काशीपुर: एसीजेएम हल्द्वानी ने आज काशीपुर के युवक की उप कारागार में हुई मौत की न्यायिक जांच शुरू कर दी है. सोमवार को महिला ने एसीजेएम कोर्ट पहुंच कर अपने बयान दर्ज कराए है. पांच मार्च को कुंडेश्वरी चौकी पुलिस ने गांव के एक युवक को छेड़छाड़ के मामले में जेल भेजा था. अगले दिन छह मार्च को हल्द्वानी उप कारागार में उसकी मौत हो जाने की सूचना मिली. परिजनों ने आशंका जताई है कि उसकी मौत डंडे की पिटाई से हुई है. वहीं, मृतक की पत्नी अपने बच्चों सहित सड़क पर प्रदर्शन कर न्याय की गुहार लगा रही है.
मामले में उप कारागार हल्द्वानी के हेड देवेंद्र प्रसाद यादव, कृति नैनवाल, देवेंद्र रावत और बंदी रक्षक हरीश रावत को आरोपी बनाया गया था. बीते दिनों सीजेएम कोर्ट ने इंस्पेक्टर कोतवाली हल्द्वानी को सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच करने के आदेश भी दिये हैं. कोर्ट के आदेश पर मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है.
पढ़ें:श्रम विभाग का नया फैसला, ESI लाभार्थी की मृत्यु होने पर परिजनों को मिलेगी पेंशन
बंदी की मौत आखिर कैसे हुई इस सवाल का जवाब पुलिस तलाश कर रही है. दूसरी ओर एसीजेएम हल्द्वानी ने मामले की न्यायिक जांच शुरू कर दी है. सोमवार को महिला ने अपने अधिवक्ता संजीव कुमार आकाश के साथ हल्द्वानी पहुंच कर एसीजेएम कोर्ट में अपने बयान दर्ज करवाए हैं.