हरिद्वार: शहर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चंद्राचार्य चौक पर मोदी जी हमारी वैक्सीन विदेश क्यों भेजी अभियान के तहत सांकेतिक प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने देश में हो रही वैक्सीन की कमी पर पीएम मोदी की नीतियों को दोषी ठहराते हुए कड़ी निंदा की. इस दौरान प्रदेश उपा अध्यक्ष ओपी मिश्रा ने कहा कि आज पूरे देश में वैक्सीन की कमी हो रही है. जनता लाइनों में खड़ी होकर अपनी बारी का इंतजार कर रही है. ऐसे जटिल समय में मोदी जी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी इमेज चमकाने के लिए देश की छह करोड़ वैक्सीन विदेश भेज दी है.
पूर्व जिला अध्यक्ष हेमा भण्डारी ने बताया कि मोदी सरकार बड़े-बड़े दावे कर रही है, लेकिन मोदी सरकार के दावे हवा हवाई हैं. सेंटरों पर 2 मिनट में सारे स्लॉट फुल हो रहे हैं. जिससे जनता को निराश होकर लौटना पड़ा रहा है. जब कोरोना की दूसरी लहर को लेकर WHO समेत वैज्ञानिकों ने चेताया था, तब मोदी सरकार बिहार और बंगाल चुनाव में व्यस्त थी. कोरोना महामारी से पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है. ऐसे में मोदी जी टूल किट प्रकरण के बहाने अपनी छवि सुधारने में लगे हैं.
पढ़ें: अच्छी खबर: CM ने दी लक्सर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को सिविल अस्पताल बनाने की मंजूरी
वहीं, जिला सचिव अनिल सती ने कहा कि आज कोरोना शहरों को छोड़कर ग्रामीण इलाकों में पहुंच गया है. शहरी क्षेत्रों में टीकाकरण के लिए केंद्रों में लंबी-लंबी लाइन लगी हैं. लोगों को स्लॉट नहीं मिल रहे हैं. केंद्र सरकार आंकड़ों के मकड़जाल से देश की जनता को भ्रमित कर रही है. बीजेपी के प्रवक्ता झूठे तथ्यों का सहारा लेकर अपनी सरकार की छवि को चमकाने में लगे हैं. जब पूरा विश्व कोरोना की दूसरी लहर की तैयारी कर रहा था, तब मोदी जी अंतरराष्ट्रीय जगत में कोरोना लड़ाई जीतने का दावे कर रहे थे.