देहरादून: जिले में स्कूल और कॉलेज के छात्र नशे की गिरफ्त में लगातार आते जा रहे हैं. नशे को खत्म करने के लिए जिले के एसएसपी भी इस प्रयास में जुट गए हैं. युवा पीढ़ी को नशे के खिलाफ जागरूक करने के लिए पुलिस नगर के सभी स्कूलों में जाकर जागरूकता अभियान चलाएगी. इस अभियान का नोडल अधिकारी सीओ डालनवाला जया बलूनी को बनाया गया है.
वहीं, सीओ डालनवाला जया बलूनी का कहना है कि एसएसपी द्वारा एडवाइजरी जारी की गई है. जिसके तहत जनपद के सभी स्कूलों में नशे के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे. इसके साथ ही हम ऐसी एडवाइजरी बना रहे हैं, जिससे कई विशेषज्ञों से बात भी की जा रही है.
उन्होंने आगे कहा कि इस अभियान के तहत जनता के सुझाव भी आमंत्रित किए हैं. इसके अलावा स्कूल और कॉलेज में नशे का चलन जिस तेजी के साथ बढ़ रहा है, उसी तेजी के साथ हमें खत्म भी करना है.