देहरादून: लोकसभा चुनाव नजदीक है तो ऐसे में नेता ने एक-दूसरे पर कटाक्ष करते हुए नजर आ रहे है. 16 मार्च को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी एक दिवसीय दौरे पर देहरादून आ रहे हैं. इस दौरान वो जहां पार्टी के पदाधिकारियों से बात करेंगे तो वहीं परेड ग्राउंड में एक जनसभा को संबोधित भी करेंगे. राहुल गांधी के देहरादून दौरे पर बीजेपी सरकार में कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने तंज सकते हुए कहा है कि प्रदेश में कांग्रेस की स्थिति बहुत खराब है. लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस को कोई प्रत्याशी नहीं मिल रहा है.
एक कार्यक्रम में राहुल गांधी के दौरे को लेकर पूछे गए सवाल पर मदन कौशिक ने कहा कि कांग्रेस की स्थिति बहुत खराब है. अब ऐसे में कांग्रेस अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष को बुलाए या फिर किसी और को कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है.
कौशिक ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि आज उनके नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष चिल्ला रहे हैं नहीं तो इससे पहले कांग्रेसी प्रियंका-प्रियंका चिल्ला रहे थे. कांग्रेस की स्थिति ऐसी हो गई है कि उन्हें लोकसभा में चुनाव लड़ने के लिए कोई प्रत्याशी नहीं मिल रहा है. आज कांग्रेस में सिर फुटव्वल की स्तिथि बनी हुई है. कांग्रेस के अंदर न ही कोई सोच है और नहीं कोई विचारधारा है.
कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल का तंज
कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने भी राहुल गांधी के दौरे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 2014 में भी वो उत्तराखंड आए थे, तब 5 जिलों को रिजल्ट क्या था. कांग्रेसी खुद मानते हैं कि राहुल गांधी का नेतृत्व इफेक्टिव नहीं है. यही कारण है कि वो प्रियंका गांधी को भी राजनीति में ले आएं. कांग्रेस को प्रियंका की शक्ति का अहसास है. इसीलिए प्रियंका को भी आधा उत्तरप्रदेश दिया है. साथ ही चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस तो एक तरफ कहती है कि प्रियंका उनकी ट्रम्प कार्ड है और कांग्रेस ने अपने ट्रम्प कार्ड को बस पूर्वी उत्तरप्रदेश के प्रभारी बनाया है. कांग्रेस खुद महसूस कर रही है कि उनकी स्तिथि खत्म हो गयी है.