मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में दो दिन बाद आज फिर से दोपहार में बारिश का सिलासिला जारी रहा. आंधे घंटे हुई इस बारिश ने स्थानीय लोगों और व्यापारियों की फिर से मुश्किलें बढ़ा दी. पर्यटन नगरी में दो दिनों तक बारिश नहीं हुई. जिसके बाद स्थनीय लोगों थोड़ी राहत की सांस ली थी.
लेकिन आज फिर हुई बारिश के कारण लोग घरों में कैद होने को मजबूर हुए. हालांकि आधे घंटे तक हुई बारिश के बाद मौसम खुल गया है. लेकिन आसमान में बादलों ने डेरा जमा रखा है.
मौसम विभाग ने पूर्व में ही 23 मई को उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई थी. मौसम विभाग के द्वारा 23 मई को बारिश की चेतावनी के बाद आपदा प्रबंधन ने भी रेड अलर्ट जारी कर दिया था. हाल में दो दिनों तक हुई बारिश से उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में भारी तबाही की थी और कई नदी नाले उफान पर थे.