लक्सर: शहर में ओवरलोडिंग वाहनों की लगातार शिकायत मिलने पर उपजिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह नेगी ने दस ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली को सीज किया है. जिसके बाद से खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.
बता दें कि लक्सर उपजिलाधिकारी ने शुक्रवार की देर रात को ओवरलोडिंग वाहनों की आवाजाही को संज्ञान में लेकर छापेमारी की. जिसमें लक्सर कोतवाली क्षेत्र में पांच डबल टायरा ट्रैक्टर ट्रॉली और पांच सिंगल टायर ट्रैक्टर ट्रॉली को सीज किया गया है. जिसके बाद से खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.
ये भी पढ़ेंः कपकोट में 40 पेटी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
वहीं, लक्सर उपजिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह नेगी ने बताया कि काफी दिनों से लक्सर क्षेत्र में ओवरलोड वाहनों की आवाजाही बढ़ गई थी. जिस पर स्थानीय निवासियों से लगातार शिकायतें मिल रही थी. वहीं, ओवरलोड वाहनों से कई बार लक्सर क्षेत्र में दुर्घटनाएं भी हो चुकी है. भविष्य में कोई दुर्घटना ना हो इसी को देखते हुए ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया गया है. जिस पर कई ओवरलोड वाहनों को सीज किया गया है. यह कार्रवाई लगातार जारी रहेंगी. ताकि भविष्य में ओवरलोड वाहनों के कारण कोई दुर्घटना ना हो.