैं.