ETV Bharat / briefs

'आओ दीया जलाएं' को लकेर लोगों में उत्साह, खूब हुई दीयों की बिक्री - देहरादून कोरोना वायरस

देहरादून में लोगों ने दुकानों से दिये खरीदे. इस दौरान लोगों में पीएम मोदी के अभियान से जुड़ने का खासा उत्साह दिखा. वहीं, कुम्हार दीये की बिक्री से काफी खुश हैं.

rudraprayag corona virus
पीएम मोदी के अभियान से जुड़ने का लोगों में दिखा उत्साह
author img

By

Published : Apr 5, 2020, 5:58 PM IST

देहरादून: कोरोना महामारी का प्रकोप देश के सभी राज्यों में फैल चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों से आह्वान किया है कि लोग कोरोना के अंधकार को मिटाने के लिए 5 अप्रैल रात 9 बजे 9 मिनट के लिए घर की लाइटें बंद कर दीये जलाएं. वहीं, राजधानी देहरादून में लोगों ने पीएम के इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली हैं.

दरअसल, पीएम ने आज यानी रविवार की रात 9 बजे से 9 मिनट के लिए सभी देशवासियों से घरों की लाइटें बंद कर दरवाजे पर खड़े होकर दीये, मोमबत्ती, मोबाइल फोन की फ्लैश लाइट जलाने की अपील की है. ऐसे में सभी प्रदेश के लोगों में इसको लेकर खासा उत्साह देखा जा सकता है.

पीएम मोदी के अभियान से जुड़ने का लोगों में दिखा उत्साह

वहीं, देहरादून के कुम्हार मंडी में भी मिट्टी के दीये की दुकानों पर लोग दीये की खरीददारी कर रहे हैं. यहां भी लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा है. वहीं, कुम्हारों के चेहरे भी खुशी से खिल उठे हैं. पीएम मोदी के आह्वान के बाद से कुम्हारों ने भारी मात्रा में दिए बनाने शुरू कर दिया था.

ये भी पढ़ें: कोटद्वार में धारा 144 का उल्लंघन, पुलिस ने भीड़ पर भांजी लाठियां

वहीं, अब देश सहित प्रदेश के लोग रात 9 बजे का इंतजार कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि रात के 9 बजते ही वो घरों की लाइटें बंद कर देंगे और दीये जलाएंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुहिम को सफल बनाएंगे.

देहरादून: कोरोना महामारी का प्रकोप देश के सभी राज्यों में फैल चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों से आह्वान किया है कि लोग कोरोना के अंधकार को मिटाने के लिए 5 अप्रैल रात 9 बजे 9 मिनट के लिए घर की लाइटें बंद कर दीये जलाएं. वहीं, राजधानी देहरादून में लोगों ने पीएम के इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली हैं.

दरअसल, पीएम ने आज यानी रविवार की रात 9 बजे से 9 मिनट के लिए सभी देशवासियों से घरों की लाइटें बंद कर दरवाजे पर खड़े होकर दीये, मोमबत्ती, मोबाइल फोन की फ्लैश लाइट जलाने की अपील की है. ऐसे में सभी प्रदेश के लोगों में इसको लेकर खासा उत्साह देखा जा सकता है.

पीएम मोदी के अभियान से जुड़ने का लोगों में दिखा उत्साह

वहीं, देहरादून के कुम्हार मंडी में भी मिट्टी के दीये की दुकानों पर लोग दीये की खरीददारी कर रहे हैं. यहां भी लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा है. वहीं, कुम्हारों के चेहरे भी खुशी से खिल उठे हैं. पीएम मोदी के आह्वान के बाद से कुम्हारों ने भारी मात्रा में दिए बनाने शुरू कर दिया था.

ये भी पढ़ें: कोटद्वार में धारा 144 का उल्लंघन, पुलिस ने भीड़ पर भांजी लाठियां

वहीं, अब देश सहित प्रदेश के लोग रात 9 बजे का इंतजार कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि रात के 9 बजते ही वो घरों की लाइटें बंद कर देंगे और दीये जलाएंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुहिम को सफल बनाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.