कोटद्वार: शहर के एनएच 534 कोटद्वार दुगड्डा के बीच सड़क पर बोल्डर पड़े होने के कारण लोगों को आवाजाही करने में काफी परेशनियों का सामना करना पड़ रहा है. सड़क पर बड़े-बड़े बोल्डर कभी भी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं. इस वजह से स्थानीय लोगों में डर का माहौल बना हुआ है.
बता दें दो दिन पूर्व पहाड़ी क्षेत्र में जमकर बारिश हो रही थी. इस कारण पहाड़ियों से काफी पत्थर टूटकर सड़क पर आ गिरे हैं, जिस कारण वाहन और स्थानीय लोगों को आवजाही करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों ने मामले की सुध अभी तक नहीं ली है. वहीं, कोटद्वार से पहाड़ी क्षेत्रों के लिए जाने के लिए यह मार्ग काफी महत्वपूर्ण हैं. लेकिन इस समय कोटद्वार से दुगड्डा के बीच मार्ग की हालत बहुत ही दयनीय बनी हुई है.
पढ़ें:18 घंटे बाद हल्के वाहनों के लिए खोला गया पिथौरागढ़-घाट एनएच
वहीं, राजमार्ग अपर अभियंता अरविंद जोशी ने बताया कि सरकारी जेसीबी मशीन खराब हुई है. जून 15 तारीख तक बरसात के लिए मशीनों का टेंडर होगा. उसके बाद ही मार्ग से बोल्डरों को हटाया जाएगा.